The Lallantop
Advertisement

रणबीर की 'रामायण' में विजय सेतुपति! जानिए कौन-सा बड़ा रोल करने जा रहे हैं

Ramayan में Ranbir Kapoor, Sai Pallavi और Yash लगभग कंफर्म हो चुके हैं. अब Nitesh Tiwari ने Vijay Sethupathi को भी फिल्म की कहानी सुनाई है.

Advertisement
ramayana vijay sethupathi
पहले फिल्म से बॉबी देओल के जुडने की खबरें भी आ रही थीं. लेकिन अब उन्होंने फिल्म को मना कर दिया है.
pic
यमन
26 जनवरी 2024 (Published: 04:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Nitesh Tiwari की Ramayan का स्केल लगातार बढ़ता ही जा रहा है. ये लगभग कंफर्म हो चुका है कि Ranbir Kapoor और Sai Pallavi फिल्म में राम और सीता के रोल में दिखेंगे. उनके अलावा Yash रावण बनेंगे. हनुमान के रोल के लिए मेकर्स की Sunny Deol से बातचीत चल रही है. अब खबर आ रही है मेकर्स Vijay Sethupathi के पास भी पहुंचे हैं. पिंकविला की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक नितेश तिवारी विभीषण के रोल के लिए विजय सेतुपति को कास्ट करना चाहते हैं. उन्हें कहानी सुनाई गई जो कि उन्हें पसंद भी आई मगर अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है. इस बारे में रिपोर्ट में लिखा गया:    

नितेश तिवारी ने हाल ही में विजय सेतुपति से मुलाकात की और उन्हें स्क्रिप्ट और उस दुनिया के बारे में बताया जिसे वह ‘रामायण’ के साथ बनाना चाहते हैं. विजय नैरेशन और विज़ुअल्स से चकित रह गए और उन्होंने फिल्म में इंट्रेस्ट भी दिखाया है. 

‘रामायण’ को तीन पार्ट्स में बनाया जाएगा. पहले पार्ट की शूटिंग मार्च 2024 से शुरू होने वाली है. इस पार्ट की कहानी राम और सीता पर फोकस करेगी. इसलिए बताया जा रहा है कि रणबीर और साई पल्लवी श्रीलंका में फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. पहले भाग में यश का रोल कम होगा. वो अपने पार्ट के लिए जून या जुलाई में शूट करेंगे. इस बारे में बताया गया:  

रावण का किरदार निभाने वाले यश जून/जुलाई 2024 में ‘रामायण’ के सेट पर शामिल होंगे और फिल्म के पहले भाग के लिए अपना हिस्सा 15 दिनों में पूरा करेंगे.

मेकर्स का प्लान है कि जुलाई 2024 तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर लें. उसके बाद अगला डेढ़ साल फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन को दिया जाएगा. ये VFX हेवी फिल्म होने वाली है. फिल्म के VFX का काम DNEG संभालेगी. ये वही कंपनी है जिसने ऑस्कर विनिंग फिल्म ‘ड्यून’ पर काम किया था. साथ ही ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘भेड़िया’ जैसी फिल्मों के VFX पर भी DNEG ने ही काम किया था. ‘रामायण’ के पोस्ट-प्रोडक्शन को 500 दिन दिए जाएंगे. इस संबंध में आगे बताया:   

फिल्म की दुनिया का प्री-विज़ुअलाइज़ेशन DNEG पहले ही कर चुकी है, उसके बाद वो अगले 500 दिन उसे बेहतर बनाने में लगाने वाली है. ‘रामायण’ को लेकर उसे सिर्फ इंडियन फिल्म बनाने का विज़न नहीं, बल्कि एक ऐसा ग्लोबल प्रोजेक्ट बनाना है जो इंडियन सिनेमा की लेगसी रचे. जुलाई से बेस्ट VFX आर्टिस्ट्स की टीम समर्पित होकर अगले 500 दिनों के लिए सिर्फ ‘रामायण’ पर काम करेगी.   

मेकर्स का प्लान है कि अगर सब कुछ सही समय पर रैप अप हो जाता है तो वो लोग दिवाली 2025 पर फिल्म को सिनेमाघरों में उतारेंगे. हालांकि फिल्म के VFX पर अगर काम पूरा नहीं होता है वो वो लोग रिलीज़ डेट को खिसका भी सकते हैं. उनका मानना है कि फिल्म भले ही पोस्टपोन हो जाए लेकिन वो VFX पर समझौता नहीं करना चाहते. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है, उससे जुड़े आगे जो भी अपडेट्स आएंगे वो आपको द लल्लनटॉप की वेबसाइट पर पढ़ने को मिलेंगे.   
 

वीडियो: नितेश तिवारी की रामायण को शूट करने से पहले रणबीर कपूर क्या तैयारियां करेंगे?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement