जब प्रोड्यूसर ने आयुष्मान को ब्लैंक चेक पकड़ाकर कहा- 'जितने पैसे चाहें भर लें'
आयुष्मान ने कहा, उनके लिए लक्ष्मी से पहले सरस्वती आती हैं.

आयुष्माना खुराना की नई फिल्म Doctor-G. फिल्म का प्रमोशन चल रहा है. ऐसे ही एक प्रमोशनल इंटरव्यू में आयुष्मान ने बताया कि उन्हें एक प्रोड्यूसर ने ब्लैंक चेक पकड़ा दिया था. और ये भी कहा कि चाहे जितनी रकम भरना चाहें, भर लें. मगर उनकी पिक्चर कर लें. अगर आयुष्मान ये कहानी बता रहे हैं, तो ज़ाहिर तौर पर उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया होगा.
आयुष्मान बॉलीवुड हंगामा के साथ बात कर रहे थे. पूछा गया कि आयुष्मान आप फिल्में कैसे चुनते हैं. या फिल्मों को इन्कार कैसे करते हैं. क्या पैरामीटर्स रहते हैं आपके. इसके जवाब में आयुष्मान ने कहा-
''मुझे याद है, एक प्रोड्यूसर थे. उन्होंने मुझे ब्लैंक चेक पकड़ा दिया. कहा- 'आप जितने पैसे चाहिए, ले लो. हमारे साथ तीन पिक्चर कर लो'. मैंने पूछा कि स्टोरी और सब्जेक्ट क्या है. तो उनका कहना था कि ‘वो तो लिखते रहेंगे हम’.'मैंने कहा, मेरे लिए लक्ष्मी के पहले सरस्वती आती हैं. मेरे लिए स्क्रिप्ट सबसे ज़रूरी है. कई बार ऐसे ऑफर्स रहे हैं, जो मेरी उम्मीद से कहीं बढ़कर रहे हैं. मगर मेरे लिए स्क्रिप्ट सबसे ज़रूरी चीज़ है.''
अपनी इसी बातचीत में आयुष्मान ने बताया कि उनका पूरा करियर ही रिस्क लेकर बना है. वो हमेशा नए और पहली बार फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर्स के साथ काम करते हैं. कई मौके ऐसे भी रहे हैं, जब उन्हें सही स्क्रिप्ट नहीं मिली है.
आयुष्मान को लगता है कि उन्होंने इंडस्ट्री में सबसे क्रांतिकारी फिल्में की हैं. और कुछ लेवल्स पर उनका ये दावा सही भी है. मगर ये आयुष्मान की खुशकिस्मती और हिंदी इंडस्ट्री की बदकिस्मती है कि आयुष्मान ने जो फिल्में की, उन्हें रिस्की प्रोजेक्ट्स में गिना जाता है. आप आयुष्मान का करियर उठाकर देखें, तो आपको वाकई उन विषय पर बनी फिल्में मिलेंगी, जिनके बारे में लोग बात करने से भी बचते हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्पर्म डोनेशन जैसे सब्जेक्ट पर बनी फिल्म 'विकी डोनर' से की. आगे उन्होंने समलैंगिकता, बढ़े हुए वजन की समस्या, ट्रांसजेंडर, गंजेपन और अधेड़ उम्र में होने वाली प्रेग्नेंसी जैसे विषयों पर बनी फिल्मों में काम किया.
आयुष्मान से पहले भी इस तरह की फिल्में बना करती थीं, मगर उन्हें मेनस्ट्रीम सिनेमा नहीं माना जाता था. दर्शकों का छोटा सेक्शन ही उन फिल्मों को देखता था. यही वजह रही कि उस किस्म की फिल्में कभी मुख्यधारा में जगह नहीं बना पाईं. आयुष्मान ने हिम्मत दिखाई. और ये उनके लिए बेहद सफल साबित हुआ. उनकी अगली फिल्म 'डॉक्टर- जी' एक ऐसे लड़के की कहानी है, जो गाइनेकोलॉजिस्ट है. गाइनैक बेसिकली महिलाओं के रिप्रोडक्टिव हेल्थ का स्पेशलिस्ट होता है. छोटे शहरों में इस चीज़ को टैबू की तरह देखा जाता है. इसलिए उन्होंने इस विषय पर फिल्म बनाकर उसे नॉर्मलाइज़ करने की कोशिश की है.
'डॉक्टर- जी' को अनुराग कश्यप की बहन अनुभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में आयुष्मान के साथ रकुल प्रीत, शेफाली शाह और शीबा चड्ढा जैसी एक्टर्स ने काम किया है. ये फिल्म 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.
वीडियो देखें: आयुष्मान खुराना के ये 16 फन फैक्ट्स आपको पता हैं?