The Lallantop
Advertisement

'जवान' में शाहरुख का गर्ल गैंग: कौन हैं ये 5 लड़कियां, जो शाहरुख के कहने पर मेट्रो में गोलियां बरसा रही हैं

5 अलग-अलग बैकग्राउंड से आईं इन एक्ट्रेसेस के बारे में जान लीजिए. इनमें से दो आमिर खान के साथ काम कर चुकी हैं.

Advertisement
shah rukh khan jawan sanya malhotra priyamani leher khan sanjeeta
शाहरुख के कैरेक्टर का इन सभी से एक कनेक्शन निकलने वाला है.
pic
यमन
5 सितंबर 2023 (Updated: 5 सितंबर 2023, 02:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Jawan रिलीज़ को तैयार है. धड़ाधड़ एडवांस बुकिंग चल रही है. रोज़ शाहरुख लाल, पीला, हरा पोस्टर रिलीज़ कर रहे हैं. फिल्म में क्या होने वाला है, शाहरुख के कितने लुक्स होंगे, उनके पीछे की कहानी क्या है, फिल्म में कौन सा एक्टर क्या रोल करने वाला है, उनका शाहरुख वाले कैरेक्टर से क्या कनेक्शन है, क्या रिधि डोगरा वाकई शाहरुख की मां बनी हैं, इन सब पर स्टोरीज़ हो रही हैं. नयनतारा और दीपिका दोनों शाहरुख के अपोज़िट नज़र आएंगी. लेकिन फिल्म में सिर्फ इतने ही फीमेल किरदार नहीं हैं. हमने प्रीव्यू और ट्रेलर में एक गर्ल गैंग को देखा, जो शाहरुख को चीफ बुलाती है. उनके कहने पर मेट्रो में गोलीबारी कर डालती है. ये परवाह किए बिना कि छत का क्या होगा. 

खैर शाहरुख ने #AskSRK से लेकर हर इवेंट में ये कहा है कि ‘जवान’ महिलाओं के सशक्तिकरण को दर्शाती है. ऐसा फिल्म में उनकी गर्ल गैंग के ज़रिए दिखाया जाएगा. जिन किरदारों पर कहानी का इतना भार है, उन्हें निभाया किन-किन लोगों ने है. कौन हैं शाहरुख की गर्ल गैंग की मेम्बर्स, अब वही बताएंगे. 

#1. सान्या मल्होत्रा – सान्या ने 2016 में आई ‘दंगल’ से डेब्यू किया. उसके बाद ‘लूडो’, ‘बधाई हो’ और ‘पगलैट’ जैसी फिल्मों से खुद को एक्सप्लोर किया. ‘जवान’ के प्रीव्यू में सान्या की झलक दिखाई गई. वो कोई इंजेक्शन तैयार कर रही है. फिर फिल्म का ट्रेलर आया. वहां उन्हें एक हॉस्पिटल में दिखाया गया. संभव है कि उनका कनेक्शन मेडिकल सेक्टर से हो. उनके साथ कुछ गलत हुआ हो और उसी अन्याय से लड़ने के लिए वो चीफ से आकर जुड़ी हों. 

sanya malhotra
ट्रेलर से एक स्टिल में सान्या मल्होत्रा. 

#2. प्रियमणि – शाहरुख और प्रियमणि ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ के गाने ‘वन टू थ्री फोर’ में पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर की. बताया जाता है कि उस डांस के लिए पहले नयनतारा को अप्रोच किया गया था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. अब शाहरुख, नयनतारा और प्रियमणि तीनों एक ही फिल्म में साथ आ रहे हैं. ‘जवान’ के ट्रेलर में दिखता है कि प्रियमणि के कैरेक्टर के साथ कुछ बुरा हुआ है. उसी वजह से वो शाहरुख से मिलती हैं. बाकी हिंदी सिनेमा से पहले वो साउथ में भी मज़बूत काम कर चुकी हैं. बाकी 'परुथिवीरन' देखकर आप खुद समझ जाएंगे. हालिया कामों में 'द फैमिली मैन' उनके सबसे पॉपुलर प्रोजेक्ट्स में से एक है.    

priyamani jawan
मेट्रो वाले सीन में प्रियमणि. 

#3. संजीता भट्टाचार्य – संजीता गाने लिखती हैं और उन्हें परफॉर्म भी करती हैं. देशभर में घूमकर अपने शोज़ करती हैं. ऐसे ही एक शो के दौरान उन्हें ‘जवान’ की कास्टिंग के लिए कॉल आया था. हालांकि ये उनका पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट नहीं. इससे पहले वो ‘फील्स लाइक इश्क’ और ‘द ब्रोकन न्यूज़’ नाम की सीरीज़ में भी काम कर चुकी हैं. 

sanjeeta bhattacharya
संजीता भट्टाचार्य और सान्या मल्होत्रा. 

#4. गिरिजा ओक गोडबोले – गिरिजा ने मराठी सिनेमा और टेलिविजन में भरपूर काम किया है. थिएटर में एक्टिवली काम करती रहती हैं. ‘तारे ज़मीन पर’ में वो आमिर की साथी टीचर बनीं. उसके बाद ‘शोर इन द सिटी’ में भी नज़र आईं. नेटफ्लिक्स पर आई ‘कला’ में वो आखिरी बार नज़र आई थीं. अब ‘जवान’ आ रही है. उसके बाद उनकी अगली फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ है. 

girija oak
गिरिजा शाहरुख की कोर टीम का हिस्सा हैं. 

#5. लहर खान – साल 2022 में आई ‘ब्रह्मास्त्र’ में लहर नज़र आई थीं. अमिताभ के आश्रम में कुछ बच्चे होते हैं. लहर उन्हीं में से एक थीं. ‘ब्रह्मास्त्र’ से पहले वो राधिका आपटे की फिल्म ‘पार्च्ड' में भी काम कर चुकी हैं. हालांकि उनका डेब्यू हुआ था साल 2012 में आई 'जलपरी' से. फिल्मों के अलावा वो 'दहन' नाम की सीरीज़ में भी काम कर चुकी हैं.   

leher khan jawan
‘जवान’ के प्रीव्यू में लहर स्नाइपर पर नज़र आती हैं. 

इन पांच महिलाओं के अलावा आलिया कुरेशी का नाम भी इस टीम से जुड़ा है. हालांकि ये कंफर्म नहीं कि फिल्म में वो इस गैंग का हिस्सा होंगी या नहीं.

वीडियो: जवान एडवांस बुकिंग में सिंगल स्क्रीन्स को फायदा, शाहरुख खान की फिल्म ने जलवा काट दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement