The Lallantop
Advertisement

13 साल पहले शाहरुख-विशाल भारद्वाज फिल्म नहीं बना सके थे, वो सपना अब पूरा होगा

शाहरुख खान और विशाल भारद्वाज पहले वो फिल्म बनाने वाले थे जिसमें आगे चलकर अर्जुन कपूर ने काम किया. विशाल ने कहा कि वो और शाहरुख लंबे वक्त से एक-दूसरे के साथ काम करना चाहते हैं. जल्द ही कोई फिल्म भी प्लान कर सकते हैं.

Advertisement
vishal bhardwaj shah rukh khan
विशाल ने बताया कि उन्होंने 'जवान' देखने के बाद शाहरुख को फोन भी किया.
pic
यमन
28 सितंबर 2023 (Published: 04:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विशाल भारद्वाज की हाल ही में ‘चार्ली चोपड़ा’ नाम से सीरीज़ आई है. उसके अगले हफ्ते वो नेटफ्लिक्स पर अपनी फिल्म ला रहे हैं. ‘खुफिया’ नाम से बनी इस फिल्म में तबू, वामिका गब्बी, अली फज़ल, अज़मेरी हक और आशीष विद्यार्थी जैसे एक्टर्स ने काम किया है. फिल्म के सिलसिले में विशाल भारद्वाज लगातार इंटरव्यूज़ दे रहे हैं. ऐसे ही एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान पर बात की. न्यूज़18 से बात करते हुए कहा कि ‘खुफिया’ में शाहरुख का इंडायरेक्ट कैमियो है. यानी फिल्म में शाहरुख नज़र नहीं आएंगे, बस उनका कोई रेफ्रेंस होगा. शाहरुख और विशाल एक पॉइंट पर साथ आकर फिल्म बनाने वाले थे लेकिन बात नहीं बन पाई. उन्होंने बातचीत में शाहरुख को लेकर कहा,         

मुझे ‘जवान’ बहुत पसंद आई. मैंने उन्हें फोन किया और हमारी लंबी बातचीत भी हुई. एक पॉइंट पर हम साथ में फिल्म बनाने के बेहद करीब आ गए थे. उस फिल्म की घोषणा हो गई थी कि हम साथ में शूटिंग करने वाले हैं. लेकिन किसी वजह से वो फिल्म कभी बनी ही नहीं. 

विशाल ने आगे बताया कि जब भी वो मिलते हैं तब यही बात होती है कि साथ में काम कब करेंगे. उन्होंने आगे कहा,

अब वो वक्त आ रहा है. कैमियो तो हो ही गया है इंडायरेक्ट, तो इस बार फिल्म भी होनी चाहिए. अंदर से मुझे भी फीलिंग आ रही है. शाहरुख ने भी मुझे बोला है कि मुझे इस बार लग रहा है कि हम साथ में काम कर पाएंगे. 

साल 2010 में मिड डे ने रिपोर्ट छापी थी कि विशाल भारद्वाज चेतन भगत के नॉवेल 2 States को फिल्म में अडैप्ट करने वाले हैं. बताया गया कि शाहरुख खान और असित लीड रोल में होंगे. किसी वजह से इस फिल्म पर काम आगे नहीं बढ़ पाया. फिर DNA ने 2013 में छापा कि ‘2 स्टेट्स’ वाली फिल्म को अब सैफ अली खान और प्रियंका चोपड़ा के साथ बनाया जाएगा. फिल्म को ‘अनजाना अनजानी’ के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद बनाएंगे. किसी वजह से ये गाड़ी भी पटरी पर नहीं चढ़ सकी. आगे अभिषेक वर्मन ने आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर को लेकर ये फिल्म बनाई. 

शाहरुख और विशाल भारद्वाज साथ में फिल्म कब प्लान करेंगे, इसे लेकर अभी कोई हिंट नहीं. शाहरुख ‘टाइगर 3’ में नज़र आने वाले हैं. उसके बाद वो सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही फिल्म के लिए भी शूट करेंगे. यहां उनकी बेटी सुहाना खान लीड रोल में होंगी. साल 2024 के बीच में वो और सलमान खान ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ की शूटिंग भी शुरू करने वाले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टाइगर 3’ के एंड में पठान की वजह से कटरीना के कैरेक्टर ज़ोया की डेथ हो जाएगी. उस वजह से टाइगर और पठान ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ में भिड़ेंगे.  

               
 

वीडियो: जवान के OTT वर्जन में शाहरुख खान के एक्शन सीन के अलावा और क्या नया होगा

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement