The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • When Kay Kay Menon started abusing during Gulaal scene and Anurag Kashyap couldn't control laughter

जब केके मेनन ने सीन में गालियां दी और अनुराग कश्यप हंसते-हंसते गिर पड़े

केके ने बताया कि गुलाल का आइकॉनिक सीन कैसे बना था.

Advertisement
kay kay menon anurag kashyap movie gulaal
केके ने बताया कि 'गुलाल' के सीन में 'जैक एंड जिल' कहां से आई.
pic
यमन
28 अगस्त 2023 (Updated: 28 अगस्त 2023, 12:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anurag Kashyap की फिल्म Gulaal. उसके बनने की कहानी के पीछे अनेकों किस्से हैं. कैसे पैसे के चक्कर में फिल्म बीच में बंद करनी पड़ी थी. कैसे अनुराग कश्यप कई सालों तक दिवाली के मौके पर जयपुर जाते और शूट करते. फिल्म अपने आप में चलती-फिरती बॉलीवुड किस्सों की किताब है. हाल ही में फिल्म से जुड़ा एक और किस्सा बाहर आया है. फिल्म के एक्टर Kay Kay Menon ‘दी लल्लनटॉप’ के Guest in The Newsroom में बतौर गेस्ट पधारे थे. ‘गुलाल’ में उनका एक फेमस मोनोलॉग है जहां वो ‘जैक एंड जिल’ वाली कविता पढ़ाते हैं. ये किस्सा उसी से जुड़ा है. कि कैसे केके ने ‘जैक एंड जिल’ वाला पार्ट खुद से जोड़ा, गालियां दी और सामने बैठे अनुराग कश्यप हंसते-हंसते गिर पड़े. किस्से पर जाने से पहले वो आइकॉनिक डायलॉग पढिए:

हमारे पास सिर्फ बान्नबे करोड़ की पूंजी है. सेना की गिनती है एक हजार एक सौ छब्बीस. वाह! इससे बवंडर तो क्या, हवा तक पैदा नहीं कर पाएंगे हम लोग. ऐसा चलता रहा तो गंतव्य तक पहुंचने में दस साल लग जायेंगे. तब तक हमारी क्रांति दबी रहेगी जमीन में. सुसेफ़, सुरक्षित! और यहां, करनगढ़ के राजा अपने बेटे को विलायत भेज रहे हैं पढ़ने के लिए. जैक एंड जिल वेंट अप द हिल टु फेच अ...भोस**का! ऊपर से हल्ला बोल खर्चा भी कर रहे हैं. अरे भाई अगर आप अपने बेटों को, अपने पोतों को इस क्रांति में शामिल नहीं करोगे तो क्या क्रांतिकारी मैं कश्मीर से ले आऊं? अपने अपने चू** पे टिके रहने से क्रांति नहीं आयेगी! यहां इकठ्ठा होने से क्रांति नहीं आएगी! क्रांति चाहिए न? तो चहरे पे गुलाल नहीं खून की लाली मलनी पड़ेगी! अपने खजाने खाली करने पड़ेंगे! असली क्रान्ति चाहिए तो ये लाल रंग हटाकर असली चहरे लेकर सामने आओ. वरना बंद करो ये ढोंग. जय राजपूताना!

केके ने इस सीन के बारे में बताया,

मैं सीन में कहता हूं कि ये अपने बच्चों को विलायत भेज रहे हैं. जब ये बोला, तो चूंकि मैंने अंग्रेज़ बोला तो मेरे मुंह से निकल गया – ‘जैक एंड जिल वेंट अप टू द हिल’. वहां रोक के मैंने गाली दे दी. वो गाली मैंने ऐसी बोली कि किले में ऊपर एक लाइटमैन बैठा हुआ था. वो बेचारा सो गया था रात भर काम कर के. जैसे ही मैंने गाली दी, वो ऊपर चिल्लाया ‘हां’. उसे लगा कि सिनेमैटोग्राफर उसे गाली देकर बुला रहा है. 

केके ने बताया कि जैसे ही उन्होंने गाली दी, सामने बैठे अनुराग कश्यप हंसते-हंसते गिर पड़े. सामने जो एक्टर्स बैठे थे उनके लिए भी हंसी रोकना मुश्किल हो रहा था. केके कहते हैं कि उन्हें भी नहीं मालूम कि वो इम्प्रोवाइज़ेशन कैसे हुआ.      

वीडियो: सिनमा अड्डा: केके मेनन की फिल्म लव ऑल के डायरेक्टर सुधांशु शर्मा ने ऐसा क्या किया महेश भट्ट चौंक पड़े

Advertisement