The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Varun Grover explains his no comment on Anurag Kashyap Sandeep Reddy Vanga Animal post

"अनुराग कश्यप ने बदतमीज़ डायरेक्टर का बचाव किया", वांगा वाली पोस्ट पर क्यों भड़के वरुण ग्रोवर?

अनुराग कश्यप ने संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ में लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था. तब वरुण ने कमेंट किया था, No.

Advertisement
Sandeep reddy Vanga, Anurag Kashyap, Varun Grover
वरुण ने बताया कि उनके कमेंट के बाद अनुराग कश्यप ने उन्हें फोन भी किया था.
pic
अंकिता जोशी
10 जून 2025 (Published: 06:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Anurag Kashyap ने Sandeep Reddy Vanga की तारीफ में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था. उस समय Animal को लेकर बहस बहुत गर्म थी. अनुराग ने वांगा की तारीफ की थी. तब Varun Grover और Neerag Ghaywan ने अनुराग की आलोचना की थी. वरुण ने अनुराग की पोस्ट पर कमेंट किया था, 'No'. हाल ही में वरुण 'दी लल्लनटॉप' के प्रोग्राम गेस्ट इन दी न्यूज़रूम में बतौर गेस्ट आए थे. वहां उनसे अनुराग के पोस्ट के बारे में पूछा गया. लेकिन वरुण के जवाब से पहले आप अनुराग का पोस्ट पढ़िए:

“संदीप रेड्डी वांगा के साथ एक अच्छी शाम बीती. वो इस वक्त सबसे ज़्यादा जज किए जाने वाले, गलत समझे जाने वाले फिल्ममेकर हैं. मेरे लिए वो सबसे ईमानदार, वल्नरेबल और प्यारे इंसान हैं. और मुझे इस बात की कोई परवाह नहीं कि कोई उनके और उनकी फिल्म के बारे में क्या सोचता है. मैं उनसे मिलना चाहता था और मेरे पास कुछ सवाल थे. उनकी फिल्म जो मैंने दो बार देखी, उसे लेकर उन्होंने हर एक सवाल का जवाब दिया. आपके धैर्य के लिए आपका शुक्रिया. मैंने 40 दिन पहले ‘एनिमल’ देखी थी और 22 दिन पहले दोबारा देखी. ये हिंदी सिनेमा के लिए सबसे बड़ी गेम चेंजर है और ऐसी फिल्म है जिसका इम्पैक्ट (अच्छा या बुरा) नकारा नहीं जा सकता. और एक ऐसे फिल्ममेकर जो आलोचना को भी बहादुरी से लेते हैं. उनके साथ बेहतरीन शाम बीती.”

anurag vanga
संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ करते हुए अनुराग ने ये पोस्ट किया था. 

‘मसान’ और ‘मेड इन हेवन 2’ बना चुके नीरज घेवान ने इस पोस्ट पर लिखा- ‘क्रिंज’. क्रिंज शब्द को अमूमन किसी चीज़ को शर्मनाक बताने के लिए किया जाता है. या ऐसी किसी चीज़ के लिए इस शब्द का इस्तेमाल होता है, जो आपको असहज करे. अनुराग की फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के लिए गाने लिख चुके वरुण ग्रोवर ने इस पोस्ट पर लिखा- ‘नो’.  यानी अनुराग ने जो किया, वो वरुण को सही नहीं लगा.

GITN में इस मामले का जिक्र आया तो वरुण ने कहा,

"अगर कोई फिल्म को डिफेंड करता है तो मैं उसे समझूंगा. कभी भी कोई भी फिल्म हो. उस वर्क ऑफ आर्ट से मैं कितना ही असहमत क्यों न रहूं, मैं सपोर्ट में आया हूं. वर्क ऑफ आर्ट को डिफेंड करना एक चीज़ है. और एक इंसान को डिफेंड करना दूसरी चीज़. मैं कभी भी किसी इंसान के न तो सपोर्ट में, न विरोध में खड़ा रहूंगा. मैं आइडिया के सपोर्ट या विरोध में खड़ा हो सकता हूं. जहां तक मैं समझ पाया, कश्यप साहब फिल्म को नहीं, फिल्ममेकर और उसके बर्ताव को डिफेंड कर रहे थे. उनकी पोस्ट में फिल्म के बारे में बात नहीं थी. फिल्ममेकर के बारे में बात थी. वो फिल्ममेकर जिसने सोशल मीडिया पर कई झगड़े और बदतमीजियां की हैं. यहां तक कि उसने (वांगा ने) ये तक कहा था कि जावेद साहब को लिखना नहीं आता है. काफी बदतमीज़ी से कहा था. कश्यप साहब फिल्म के बारे में भले ही किसी भी तरह से डिफेंड करते, मैं कुछ नहीं कहता. मगर मुझे ऐसा लगा कि वो फिल्म के नहीं, इंसान के बचाव में आए थे."

क्या इसके बाद अनुराग से मुलाकात हुई ? इसके जवाब में वरुण ने कहा,

“अनुराग कश्यप की खास बात है कि वो बड़े खुले दिल, खुले दिमाग के हैं. तुरंत समझने की कोशिश करते हैं. मैंने उनकी पोस्ट पर दो अक्षर लिखे ही थे और आधे घंटे में तो उनका फोन आ गया. बोले - मुझे समझाओ. क्या बोल रहे हो ? क्या दिक्कत है ? फिर हमने बात की. वो बोले कि हां, सही कह रहे हो. उसके बाद हमारी कई बार बात हो चुकी है. अनुराग की सबसे बड़ी ताकत है कि हाईआर्की नाम की चीज़ न उनके सेट पर है, न ही जीवन में. हम उनसे दोस्त की तरह बात कर सकते हैं. जबकि उनका अनुभव मुझसे कई ज्यादा है. मैं उनसे सीखता आया हूं.”

अनुराग कश्यप, नीरज घेवान और वरुण ग्रोवर के साथ कई बार काम कर चुके हैं. उन्होंने नीरज की पहली फिल्म ‘मसान’ को-प्रोडयूस की थी. इसके अलावा नीरज ने अनुराग की नेटफ्लिक्स सीरीज़ 'सेक्रेड गेम्स' को को-डायरेक्ट किया था. ‘मसान’ और ‘सेक्रेड गेम्स’, दोनों के ही राइटर वरुण ग्रोवर थे. इसके अलावा वरुण ने अनुराग कश्यप के साथ 'बॉम्बे वेलवेट' और 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में भी काम किया है. बीते दिनों जब 'मेड इन हेवन 2' के एक सीन को लेकर विवाद छिड़ा, तो अनुराग, नीरज के बचाव में उतरे थे. बाकी बता दें कि जल्द ही वरुण और परेश रावल एक ऐसी फिल्म पर काम करेंगे जो ‘पॉल गोमरा का स्कूटर’ नाम की किताब पर आधारित है. लेखक हैं उदय प्रकाश. हालांकि अभी मामला बातचीत के दौर में ही है. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: वरुण ग्रोवर ने मसान फिल्म बनने की कहानी सुनाई, पीएम मोदी और शाहरुख को लेकर भी बड़ी बात बता गए

Advertisement