जब शाहरुख खान काजोल से बोले, "तुम्हें एक्टिंग सीखनी चाहिए"
शाहरुख खान अक्सर टोकते थे काजोल को. ये बात काजोल को बाद में समझ आई कि शाहरुख उनसे क्या करने को कह रहे थे.

Kajol और Shahrukh Khan ने दर्जनभर फिल्मों में साथ काम किया. और दोनों की सभी फिल्मों में बहुत पसंद की गई. मगर शाहरुख खान, काजोल को अक्सर ये सलाह देते थे कि उन्हें एक्टिंग सीखनी चाहिए. उनका मानना था कि काजोल को एक्टिंग का क्राफ्ट सीखने की ज़रूरत है. हालांकि काजोल ने उनकी सलाह नहीं मानी. मगर बीते दिनों जब काजोल The Lallantop के ख़ास कार्यक्रम Guest In The Newsroom में आईं, तो बताया कि शाहरुख उन्हें एक्टिंग सीखने को क्यों बोला करते थे? काजोल ने कहा,
"मुझे शाहरुख बहुत बोलता था एक्टिंग सीखने के लिए. वो बहुत बोलता था कि काजोल बेहतर होगा कि एक्टिंग करना सीखो. तुझे सीखना पड़ेगा कि एक्टिंग क्या होती है. हर शॉट में जान लगा दो, ये तुझे थोड़ा भारी पड़ने वाला है. ज़ाहिर है मैंने उसकी बात नहीं सुनी."
तकरीबन डेढ़ घंटे चली इस बतकही में काजोल ने बताया कि वो शाहरुख की बात समझ पा रही थीं. शुरुआती फिल्मों में उनके जो अनुभव रहे, उसके बाद काजोल समझ रही थीं कि शाहरुख ऐसा क्यों कह रहे हैं. काजोल ने कहा,
"जिस तरह की फिल्में मैं कर रही थी करियर के शुरुआत में, वो काफ़ी भारी थीं. ख़ासतौर पर ‘उधार की जिंदगी’. जब मैंने ये फिल्म की, मैं 18 साल की थी. फिल्म के बाद मैं पूरी तरह से कंफ्यूज़्ड महसूस कर रही थी. और जब शाहरुख ने कहा कि ना कि एक्टिंग सीखो, तब मैं समझ रही थी कि वो क्या कहना चाह रहे हैं. क्योंकि हर शॉट के लिए, हर पिक्चर के लिए आप खुद को पूरी तरह से नहीं झोंक सकते. अपना 300 प्रतिशत नहीं दे सकते. आप जी-जान लगा देते हो हर फिल्म में."
काजोल ने बताया कि अपने करियर की शुरुआती तीन फिल्में करने के बाद ही वो थक गई थीं. इस बारे में काजोल ने कहा,
"करियर की दो-तीन फिल्में करने के बाद ही मैंने मां को बोला कि मैं थक गई हूं. मैंने कहा अब मुझे और कोई रोने-धोने वाली फिल्में नहीं करनी हैं. मुझे ऐसी कोई पिक्चर नहीं करनी है जिसमें मुझे इतना ख़ुद को इतना झोंकना पड़े. उसके बाद मैंने एक्टिंग की वो टेक्नीक सीखी जिसकी बात शाहरुख कर रहे थे."
शाहरुख की सलाह तो काजोल ने मान ली. मगर एक्टिंग कैसे सीखी ये बताते हुए काजोल ने कहा,
"मैं ख़ुद को ऑब्ज़र्व करने लगी. ख़ुद की परफॉर्मेंस पर ग़ौर करने लगी. ध्यान देने लगी कि मैं क्या कर रही हूं कैमरे के सामने? कैमरा क्या कर रहा है मेरे साथ? कैसे खड़े रहना है? कैमरे को चीट कैसे करना है? कैमरे पर क्या काम करता है, क्या नहीं करता है? ये सब आपको ख़ुद ही देख-देखकर सीखना पड़ता है. ये कोई आपको सिखा नहीं सकता है. मैं तो यही कहूंगी, क्योंकि मैंने क्लास नहीं ली है एक्टिंग की. बेस्ट क्लास यही है कि आप ख़ुद को सिखाएं. खुद को देखकर ही सीखते हो आप."
इस इंटरव्यू में हर बात बड़ी साफ़दिली से कही काजोल ने. फिल्मों के साथ निजी जिंदगी के भी कई पहलुओं पर वो खुल कर बोलीं. बहरहाल, उनके वर्कफ्रंट की बात करें, तो काजोल स्टारर हॉरर फिल्म 'मां' 27 जून को रिलीज़ हुई और अब भी सिनेमाघरों में टिकी हुई है. इसके बाद वो फिल्म ‘सरज़मीन’ में नज़र आएंगी. ये 25 जुलाई को रिलीज़ होगी. इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन, इब्राहिम अली खान और तारा शर्मा भी ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे.
वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: काजोल का ऐसा इंटरव्यू पहले न देखा होगा, शाहरुख और अजय के कई किस्से सुनाए