The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Vicky Kaushal starrer chhaava crossed the mark of 300 crore box office collection the cinema show

7 दिनों में 300 करोड़ के पार पहुंची विकी कौशल की 'छावा'

'छावा' ऐसा करने वाली 2025 की पहली हिंदी फिल्म बन गई है.

Advertisement
छावा
फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है.
pic
गरिमा बुधानी
21 फ़रवरी 2025 (Published: 06:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan- Sanjay Dutt के इंटरनैशनल प्रोजेक्ट से वीडियो लीक, मार्च के पहले हफ्ते तक होगी Sikandar की शूटिंग, Pushpa 2 का ये सीन देखकर Allu Arjun डर गए थे. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें: 

# सलमान-संजय के इंटरनैशनल प्रोजेक्ट से वीडियो लीक

कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ जो सलमान खान और संजय दत्त की स्पैनिश फिल्म के सेट से लीक हुआ बताया जा रहा था. अब इंटरनेट पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो इंडियन ऑटो ड्राइवर के गेटअप में दिख रहे हैं. जिसमें सलमान ऑटो रिक्शा ड्राइवर के कॉस्ट्यूम में हैं. सलमान, एक ऑटो रिक्शा के सामने खड़े भी हैं. उनके साथ संजय दत्त भी इस वीडियो में नज़र आ रहे हैं.

# मार्च के पहले हफ्ते तक होगी 'सिकंदर' की शूटिंग

खबर है कि सलमान खान की 'सिकंदर' के मेकर्स फिल्म को ईद पर रिलीज़ करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने 'सिकंदर' के सभी बड़े सीक्वेंसेज़ शूट कर लिए हैं. अब फिल्म के कुछ पैचवर्क्स और कुछ हल्के-फुल्के सीन्स ही शूट किए जाने बाकी है. जिसे मार्च के शुरुआती हफ्ते में पूरा कर लिया जाएगा. खबर ये भी है कि सलमान दो दिन के शूट के लिए राजकोट जाएंगे. जिसके बाद ये फिल्म पूरी तरह से एडिट टेबल और पोस्ट-प्रोडक्शन में चली जाएगी.

# 'पुष्पा 2' का ये सीन सुनकर अल्लू अर्जुन डर गए थे

अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस से 1800 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की. 'द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया' को दिए इंटरव्यू में अल्लू अर्जुन ने 'पुष्पा 2' के बनने और इसके इतने ज़्यादा सफल होने पर बात की. इस इंटरव्यू में जब उनसे जात्रा वाले सीन पर सवाल किया गया तो वो बोले, ''जात्रा सीक्वेंस को लेकर मैं ये बताना चाहता हूं कि शुरुआत में जब सुकुमार सर ने मुझे ये सीन सुनाया था तो मैं बहुत डर गया था. वही मेरा पहला रिएक्शन था."

# 'बैडेस रविकुमार' के बाद अगले प्रोजेक्ट अनाउंस करेंगे हिमेश

'बैडेस रविकुमार' ने बॉक्स ऑफिस से 20 करोड़ रुपये के आसपास की कमाई की है. जल्द ही इसका सक्सेस इवेंट होने वाला है. बताया जा रहा है कि मेकर्स इस इवेंट में अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स का अनाउंसमेंट करेंगे. हिमेश के लाइन-अप में कई एक्शन फिल्में हैं.  

# विकी कौशल की 'छावा' 300 करोड़ के पार

विकी कौशल की 'छावा' 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. फिल्म ने अब तक दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. ये ऐसा करने वाली 2025 की पहली हिंदी फिल्म बन गई है. 'छावा' का इंडिया कलेक्शन 225 करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है. इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है. विकी कौशल इसमें छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में हैं. अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदन्ना भी फिल्म में अहम रोल्स में हैं.

# ओटीटी पर रिलीज़ हुई 'डाकू महाराज'

नंदमुरी बालाकृष्णा की विवादित फिल्म 'डाकू महाराज' फाइनली ओटीटी पर रिलीज़ हो गई है. इसे नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ा में स्ट्रीम किया जा सकता है. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसे बॉबी कोली ने डायरेक्ट किया है. 'डाकू महाराज' ने दुनियाभर से 130 करोड़ रुपये के आस पास की कमाई की है.

 

वीडियो: छावा ने इंडिया ही नहीं, अमेरिका में भी गदर काट दिया

Advertisement