The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Varun Dhawan joins Sunny Deol starrer Border 2 directed by Anurag Singh

सनी देओल की सबसे बड़ी वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2' में वरुण धवन की एंट्री!

Sunny Deol की फिल्म Border 2 में Varun Dhawan से पहले Ayushmann Khurrana का भी नाम जुड़ा था. मगर आयुष्मान ने सनी की वजह से ये फिल्म छोड़ दी थी.

Advertisement
sunny deol, varun dhawan
'बॉर्डर 2' की शूटिंग नवंबर में शुरू हो सकती है.
pic
शशांक
16 अगस्त 2024 (Published: 08:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sunny Deol की कल्ट फिल्म Border का सीक्वल बन रहा है. फिल्म से जुड़े अपडेट्स लगातार आ रहे हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट ये है कि इस फिल्म में अब Varun Dhawan की भी एंट्री हो गई है. वो एक अहम रोल में दिखाई देंगे. पहले बताया जा रहा था Ayushmann Khurrana को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया है. मगर उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से इन्कार कर दिया. हालांकि ये भी साफ नहीं हुआ है कि आयुष्मान वाला रोल वरुण को मिला है, या फिर उनका रोल अलग है.

फिल्म से जुड़े सूत्र ने पिंकविला को बताया, 

" 'बॉर्डर 2' इंडियन सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म है. फिल्म में वरुण धवन को कास्ट करके मेकर्स ने इसे और बड़ा प्रोजेक्ट बनाने की कोशिश की है. वरुण भी ‘बॉर्डर’ के फैन रहे हैं. उन्हें लगता है कि ‘बॉर्डर’ का सीक्वल उनके करियर के लिए टर्निंग पॉइंट बन सकता है. ‘बॉर्डर’ फ्रैंचाइज़ को दर्शक भी खूब पसंद करते हैं. मेकर्स ने इस सीक्वल में सनी देओल और वरुण धवन की कास्टिंग की है, ताकि लोगों के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बनी रहे. ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग नवंबर में शुरू होने वाली है. ‘बेबी जॉन’ की रिलीज़ के बाद वरुण के इस फिल्म से जुड़ने की उम्मींदे हैं."

‘बॉर्डर 2’ के अनाउंसमेंट के वक्त बताया गया था कि फिल्म 26 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होगी. इसी के लिए वो फिल्म में अच्छे और बड़े एक्टर्स को लेना चाहते हैं. फिल्म से जुड़े सूत्र ने आगे बताया, 

"फिल्म को फ्लोर पर ले जाने के लिए टीम को तैयार कर लिया गया है. प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों से चल रहा है. मेकर्स इस फिल्म से दर्शकों को कभी ना भुलाया जाने वाला सिनेमैटिक एक्सपीरियंस देना चाहते हैं."


मेकर्स चाहते हैं कि ‘बॉर्डर 2’ को इंडिया की सबसे बड़ी वॉर फिल्म की तरह बनाया जाए. यही वजह है कि फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. मेकर्स कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. ‘बॉर्डर’ को जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. ‘बॉर्डर 2’ को अनुराग सिंह बनाएंगे. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ भी डायरेक्ट की थी. उसके अलावा वो ‘पंजाब 1984’ और ‘जट्ट एंड जूलिएट’ जैसी पंजाबी फिल्में भी डायरेक्ट कर चुके हैं. दिलजीत इन दोनों फिल्मों का हिस्सा थे. और रिपोर्ट्स हैं कि वो ‘बॉर्डर 2’ में भी काम कर रहे हैं. हालांकि मेकर्स ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है. 

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ पिछली फिल्म का सीक्वल नहीं होगी. बल्कि ये उसी रात की कहानी होगी, जिस रात युद्ध हुआ था. उस रात लॉन्गेवाला की लड़ाई अकेले थल सेना ने नहीं लड़ी थी. बल्कि जल और वायु सेना ने भी लड़ी थी. 'बॉर्डर 2' में यही चीज़ दिखाई जानी है. 

वीडियो: सनी देओल, Border 2 और Lahore 1947 के बाद साउथ के बड़े डायरेक्टर के साथ धांसू फिल्म लाएंगे

Advertisement