एक्ट्रेस ने रेप सीन के बाद विलेन को थैंक यू क्यों कहा?
'कच्चे धागे' की शूटिंग के दौरान का किस्सा सुनाया एक्टर विनीत कुमार ने.
Advertisement

'कच्चे धागे' में विनीत ने खूंखार भक्ता का किरदार निभाया था.
कुछ दिनों पहले लल्लनटॉप के खास शो 'बरगद' में एडिटर सौरभ द्विवेदी के साथ 'अक्स', 'शूल' और 'लापतागंज' जैसी फिल्मों और टीवी शोज़ से फेम हासिल कर चुके एक्टर विनीत कुमार ने बैठक जमाई. जहां विनीत कुमार ने अपने बचपन से लेकर जवानी, राजनीति से लेकर अभिनय और हिंदी सिनेमा से लेकर तमिल सिनेमा तक सब पर खूब तफसील से बात की. बातों के दौरान उन्होंने कई रोचक किस्से साझा किए. उन्हीं किस्सों में कुछ आपके साथ साझा कर रहे हैं.
हमसे बातों के दौरान विनीत कुमार ने अपने भीतर के कॉम्प्लेक्स और इंटिमेट सीन्स करने में असहजता के बारे में भी बताया. विनीत जी ने कहा,
“मेरे अपने कॉम्प्लेक्स हैं. बचपन में घर पे डिसिप्लिन था. खेलेंगे भी टाइम से, पढेंगे भी टाइम से. चुटकलों का भी अलग टाइम था. एक जो सबसे महत्वपूर्ण चीज़ थी कि शरीर नहीं छू सकते. हम शरीर छूकर बात ही नहीं कर पाते. चाहे वो आदमी हो या औरत हो. एक-दो बार ऐसा हुआ है कि रेप करना पड़ा है. तो मैंने कहा लड़की को हटा दीजिए. एक बार एक लड़की तो बड़ा थैंक यू बोली. 'कच्चे धागे' में था वो रेप सीन. वो फ़िल्म में नहीं है. वो घबरा गई थी. हम बोले घबराइए नहीं, हम ही हैं वो करने वाले, आप का शरीर छुएंगे भी नहीं, आप खुश रहिए. तो बहुत थैंक यू बोली. मॉडल थी अंग्रेज़ टाइप की.”

विनीत कुमार ने Me too पर भी की बात.
# Me too ‘कच्चे धागे” वाले इंसिडेंट पर जब विनीत जी से पूछा गया क्या फ़िल्म सेट पर ऐसा भी होता है? कि किसी सीन में एक्ट्रेस सहज नहीं है लेकिन करना पड़ता है. इस पर विनीत जी ने #MeToo मूवमेंट का ज़िक्र करते हुए कहा :
“इतना बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया महिलाओं ने #MeToo. सब ने अपना पिछला झांकना शुरू कर दिया कि भई कहीं मैंने तो कुछ नहीं किया था ना! ये तो हम लोग जानते हैं. इतना ज्यादा हो गया था कि एक बार हम भी सोचे ज़रा पीछे मुड़के देख लें.”
ये स्टोरी दी लल्लनटॉप में इंटर्नशिप कर रहे शुभम ने लिखी है.
विडियो: एक्ट्रेस ने रेप सीन के बाद विलेन को थैंक यू क्यों कहा?