विवेक ओबेरॉय ने बताया, बुरे वक्त में अक्षय कुमार ने बहुत मदद की, अपने शोज़ दे दिए
Vivek Oberoi ने बताया कि जब Akshay Kumar से उन्होंने अपनी मुसीबत बताई, तो वो उनके घर आ गए थे.

Vivek Oberoi ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के बुरे दौर के बारे में बात की. उन्होंने ये भी बताया कि कैसे इससे निकलने में Akshay Kumar ने उनकी मदद की. विवेक ने बताया कि अक्षय ने उन्हें अपने वो शोज भी दिए, जो वो खुद समय की कमी की वजह से नहीं कर पा रहे थे. इसके साथ ही विवेक ने उस इंटरव्यू में फिल्म Krrish 3 का भी ज़िक्र किया. विवेक ने बताया कि Hrithik Roshan स्टारर 'कृष 3' में कुछ मुश्किलें आईं थी. और कैसे उस कैरेक्टर का उनकी रियल लाइफ पर असर पड़ा.
मिर्ची प्लस के साथ इंटरव्यू में विवेक ओबेरॉय ने उस वक्त को याद किया, जब उनके पास कोई काम नहीं था. उस समय अक्षय कुमार ने विवेक की मदद की थी. विवेक ने बताया,
"2004 में लाइफ के अंदर काफी पंगे हुए. हंगामे हुए. काफी उथल-पुथल मची हुई थी. काफी मुश्किल समय चल रहा था मेरा. मेरे करियर की बैंड बजी हुई थी. ऐसे में एक दिन मुझे अक्षय कुमार का कॉल आया. बात हुई और करीब आधे घंटे बाद वो मेरे घर आ गए. घर आकर मुझसे पूछा कि क्या हुआ, क्या टेंशन है. मैंने अक्षय को सब बताया. अक्षय ने भी मेरी सभी बातों को काफी अच्छे से, सुकून के साथ सुना. फिर मुझसे कहा कि इतने शोज चल रहे हैं. मैं बहुत शूट कर रहा हूं. मैं ये शोज कर नहीं सकता हूं. मैं वो शोज तुझे डायवर्ट कर देता हूं. उससे क्या हुआ कि मैं कम से कम स्टेज पर वापस जाने लगा. उन शोज़ में फैन थे, जो चीयर कर रहे थे. एक अच्छी पॉजिटिव फीलिंग आ गई. शो के रिहर्सल में बिज़ी हुआ. उसके बाद से मैं नॉन-स्टॉप शोज कर रहा हूं."
इंटरव्यू के दौरान विवेक से ये भी पूछा गया कि क्या कभी उनके साथ ऐसा हुआ है कि शूटिंग के बाद भी वो किसी कैरेक्टर में अटके रह गए हों? इस पर विवेक ने 'कृष 3' के किरदार की बात की. विवेक ने बताया,
“ ‘कृष 3’ का जो मेरा ‘काल’ का कैरेक्टर था, वो सबसे मुश्किल था. पता नहीं लोगों को समझ आया या नहीं लेकिन आप उसको पेपर पर इमैजिन करिए. एक शख्स जो व्हील चेयर पर है. अगर उससे हमदर्दी न भी हो, तो उसे देखकर हमारे भीतर करुणा का भाव पैदा होना चाहिए. वो कैरेक्टर व्हील चेयर पर है. लेकिन उसका अंदाज ऐसा होना चाहिए कि वो व्हील चेयर पर नहीं, किसी शाही तख्त पर बैठा हो. शूट के पहले तैयारी के वक्त मैं अपनी पूरी वैनिटी वैन को डार्क कर देता था. सारी खिड़कियां बंद, सिर्फ एक मोमबत्ती थी. इंटेस सीन्स के दौरान मैं किसी से भी बात नहीं करता था. फिल्म का एक्शन आसान था. क्योंकि काल ठीक हो चुका था. इस कैरेक्टर का मेरे ऊपर काफी फर्क पड़ा. मेरे हाथ में एक छोटा सा जॉयस्टिक था, जिससे व्हीलचेयर चल रही थी. लेकिन वो किसी को दिखाना नहीं था. वो व्हीलचेयर करीब डेढ़ महीने मेरे घर थी और आठ घंटे मैं उस पर बैठता था. जब तक मेरा एक्ट परफेक्ट न हो जाए.”
विवेक अपने करियर में 'साथिया', 'युवा', 'प्रिंस', 'ओमकरा', 'शूटआउट एट लोखंडवाला' और 'कृष 3' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. मगर एक समय के बाद उनका करियर डांवाडोल हो गया. फिर उन्होंने 'इनसाइड एज' नाम की वेब सीरीज़ से तगड़ी वापसी की. वो पिछली बार एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सीरीज़ ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में नज़र आए थे. आने वाले दिनों में वो ‘इति’ नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं.