The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • War 2: Hrithik Roshan and Jr NTR dance off Janaabe Aali Kept exclusively for Theatres

'वॉर 2' के लिए लोगों को थिएटर्स तक लाने के लिए आदित्य चोपड़ा ने अपनाया पुराना पैंतरा

'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और Jr NTR के डांस नंबर के साथ भी लगाया गया ऐश्वर्या के 'कजरारे...' और कटरीना के 'कमली...' वाला फॉर्मूला.

Advertisement
Jr NTR, Hrithik Roshan, War 2 Dance off
वॉर 2 में ऋतिक रोशन और Jr NTR के डांस ऑफ का टीज़र 7 अगस्त को रिलीज़ होगा.
pic
अंकिता जोशी
6 अगस्त 2025 (Updated: 6 अगस्त 2025, 08:21 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Aditya Chopra ने Hrithik Roshan और Jr NTR की War 2 के लिए क्या पैंतरा अपनाया है? Mani Ratnam की अगली फिल्म का हीरो कौन होगा? Raanjhanaa के AI क्लाइमैक्स से नाराज़ Dhanush अब क्या एक्शन लेने वाले हैं? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# सिर्फ थिएटर्स में देख सकेंगे ऋतिक-NTR का डांस नंबर

'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और Jr NTR के डांस नंबर की बड़ी चर्चा है. पिंकविला की ख़बर के मुताबिक प्रमोशन के लिए इस गाने की सिर्फ एक झलक दिखाई जाएगी. पूरा गाना सिर्फ सिनेमाघर में ही देखा जा सकेगा. इससे पहले आदित्य चोपड़ा 'बंटी और बबली' के सॉन्ग 'कजरारे...' और 'धूम 3' के गाने 'कमली...' के लिए भी ये स्ट्रेटजी अपना चुके हैं. ऋतिक-NTR के इस सॉन्ग का टीज़र 7 अगस्त को रिलीज़ होगा.

# क्रिस हेम्सवर्थ ने कन्फर्म की 'एक्सट्रैक्शन 3'

'थॉर' फेम एक्टर क्रिस हैम्सवर्थ ने कन्फर्म कर दिया है कि 'एक्सट्रैक्शन' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म पर काम शुरू हो चुका है. दी हॉलीवुड रिपोर्टर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि क्रिएटिव टीम आइडियाज़ डिस्कस कर रही है. जल्द ही प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा.  

# 'रांझणा' के AI क्लाइमैक्स के पर लीगल एक्शन लेंगे धनुष

साल 2013 में आई फिल्म 'रांझणा' के क्लाइमैक्स को AI की मदद से बदल दिया गया है. इस पर बवाल जारी है. अब ख़बर है कि धनुष और डायरेक्टर आनंद एल राय इसके खिलाफ लीगल एक्शन लेंगे. न्यूज़ 18 से बातचीत में राय ने कहा कि वो और धनुष 'रांझणा' के तमिल वर्जन 'अंबिकापति' की हैप्पी एंडिंग से दुखी और नाराज़ हैं. जल्द ही वो प्रोडक्शन कंपनी एरोज़ के खिलाफ़ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

# "आदुजीवितम के लिए अवॉर्ड मेरा लक्ष्य कभी नहीं था"

पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'आदुजीवितम: दी गोट लाइफ' ने खूब तारीफें बटोरीं. मगर 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में ये कहीं नज़र नहीं आई. ज्यूरी चेयरपर्सन आशुतोष गोवारीकर के मुताबिक फिल्म में सहजता नहीं थी, और परफॉर्मेंस ऑथेंटिक नहीं थी. इस पर मिड-डे से बातचीत में सुकुमारन ने कहा, "हमें सऊदी अरब में मलयाली व्यक्ति के कठिन संघर्ष की कहानी दुनिया को सुनानी थी. हमने सुनाई. अवॉर्ड हमारा लक्ष्य कभी नहीं था."

# मणिरत्नम की अगली फिल्म में ध्रुव विक्रम होंगे लीड

मणिरत्नम की अगली फिल्म एक पुलिस ऑफिसर की लव स्टोरी पर आधारित होगी. डेक्कन क्रॉनिकल की रिपोर्ट के मुताबिक ध्रुव विक्रम और रुक्मिणी वसंत इसमें लीड एक्टर्स के तौर पर कास्ट किए गए हैं. ये पैन इंडिया फिल्म नहीं है. सिर्फ तमिल में बनेगी. हालांकि रिलीज़ के बाद मेकर्स इसे तेलुगु और हिंदी में डब करने की बात कह रहे हैं. इसमें म्यूजिक एआर रहमान देने वाले हैं. 

# वरुण धवन ने पूरी की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग 

'बॉर्डर 2' के लिए वरुण धवन ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. उनकी को-स्टार मेधा राणा का शेड्यूल भी खत्म हो गया है. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 1997 में आई 'बॉर्डर' का सीक्वल है. ये 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी.

वीडियो: वॉर 2 के आखिर में सलमान, शाहरुख और रणबीर एक साथ दिख सकते हैं!

Advertisement