The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • War 2 Dance off Janab-E-Ali: Hrithik Roshan Jr NTR fans react on internet

'वॉर 2' के गाने में ऋतिक और Jr NTR का डांस-ऑफ देख लोग बोले, "ये देखने थिएटर जाएं"?

फैन्स कह रहे ऋतिक रोशन की चोट को देखते हुए 'वॉर 2' के डांस ऑफ सॉन्ग 'जनाब-ए-अली' में स्टेप्स आसान रखे गए हैं.

Advertisement
Hrithik Roshan, Hrithik and Jr NTR, War 2, janab e ali
'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और Jr Ntr का डांस ऑफ सॉन्ग सिर्फ सिनेमाघरों में देखा जा सकेगा.
pic
अंकिता जोशी
7 अगस्त 2025 (Published: 08:50 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

War 2 में Hrithik Roshan और Jr Ntr का डांस ऑफ सॉन्ग Janab-E-Ali Teaser देखकर पब्लिक क्या बोल रही है? क्या Saiyaara का क्लाइमैक्स Chat GPT की मदद से लिखा गया था? हिंदी बोलने की रिक्वेस्ट पर Kajol क्यों भड़क गईं? Cinema से जुड़ी ऐसी ही और ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# 'वॉर 2' के डांस ऑफ पर ऋतिक-NTR फैन्स में जंग

‘वॉर 2’ में ऋतिक और Jr NTR के डांस ऑफ का टीज़र आ गया है. इसके रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर फैन्स के रिएक्शंस आने लगे. दोनों स्टार्स के फैनडम में एक अलग ही वॉर छिड़ गया है. कुछ लोग कह रहे हैं ऋतिक हमेशा एक से स्टेप्स करते हैं. कुछ कह रहे हैं NTR ऋतिक के लेवल को मैच नहीं कर पाए. एक यूज़र ने X पर लिखा,

"आउटफिट 100% एक जैसे, स्टेप्स 100% एक जैसे, मगर डांस ऋतिक की नसों में बहता है. लुक्स उन्हें जीन्स में मिले हैं. तारक मेरे भाई, अच्छी कोशिश की... मगर OG तो OG ही होता है."

वहीं NTR के फैन ने लिखा,

"कभी कल्पना भी नहीं की थी डांस में कोई ऋतिक का मुकाबला कर पाएगा. फिर NTR ने एक भी बीट मिस किए बगैर ये कर दिखाया."

र‍ेडिट पर एक यूज़र ने लिखा,

"मैंने एक चीज़ नोटिस की. गाने में कॉम्प्लेक्स डांस स्टेप्स नहीं रखे गए हैं. शायद इसलिए कि शूटिंग के दौरान ऋतिक को चोट लग गई थी. हमें ये भी कंसिडर करना चाहिए कि ऋतिक 52 के होने वाले हैं."

एक यूज़र ने कमेंट किया,

"अगर ये फिल्म की USP है, तो ये यूट्यूब पर देखी जा सकती है. इसके लिए हॉल में जाने की ज़रूरत नहीं. 'वॉर 2' के प्रमोशन के लिए अब तक जो भी किया गया, वो काफी एवरेज है."

# चैट GPT से लिखा गया था 'सैयारा' का क्लाइमैक्स?

'सैयारा' के राइटर्स संकल्प सदाना और रोहन शंकर ने फिल्म का क्लाइमैक्स लिखने से पहले चैट GPT से राय ली थी. कोमल नाहटा के पॉडकास्ट में खुद संकल्प ने ये बात कही. उन्होंने कहा, "पूरी कहानी लिख दी थी. मगर क्लाइमैक्स क्रैक नहीं कर पाए थे. चैट GPT से पूछा तो जवाब आया कि क्लाइमैक्स में हीरो-हीरोइन को मर जाना चाहिए. मोहित भी ऐसा ही एंड सोच रहे थे."

# लियम नीसन की 'कोल्ड स्टोरेज' का ट्रेलर आया 

एक्टर लियम नीसन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोल्ड स्टोरेज' का ट्रेलर आ गया है. कहानी एक मिलिट्री बेस पर फैले म्यूटेटेड फंगस के बारे में है. इसमें 'स्ट्रेंजर थिंग्स' वाले जो कीरी भी हैं. इसे जॉनी कैम्पबेल ने डायरेक्ट किया है.

# हिंदी बोलने की रिक्वेस्ट पर भड़क गईं काजोल

हाल ही में काजोल को महाराष्ट्र स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में सम्मानित किया गया. मीडिया इंटरेक्शन में वो इंग्लिश और मराठी बोल रही थीं. एक पत्रकार ने उनसे हिंदी में बात करने को कहा. इस पर काजोल भड़क गईं. बोलीं, "अब मैं हिन्दी में बोलूं? जिसको समझना है वो समझ लेंगे." काजोल की इस बात ने हिंदी पट्टी के लोगों को नाराज़ कर दिया है. सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं.

# 'नो एंट्री 2' में दिलजीत की ऑफिशियल एंट्री?

'सरदार जी 3' में पाकिस्तानी एक्टर हानिया आमिर के साथ काम करने के लिए दिलजीत दोसांझ का बहुत विरोध हुआ. ख़बरें आर्इं कि उन्हें 'बॉर्डर 2' और 'नो एंट्री 2' से हटा दिया गया है. 'बॉर्डर 2' की शूटिंग तो दिलजीत निपटा चुके हैं. और मिड-डे की ख़बर के मुताबिक अक्टूबर में वो 'नो एंट्री 2' की शूटिंग भी शुरू कर देंगे.

12. राज बी शेट्टी की 'करावली' का नया टीज़र आया  

कन्नड़ा एक्टर राज बी शेट्टी की फिल्म 'करावली' का नया टीज़र आया है. ये फिल्म कम्बाला यानी भैंसों की दौड़ के बारे में है. जो 'कांतारा' में भी दिखाई गई गई थी. गुरुदाता गनिगा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी.

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'कुली' से रजनीकांत का बॉक्स ऑफिस धमाका, 'वॉर 2' से जबरदस्त भिड़ंत होगी

Advertisement