The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • War 2 Setback Forces YRF to Shelve Jr NTR Standalone Film in Spy Universe

'वॉर 2' की दुर्गति के चलते YRF ने Jr NTR की स्टैंड अलोन स्पाय फिल्म बंद कर दी

Jr NTR अब स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा भी नहीं रहेंगे. आदित्य चोपड़ा ने इस सिलसिले में उनसे बातचीत कर ली है.

Advertisement
jr ntr, hrithik roshan, war 2,
'वॉर 2' ने ओपनिंग डे पर 52 करोड़ रुपये कमाए थे.
pic
शुभांजल
25 अगस्त 2025 (Published: 08:49 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

War 2 के खराब बॉक्स ऑफिस परफॉरमेंस ने Yash Raj Films को बैकफुट पर ला दिया है. मेकर्स ने इस फिल्म पर 400 करोड़ रुपये का भारी-भरकम बजट लगाया था. मगर हाल ये है कि फिल्म अब अपनी लागत भी वसूलती नज़र नहीं आ रही. इस प्रोजेक्ट से हुए बड़े नुकसान को देख YRF ने स्पाय यूनिवर्स में Jr NTR की स्टैंडअ लोन फिल्म को कैंसिल कर दिया है. साथ ही YRF Spy Universe से भी उनकी रुखसती हो गई है.

बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से कहा कि मेकर्स Jr NTR के किरदार एजेंट विक्रम पर एक फिल्म प्लान कर रहे थे. मगर अब उस पर तलवार लटक गई है. खबर के मुताबिक,

"YRF की बड़ी प्लानिंग थी कि वो Jr NTR की पैन इंडिया पॉपुलैरिटी का फायदा उठाकर उनके किरदार 'एजेंट विक्रम' पर एक स्पिन-ऑफ फिल्म बनाएंगे. YRF की क्रिएटिव टीम पहले से ही 'एजेंट विक्रम' पर स्टैंड-अलोन फिल्म डेवलप कर रही थी. लेकिन 'वॉर 2' के फेलियर के बाद इस पूरे प्रोजेक्ट पर फिलहाल रोक लगा दी गई है."

आदित्य चोपड़ा इस फिल्म की परफॉरमेंस से काफी नाराज़ हैं. इतने कि उन्होंने Jr NTR की फिल्म को कैंसिल करने के साथ-साथ पूरे स्पाय यूनिवर्स को रीशेप करने का मन बना लिया है. सूत्रों के मुताबिक,

"अब 'एजेंट विक्रम' पर फिल्म बनाना मुमकिन नहीं रहा. आदित्य चोपड़ा ने ये बात Jr NTR को साफ तौर पर बता दी है. 'मैन ऑफ मासेज़' कहे जाने वाले जूनियर NTR ने भी आदित्य की बात को समझा. दोनों ने हेल्दी नोट पर ये फैसला लिया. अब Jr NTR, YRF स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा नहीं रहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने 'वॉर 2' साइन करने की शर्त ही यही रखी थी कि आगे चलकर उनके किरदार 'एजेंट विक्रम' पर एक सोलो फिल्म बनेगी."

जहां तक 'वॉर 2' की बात है, इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. देशभर के मार्केट को टार्गेट करने के लिए फिल्म में ऋतिक रोशन-Jr NTR को साथ लाया गया था. इन दोनों के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और आशुतोष राणा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 14 अगस्त को रिलीज हुई इस मूवी ने अपने पहले दिन तो 52 करोड़ रुपये कमाए थे. मगर उसके बाद इसकी ऐसी फजीहत हुई कि 12वें दिन तक इसकी कमाई गिरकर 2 करोड़ से भी कम रह गई है. अब तक इस फिल्म ने देशभर से मात्र 222 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. 

वीडियो: 'वॉर 2' पर YRF के भीतर मचा बवाल, पठान के असिस्टेंट डायरेक्टर ने बताया स्पाय यूनिवर्स की सबसे कमज़ोर फिल्म

Advertisement