The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • When Salman Khan was unhappy with Sandeep Reddy Vanga for taking his movie title Devil

जब संदीप वांगा ने सलमान की फिल्म का टाइटल चुराया और उनकी फिल्म के साथ क्लैश करने वाले थे

पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि Sandeep Reddy Vanga, Salman Khan के साथ फिल्म बनाने जा रहे हैं. मगर ऐसा होने की संभावना बहुत कम लग रही है.

Advertisement
Salman Khan, Sandeep Reddy Vanga, Devil,
'किक' फिल्म के एक सीन में सलमान खान. दूसरी तरफ संदीप रेड्डी वांगा.
pic
अविनाश सिंह पाल
5 फ़रवरी 2024 (Published: 06:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हाल ही में Salman Khan और Animal फेम डायरेक्टर Sandeep Reddy Vanga के साथ में काम करने की खबरें आईं. बताया गया कि संदीप रेड्डी वांगा ने एक स्क्रिप्ट के साथ सलमान खान को अप्रोच किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म डार्क क्राइम एक्शन थ्रिलर होगी. जिसमें सलमान काफी अलग अंदाज में दिखेंगे. हालांकि इस खबर के सच होने की संभावना कम ही लग रही है. इसी बीच सलमान और संदीप का एक पुराना किस्सा भी चर्चा में आया है. जब संदीप की एक हरकत से सलमान खान नाराज़ हो गए थे. क्योंकि संदीप ने न सिर्फ सलमान की फिल्म का टाइटल चुराया था, बल्कि उनकी पिक्चर के साथ क्लैश भी करने वाले थे. हालांकि ऐसा हो नहीं सका. 

ये वाकया है साल 2019 का. शाहिद कपूर स्टारर 'कबीर सिंह' की सक्सेस के बाद संदीप रेड्डी वांगा की दूसरी फिल्म को लेकर खबरों का बाजार गर्म था. पता चला कि संदीप, रणबीर कपूर को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं. फिल्म का नाम तब 'डेविल' रखा गया था. फिल्म 'किक' में सलमान के किरदार का नाम देवी लाल सिंह था. जिसे 'डेविल' भी कहा गया. फिल्म का डायलॉग भी आपको याद होगा- "आप डेविल के पीछे, डेविल आपके पीछे. टु मच फन."

उसी टाइम 'किक 2' के प्री-प्रोडक्शन पर काम चल रहा था. सलमान की इस फिल्म का टाइटल था ‘डेविल इज़ बैक’. रिपोर्ट्स थीं कि रणबीर की 'डेविल' और सलमान खान की 'डेविल इज़ बैक' साथ में थिएटर्स में उतरेगी. डेक्कन क्रॉनिकल्स ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से छापा था- 

“ये तो सभी को पता है कि सलमान खान और रणबीर के बीच चीज़ें सही नहीं हैं. अगर रणबीर फिल्म में ‘डेविल’ के टाइटल रोल में दिखेंगे और दोनों फिल्में साथ ही में रिलीज होंगी, तो दर्शकों को कंफ्यूजन हो सकता है. पहली बार सलमान ये न्यूज सुनकर नाराज़ हो गए थे. सलमान और साजिद (नाडियाडवाला), दोनों ही (रणबीर की) फिल्म के टाइटल से खुश नहीं थे.” 

मगर समय के साथ ‘डेविल’ बन गई ‘एनिमल’. सलमान की ‘किक 2’ का काम रोक दिया गया. क्योंकि तब सलमान ‘दबंग 3’ और ‘राधे- यो मोस्ट वॉन्टेड भाई’ जैसी फिल्मों में व्यस्त हो गए. इन दोनों ही फिल्मों की दुर्गती हुई. जबकि ‘एनिमल’ ने दुनियाभर से 900 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई की. सलमान खान की ‘किक 2’ को लंबे समय से बनाने की तैयारी चल रही है. मगर अभी ये फिल्म उनकी लाइन-अप में कहीं नज़र नहीं आ रही. 

उसके बाद खबर आई कि वांगा, सलमान को लेकर एक डार्क थ्रिलर बनाने वाले हैं. मगर ये खबर पुख्ता नहीं लग रही. क्योंकि अभी वांगा प्रभास को लेकर ‘स्पिरिट’ बनाएंगे. फिर वो ‘एनिमल पार्क’ पर काम शुरू करेंगे. इसके अलावा वो अपनी एक फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन से भी बातचीत कर रहे हैं.  
 

Advertisement