The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • War 2 vs Coolie: Trailer created buzz for Hrithik roshan starrer film, Coolie trailer Awaited

ऋतिक-NTR की 'वॉर 2' ने रजनीकांत-लोकेश की 'कुली' को क्लैश में पछाड़ दिया

टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म्स पर फिलहाल 'वॉर 2', 'कुली' से काफी आगे चल रही है.

Advertisement
War 2, Coolie
ट्रेलर से बना फिल्म 'वॉर 2' का तगड़ा बज़, क्या 'कुली' का सरप्राइज़ एलिमेंट साबित होगा गेम चेंजर?
pic
अंकिता जोशी
29 जुलाई 2025 (Published: 08:16 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

War 2 और Coolie में से कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस की रेस में आगे रहेगी? Raveena Tandon ने Aranyak Season 2 पर क्या अपडेट दिया है? Saiyaara के लिए Ahaan Panday और Aneet Padda की जगह कौन सा रियल लाइफ कपल था मेकर्स की फर्स्ट चॉइस? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# रिलीज़ से पहले ही 'वॉर 2' ने धो डाला 'कुली' को 

'वॉर 2' और 'कुली' एक ही दिन रिलीज़ हो रही है. दोनों की स्टारकास्ट तगड़ी है और दोनों एक्शन फिल्में हैं. इसलिए जबरदस्त क्लैश होना तय है. मगर फिलहाल 'वॉर 2' इस रेस में काफी आगे नज़र आ रही है. बुक माय शो पर 'वॉर 2' में 3 लाख 57 हज़ार लोगों ने इंट्रेस्ट दिखाया है. जबकि 'कुली' के लिए ये आंकड़ा एक लाख 98 हज़ार तक ही पहुंच सका है. हालांकि 'वॉर 2' का ट्रेलर आ चुका है, जबकि 'कुली' का ट्रेलर आना अभी बाकी है. देखते हैं 'कुली' के ट्रेलर से इस क्लैश पर कुछ फर्क पड़ता है या नहीं.

# 'अवतार: फायर एंड ऐश' का ट्रेलर आया

जेम्स कैमरन की फिल्म 'अवतार' के तीसरे पार्ट 'अवतार: फायर एंड ऐश' का ट्रेलर आ गया है. इसमें पैंडोरा की दुनिया का एक खतरनाक चैप्टर शुरू होते दिखाई दे रहा है. नई विलन वरांग की एंट्री ने फैन्स की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. भारत में ये फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज़ होगी. 

# 'सैयारा' के लिए सिद्धार्थ-कियारा थे फर्स्ट चॉइस

'सैयारा' अहान पांडे और अनीत पड्डा नहीं, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को लेकर बनने वाली थी. स्कूपव्हूप की रिपोर्ट के मुताबिक मोहित सूरी की पहली पसंद ये रियल लाइफ कपल ही था. मगर आदित्य चोपड़ा ने कहा कि ये यंगस्टर्स की कहानी है. सिद्धार्थ और कियारा के साथ नहीं चलेगी. तब ये फिल्म न्यूकमर्स के साथ बनाई गई.

# हुमा की 'बेबी डाय डू डाय' का टीज़र आया

हुमा कुरैशी स्टारर 'बेबी डाय डू डाय' का टीज़र आया है. ये हुमा के भाई और एक्टर साकिब सलीम का पहला प्रोडक्शन वेंचर है. 28 जुलाई को इंस्टाग्राम पर हुमा को बर्थ-डे विश करते हुए साकिब ने इसका टीज़र रिलीज़ किया. इसमें हुमा एक एसैसिन के कैरेक्टर में नज़र आ रही हैं. फिल्म साल के अंत तक रिलीज़ होगी.

# नहीं आएगा 'अरण्यक सीज़न 2' : रवीना टंडन

2021 की वेब सीरीज 'अरण्यक' का सीज़न 2 अनाउंस हो गया था. मगर अब तक इसका प्रोडक्शन शुरू नहीं हुआ है. अब इसकी लीड एक्टर रवीना टंडन ने कहा है कि सीज़न 2 नहीं बनेगा. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा - “सीज़न 2 की स्क्रिप्ट भी रेडी थी. मगर शायद मेकर्स को वो उतनी असरदार नहीं लगी.”

# दुलकर सलमान की ‘कांता’ का टीज़र आया

मलयालम एक्टर दुलकर सलमान की फिल्म ‘कांता’ का टीज़र आ गया है. ये 1950 के दशक में सेट फिल्म है, और कहानी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बाप-बेटे की है. सेल्वामणि सेल्वराज के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 12 सितंबर को रिलीज़ होगी. 

वीडियो: ऋतिक रोशन और NTR की 'वॉर 2' ट्रेलर का VFX देखकर लोग बोले-फिल्म है या वीडियो गेम!

Advertisement