The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Shah Rukh Khan speaks on Gadar 2, Jawan Trailer, Salman Khan new look, Amitabh Bachchan in AskSRK

'गदर 2' देखी? सलमान का गंजा लुक कैसा लगा? शाहरुख ने ऐसे सवालों पर #AskSRK में क्या जवाब दिए

शाहरुख ने 'जवान' के उस गाने का टीज़र शेयर किया जिसके लिए फिल्म के सारे एक्टर्स एक साथ आए हैं.

Advertisement
shah rukh khan ask srk jawan trailer gadar 2
शाहरुख ने हिंट दिया कि जल्द ही 'जवान' की एडवांस बुकिंग खुलने वाली है.
pic
यमन
26 अगस्त 2023 (Updated: 26 अगस्त 2023, 05:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Shah Rukh Khan ने 26 अगस्त की दोपहर #AskSRK शुरू किया. यहां उन्होंने 'जवान' के ट्रेलर, सलमान खान के नए लुक, अमिताभ बच्चन और 'गदर 2' पर बात की. तमाम मेजर सवाल-जवाब आप नीचे पढ़ सकते हैं:   

‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा रखा है. 400 करोड़ से ऊपर की कमाई कर चुकी है. एक यूज़र ने पूछा कि क्या आपने ‘गदर 2’ देखी. इस पर शाहरुख का जवाब था,

हां, मुझे बहुत पसंद आई.

दिन भर से खबर चल रही थी कि शाहरुख और अमिताभ बच्चन ने हाल ही में किसी प्रोजेक्ट के लिए शूट किया है. एक फोटो चल रही है जहां शाहरुख और अमिताभ दौड़ते हुए नज़र आ रहे हैं. हो सकता है कि किसी ऐड के लिए ये शूट हो. बाकी उसे लेकर ज़्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आए. सोहेल नाम के यूज़र ने इसी शूट से अमिताभ और शाहरुख वाली फोटो शेयर की और शाहरुख से कमेंट करने को कहा. शाहरुख ने लिखा,

अमिताभ बच्चन के साथ इतने साल बाद काम कर के बहुत मज़ा आया. शूट से उनका आशीर्वाद लेकर लौटा हूं. और बता दूं कि उस दौड़ में उन्होंने मुझे हरा दिया था.

एक यूज़र ने लिखा कि ‘जवान' का ट्रेलर खराब हुआ तो फिल्म देखें या नहीं. शाहरुख का कहना था,

भाई लाइफ में पॉज़िटिविटी रख ना. सोशल मीडिया वाला टाइप लग रहा है. नेगेटिविटी नेगेटिविटी. पॉज़िटिव सोचो तो खुश रहोगे.

किसी यूज़र का कहना था कि इंडिया में भी 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू कर दो. शाहरुख ने लिखा,

कर देंगे, सब कर देंगे. हम इंतज़ार कर रहे हैं कि आप सभी को अपने महीने की सैलरी मिल जाए. 'जवान' के लिए पूरे परिवार को जाना है ना?

चिराग नाम के यूज़र ने पूछा कि 'जवान' का दूसरे प्रीव्यू कब आएगा. शाहरुख ने बताया,

आप लोगों को प्रीव्यू रीलोडेड चाहिए या नया गाना. सब तय कर के मुझे बता दीजिए. मैं फिर एटली से बात करूंगा.

भैरव नाम के शख्स ने पूछा कि 'जवान' में आपका किरदार जिस जर्नी से गुज़रता है, उसे एक शब्द में टीज़ कर सकते हैं. शाहरुख ने लिखा,

कोई टीज़ नहीं. एक शब्द जो इस पूरी फिल्म को ड्राइव करता है वो है 'औरतें'. ये औरतों के बारे में एक फिल्म है जिसे पुरुषों के लिए बनाया गया है. उम्मीद है कि सभी को मास और क्लास पसंद आए.

ऋतिक नाम के एक यूज़र ने कहा कि सभी 'जवान' के ट्रेलर के बारे में पूछ रहे हैं. ऐसे में आप 'डंकी' का ट्रेलर उतार दो. शाहरुख ने जवाब दिया,

भाई तुम तो मुझसे भी ज़्यादा अतरंगी निकले. अभी 'जवान' ही ठीक है.

हाल ही में सलमान की एक फोटो वायरल हुई थी जहां वो गंजे लुक में नज़र आ रहे थे. एक यूज़र ने उसी का हवाला देते हुए पूछा कि क्या सलमान 'जवान' का प्रमोशन कर रहे हैं. शाहरुख ने लिखा,

सलमान भाई को मुझे प्यार दिखाने के लिए कोई लुक नहीं करना पड़ता. वो दिल से ही मुझे हमेशा प्यार करते हैं. बस कह दिया, सो कह दिया.

'जवान' का ट्रेलर कब आएगा. इस पर अनेकों सवाल थे. शाहरुख ने एक का जवाब देते हुए लिखा,

ट्रेलर नहीं आएगा तो पिक्चर नहीं देखोगे क्या? ट्रेलर, ट्रेलर हाहा. आ जाएगा भाई सांस तो लेले.

शाहरुख ने बीते कुछ #AskSRK में 'जवान' से जुड़ा मटेरियल रिलीज़ किया है. फिर चाहे वो प्रीव्यू हो या कोई पोस्टर. इस बार के #AskSRK के बाद शाहरुख ने नए गाने का टीज़र शेयर किया. ये गाना है 'नॉट रमैया वस्तावैया'. बताया जा रहा है कि इस गाने को फिल्म के प्रमोशन सॉन्ग की तरह इस्तेमाल किया जाएगा. इस गाने के लिए फिल्म की पूरी कास्ट साथ आई है.          

                    
 

वीडियो: #AskSRK सेशन में शाहरुख ने जवान, डंकी और सुहाना की आने वाली फिल्म पर बात की.

Advertisement