एटली ने वरुण धवन की VD 18 के लिए दुनियाभर से 8 एक्शन डायरेक्टर्स बुला लिए
VD18 के एक्शन को Jawan फेम Atlee नेक्स्ट लेवल पर ले जाने वाले हैं. फिल्म के सारे एक्शन सीक्वेंस Varun Dhawan, बिना बॉडी डबल के शूट करेंगे.
.webp?width=210)
Varun Dhawan अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर चुके हैं. पिछले दिनों उसका मुहूर्त हुआ था. इसे फिलहाल VD18 नाम से बुलाया जा रहा है. क्योंकि ये वरुण के करियर की 18वीं फिल्म होगी. इस फिल्म से Jawan फेम Atlee भी जुड़े हुए हैं. इस फिल्म में वरुण धवन के साथ Keerthy Suresh, Wamiqa Gabbi और Nana Patekar नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि ये एटली डायरेक्टेड तमिल फिल्म ‘थेरी’ की हिंदी रीमेक है. जिसे खुद एटली ने डायरेक्ट किया था. VD18 के लिए मेकर्स ने तगड़ी प्लानिंग कर ली है. वो इस एक्शन थ्रिलर को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहते हैं. इसके लिए इंडिया के अलावा हॉलीवुड से भी एक्शन डायरेक्टर बुलाए गए हैं.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक हाल में वरुण ने इस फिल्म के लिए एक गाना शूट किया है. इसमें तकरीबन 100 बैकग्राउंड डांसर्स का इस्तेमाल किया गया. इस डांस नंबर को थमन एस ने कंपोज किया है. जिन्होंने बीते दिनों आई महेश बाबू की ‘गुंटूर कारम’ का म्यूज़िक बनाया था. इस गाने को शोभी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है. इन्होंने ‘जवान’ फिल्म का ‘ज़िंदा बंदा’ गाना कोरियोग्राफ किया था. फिल्म के इमोशनल, रोमैंटिक और कॉमिक सीन्स की शूटिंग पूरी हो चुकी है. अब फिल्म के एक्शन सीन्स शूट किए जाने हैं. वरुण खुद इन हिस्सों की शूटिंग का इंतज़ार कर रहे थे. क्योंकि ये सीक्वेंस खुद शूट करना चाहते हैं. बॉडी डबल की मदद के बिना. इन सीक्वेंस को रॉ रखने की कोशिश की जा रही है. प्लानिंग है कि कम से कम VFX का इस्तेमाल करना पड़े. फिल्म के एक्शन में चेज़ सीक्वेंस, गन फाइट्स और हैं़ टु हैंड कॉम्बैट फाइट्स होंगे.
इसी रिपोर्ट के मुताबिक ‘जेम्स बॉन्ड’ से लेकर ‘जवान’ और ‘विक्रम’ जैसी फिल्मों का एक्शन डिज़ाइन करने वाले एक्शन डायरेक्टर्स को फिल्म से जोड़ा गया है. VD के लिए 8 एक्शन डायरेक्टर बुलाए गए हैं. चार इंडिया और चार हॉलीवुड से. आपको बताते हैं कि इन आठ लोग कौन हैं और किन-किन फिल्मों पर काम कर चुके हैं.
- Anl Arsu: सुल्तान, कैथी, सिंघम 2, किक और राउडी राठौर
- Anbarivu: KGF, KGF 2, लियो, सलार, इंडियन 2 और कल्कि
- Sunil Rodrigues: सूर्यवंशी, जवान, शेरशाह, पठान
- Yannick Ben: द फैमिली मैन, खुदा हाफिज, फ्यूरी
- Kaloyan Vodenicharov: नो टाइम टू डाई, थेरी, वर्ल्ड वॉर Z
- Manohar Verma: मद्रास कैफे, मर्दानी, एयरलिफ्ट
- Paneer Selvam and Bronwin October: टॉम्ब रेडर, साहो, वॉरियर
VD18 का स्केल बड़ा है. इसे 250 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है. फिल्म को कालीस डायरेक्ट कर रहे हैं. कालीस ने 2019 में आई ‘की’ नाम की फिल्म डायरेक्ट की थी. इस फिल्म को एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. मेकर्स अगले हफ्ते एक वीडियो के साथ इस फिल्म का नाम अनाउंस करने वाले हैं. VD 18, 31 मार्च, 2024 को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.