रणबीर के बाद विवेक अग्निहोत्री का बीफ वाला वीडियो आया सामने, फैंस भिड़ गए
इस वीडियो में विवेक बता रहे हैं कि वो बीफ खाते हैं. और उन्हें ये भी पता है कि सबसे अच्छी बीफ कहां मिलती है.

रणबीर कपूर का 11 साल पुराना वीडियो वायरल हुआ. उस वीडियो में रणबीर कपूर खुद को बीफ प्रेमी बता रहे थे. गाय और भैंस के मांस को बीफ कहा जाता है. उसके आधार पर लोगों ने कहा कि बीफ खाते हैं और फिल्म में शिव का रोल करते हैं. बॉयकॉट करिए इनकी पिक्चर 'ब्रह्मास्त्र'. इसी वजह से बजरंग दल ने उन्हें और आलिया भट्ट को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में नहीं घुसने दिया. अब द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विवेक बता रहे हैं कि वो बीफ खाते हैं. और उन्हें ये भी पता है कि सबसे अच्छी बीफ कहां मिलती है.
सोशल मीडिया पर चल रहे इस वीडियो का कैप्शन है-
''वो लोग आपको विवेक अग्निहोत्री का ये वीडियो कभी नहीं दिखाएंगे. और ये भी नहीं बताया जाएगा कि वो बीफ खाते हैं. मगर ये उनकी निजी पसंद है. क्योंकि ये उनके नैरेटिव और एजेंडा में फिट नहीं होता. मगर आप लोग, उनसे दूर रहिए और टिकट खरीदकर थिएटर्स में 'ब्रह्मास्त्र' को एंजॉय करिए.''
ये ट्वीट जिस हैंडल से आया, वो रणबीर कपूर के एक फैन का अकाउंट है. ऐसा हम नहीं उनका ट्विटर बायो बता रहा है. ये न्यूज़लॉन्ड्री के साथ विवेक अग्निहोत्री के इंटरव्यू का एक क्लिप है. जिसे बिना प्रॉपर कॉन्टेक्सट के शेयर किया जा रहा है. यही चीज़ रणबीर वाले वीडियो के साथ भी हुई थी. खैर, इस वीडियो में विवेक अग्रिहोत्री कहते हैं-
''मैंने ये भी लिखा है कि सबसे अच्छी बीफ आपको कहां मिल सकती है. मैंने बहुत सारी चीज़ों के बारे में लिखा है. मैं पहले भी खाता था और अभी भी खाता हूं. मेरी लाइफ में कुछ नहीं बदला.''
रणबीर के फैंस ने विवेक अग्रिहोत्री का ये वीडियो इसलिए ढूंढकर निकाला है क्योंकि उन्होंने 'ब्रह्मास्त्र' के बारे में कुछ बोल दिया था. मगर कमेंट बॉक्स में रणबीर और विवेक अग्रिहोत्री फैंस की भिड़ंत चल रही है. नचिकेत नाम के यूज़र ने विवेक अग्निहोत्री का बचाव करते हुए लिखते हैं-
''वो (विवेक अग्निहोत्री) शिव से संबंधित कोई रोल नहीं कर रहे है. न ही उन्होंने हाथ में त्रिशूल पकड़ा हुआ है.''
इसके जवाब में समीर नाम के यूज़र ने लिखा-
''वो (रणबीर कपूर) भगवान शिव का रोल नहीं कर रहे. और हाथ में त्रिशूल पकड़ना उन्हें भगवान शिव नहीं बनाता.''
खैर, सोशल मीडिया अलग दुनिया है. यहां कुछ न कुछ होता ही रहता है. 'ब्रह्मास्त्र' 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. दूसरी तरफ 'द कश्मीर फाइल्स' की सफलता के बाद विवेक अग्निहोत्री अपनी अगली फिल्म 'डेल्ही फाइल्स' पर काम कर रहे हैं.