The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Varun Dhawan reveals Salman Khan gazed at him while he was performing at stage and he started sweating

वरुण ने बताया, स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे, सामने बैठे सलमान ने घूरा, तो पसीने से लथपथ हो गए

Filmfare Awards 2024 इस साल गुजरात में होना है. उसी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में Varun Dhawan, Janhvi Kapoor और Karan Johar ने हिस्सा लिया. वहीं ये किस्सा पता चला.

Advertisement
Varun Dhawan, salman khan, filmfare awards.
वरुण धवन, फिल्ममेकर डेविड धवन के बेटे हैं. वो बचपन में सलमान खान की फिल्मों के सेट पर जाया करते थे.
pic
अविनाश सिंह पाल
17 जनवरी 2024 (Published: 06:03 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

69th Filmfare awards की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ गई है. हर साल ये अवॉर्ड फंक्शन मुंबई में होता है. मगर इस बार ये इवेंट गुजरात में होगा. फिल्मफेयर अवॉर्ड शो से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होती है. जिसमें ये बताया जाता है कि इस बार इस फंक्शन से क्या उम्मीद की जा सकती है. कौन-कौन परफॉर्म करने वाला है. इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड के प्रेस कॉन्फ्रेंस में Varun Dhawan, Janhvi Kapoor और Karan Johar ने हिस्सा लिया. करण और जाह्नवी ने यहां अपना गुजरात कनेक्शन बताया. पीएम नरेंद्र मोदी का ज़िक्र आया. क्योंकि वो गुजरात से ही आते हैं. इसके अलावा वरुण ने Salman Khan से जुड़ा एक किस्सा बताया. एक बार वो स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे. सामने सलमान खान बैठे थे. इतने में कुछ गड़बड़ हो गई. सलमान ने वरुण को घूरा और वरुण पसीने से लथपथ हो गए. 

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जाह्नवी कपूर ने कहा कि उन्होंने पिछले दिनों गुजरात में काफी समय बिताया. क्योंकि उनकी आने वाली फिल्म ‘मिस्टर और मिसेज माही’ का एक बड़ा हिस्सा अहमदाबाद में शूट किया गया. इसके अलावा उनका क्रिकेट कैंप भी बड़ौदा में ही थी. इसलिए उन्हें गुजरात में अच्छा वक्त बिताने का मौका मिला. वरुण धवन ने कहा कि उन्हें भी गुजरात बहुत पसंद है. क्योंकि उनकी शादी गुजराती लड़की से हुई है. करण जौहर ने कहा कि उनके सबसे करीबी दोस्त और धर्मा प्रोडक्शन संभालने वाले अपूर्व मेहता भी गुजरात के रहने वाले हैं. करण ने अपूर्व को अपना 'बॉस' बुलाया. तभी उन्हें टोकते हुए वरुण ने कहा, 'सबके बॉस गुजरात से ही हैं'. लोग समझ गए कि वो पीएम मोदी के बारे में बात कर रहे थे.  

यहां वरुण धवन ने अपने पहले अवॉर्ड शो परफॉर्मेंस पर बात की. जो कि उनकी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद हुआ था. वरुण कहते हैं,

" कुछ गड़बड़ हो गई थी. परफॉर्मेंस में लाइट्स बंद हो गईं और म्यूजिक बीच में ही रुक गया था. मेरे सामने सलमान खान बैठे थे. मैं बहुत डर गया था. मुझे पसीना आने लगा था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है. इसलिए मैं बैक स्टेज चला गया. जहां सभी ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. फिर से शुरू कर सकते हैं. मुझे पूरी परफॉर्मेंस के दौरान याद है कि सलमान भाई और मैं एक दूसरे को ही देख रहे थे. मैंने उनकी आंखों में देखकर डांस किया. जो कतई आसान नहीं था. मैं मुस्कुराने की कोशिश कर रहा था. वो हंस भी रहे थे. मगर फिर भी हंस नहीं रहे थे."

वरुण धवन की पिछली बार नितेश तिवारी की फिल्म 'बवाल' में दिखे थे. इस फिल्म में उनकी को-स्टार जाह्नवी कपूर थीं. वरुण अब एटली के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म में काम कर रहे हैं. जिसमें उनके साथ कीर्ति सुरेश और वमिका गाबी जैसे एक्टर्स नज़र आएंगी. इस फिल्म को कालीस डायरेक्ट कर रहे हैं. 

इस साल का फिल्मफेयर अवॉर्ड 27 और 28 जनवरी को गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित होगा. इसमें रणबीर कपूर, करीना कपूर खान, सारा अली खान, कार्तिक आर्यन, वरुण धवन और जाह्नवी कपूर जैसे एक्टर्स परफॉर्म करने वाले हैं.
 

Advertisement