जब शाहरुख खान इंटरनेशनल प्रोड्यूसर के साथ मिलकर बनाने वाले थे मेगा-बजट फिल्म 'महाभारत'
Shah Rukh Khan ने एक वक्त पर Mahabharata पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की थी. उन्होंने इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट कहा था. मगर बजट की वजह से नहीं बना सके वो फिल्म.

इन दिनों कई मायथोलॉजिकल फिल्में बन रही हैं. पिछले दिनों Prabhas की Adipurush रिलीज़ हुई. अब Nitesh Tiwari Ramayana बनाने जा रहे हैं. कुछ सालों पहले Shah Rukh Khan ने भी एक सपना देखा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो Mahabharata पर फिल्म बनाना चाहते हैं. जिससे वो इंडियन सिनेमा को इंटरनेशनल लेवल पर ले जाएं. मगर बजट की वजह से वो ये फिल्म नहीं बना पाए. अचानक से शाहरुख का वो पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा गै.
साल 2017 में बॉलीवुड लाइफ से बातचीत के दौरान शाहरुख खान ने कहा था,
"ये मेरा सपना है कि मैं ‘महाभारत’ बनाऊं. इसे काफी साल हो गए हैं. लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरे पास इसके लिए बजट है. मैं इसे ज़रूर करना चाहूंगा. मगर मुझे नहीं लगता कि मैं इसे अफोर्ड कर सकता हूं. जब तक मैं कौलेब न करूं. इंडियन प्रोड्यूसर्स के साथ नहीं. इसके लिए इंटरनेशनल प्रोड्यूसर्स के साथ जुड़ना ज़रूरी होगा. क्योंकि इंडियन फिल्म्स और इंडियन प्रोड्यूसर्स का मार्केट लिमेटेड होता है."
शाहरुख खान ने अपनी बातचीत में आगे कहा था,
"इस फिल्म को इंटरनेशनल मार्केट में पहुंचाना होगा. तो ऐसे में ज़रूरी है कि आपके साथ कोई ऐसा जुड़ा हो, जो इंटरनेशनली लेवल पर एक्टिव हो. आप 'महाभारत' के साथ छोटे बजट पर कुछ छोटा-मोटा नहीं कर सकते हैं. इसको ‘बाहुबली’ के स्केल या फिर उससे भी बड़ा होना चाहिए."
इसके बाद शाहरुख खान से पूछा गया कि क्या वो किसी इंटरनेशनल प्रोड्यूसर से बात कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा था कि वो काफी व्यस्त थे. जब भी उन्हें वक्त मिलेगा, तो वो महाभारत पर फिल्म बनाएंगे. शाहरुख ने ये भी बताया था कि उन्होंने कुछ लोगों से बात की थी. सभी इस फिल्म के लिए काफी एक्साइटेड थे. लेकिन पक्की बात नहीं हुई है. शाहरुख ही नहीं, एक समय पर आमिर खान भी महाभारत पर फिल्म बनाने की बात कर चुके हैं. आमिर ने भी इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट बताया था. लेकिन उस पर भी अभी तक कोई कंफर्मेशन या अपडेट नहीं आया. इसके अलावा राजामौली खुद महाभारत पर फिल्म बनाने की बात कह चुके हैं.
शाहरुख खान पिछली बार ‘डंकी’ में नज़र आए थे. उसके बाद से उन्होंने कोई फिल्म अनाउंस नहीं की. मगर रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वो बेटी सुहाना खान के साथ एक फिल्म करने जा रहे हैं. इस फिल्म का नाम होगा ‘किंग’. सुजॉय घोष के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग इसी साल मई से शुरू हो सकती है. ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘लियोन- द प्रोफेशनल’ से प्रेरित बताई जा रही है. खबरें हैं कि दिसंबर से शाहरुख ‘पठान 2’ का शूट शुरू करेंगे. इसके अलावा वो फराह खान, राज एंड डीके के अलावा कुछ साउथ इंडियन फिल्ममेकर्स के साथ भी बातचीत कर रहे हैं. मगर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है.