The Lallantop
Advertisement

ज़ूम के अलावा और कौन से फ्री ऐप हैं, जिनसे आप वीडियो कॉल कर सकते हैं

वर्क फ्रॉम होम में मीटिंग से लेकर रिश्तेदारों से बात तक, सब वीडियो कॉल पर हो रहा है.

Advertisement
Img The Lallantop
लॉकडाउन के चलते वीडियो कॉलिगं और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग काफी हो रही है. ऐसे में इस तरह की ऐप्स की डिमांड भी बढ़ गई है.
pic
शक्ति
29 अप्रैल 2020 (Updated: 28 अप्रैल 2020, 04:52 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
लॉकडाउन है. लोग अपने-अपने ठिकानों पर जमे हैं. अब कहीं आ-जा तो सकते नहीं. ऐसे में फोन और इंटरनेट से दूरी कम की जा रही है. वीडियो कॉल पर ऑफिस के काम तय हो रहे हैं. दोस्तों के साथ गप्पे भी अब वीडियो कॉल पर ही लगाए जा रहे हैं. ऐसे में जूम नाम की एक ऐप ने खूब मौज काटी है. महीना- दो महीने पहले तक यह नाम बहुतों ने नहीं सुना था. अब सब जानते हैं. जूम की कहानी आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

पर ऐसा है कि जूम ही नहीं, मैदान में खिलाड़ी और भी हैं. आइए आपको बताते हैं कि ये वीडियो कॉलिंग ऐप्स कौन-कौन सी हैं.
वॉट्सऐप (Whatsapp)
अभी तक इस पर एक साथ चार लोग बात कर सकते थे. अब आठ लोग साथ बात कर सकते हैं. अभी यह सर्विस केवल आईफोन वालों को ही मिली है. जल्द ही एंड्रॉयड वालों के पास भी आएगी. तैयारी शुरू हो चुकी है.
कीमत: फ्री
कहां मौजूद है: ऐपल ऐप स्टोर, गूगल प्ले स्टोर, कंप्यूटर. वॉट्सऐप के लिए यहां क्लिक करें.

(सांकेतिक तस्वीर: Pixabay)
(सांकेतिक तस्वीर: Pixabay)

मैसेंजर (Messenger)
फेसबुक भी वीडियो कॉलिंग के मार्केट में धाक जमाना चाहता है. वह मैसेंजर रूम्स लेकर आया है. हालांकि इस पर अभी काम चल रहा है. कुछ देशों में यह काम करना शुरू कर चुका है. जानकारी के अनुसार, इसमें एक साथ 50 लोग आपस में बात कर सकते हैं. साथ ही इसमें कॉल टाइम की बंदिश भी नहीं है. यानी जितनी देर चाहो बात करो. इसके लिए फेसबुक अकाउंट होना चाहिए.
कीमत: फ्री
कहां मौजूद है: ऐपल ऐप स्टोर, गूगल प्ले स्टोर, कंप्यूटर. मैसेंजर के लिए यहां क्लिक करें
.
Untitled Design (86)
messenger

स्काइप मीट नाउ (Skype Meet Now)
स्काइप माइक्रोसॉफ्ट के खानदान से है. लॉकडाउन में वीडियो कॉलिंग की बढ़ती मांग के बीच स्काइप मीट नाउ लेकर आया है. इसे बिना अकाउंट बनाए इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पर एक सात 50 लोगों से बात की जा सकती है. साथ ही कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है. कॉल पर जाने से पहले बैकग्राउंड को ब्लर कर सकते हैं. यानी आपके पीछे दिखने वाली चीजों को छुपा सकते हैं. बात करने के दौरान प्रेजेंटेशन भी दिखा सकते हैं. आपकी बातचीत को 30 दिन तक सेव भी रखा जा सकता है.
कीमत: फ्री
कहां मौजूद है:  कंप्यूटर. यहां क्लिक करें.

skype meet
skype meet

डिस्कॉर्ड (Discord)
यह प्लेटफॉर्म काफी लोकप्रिय हो रहा है. इसमें भी एक साथ 50 लोगों तक बात की जा सकती है. गेम खोलने वालों के बीच इसे काफी पसंद किया जाता है. लेकिन ऑफिस मीटिंग और घरवालों से बात करने के लिए भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे मोबाइल पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. और डेस्कटॉप पर भी.
कीमत: फ्री
कहां मौजूद है: ऐपल ऐप स्टोर, गूगल प्ले स्टोर, कंप्यूटर. यहां क्लिक करें.

discord
discord

गूगल हैंगआउट (Google Hangout)
यह भी वीडियो कॉल करने का काफी पूराना प्लेटफॉर्म है. एक साथ 10 लोगों से वीडियो पर बात की जा सकती है. अगर पैसे खर्च कर सकते हैं तो 25 लोगों को वीडियो कॉल कर सकते हैं. साथ ही 150 लोगों को एक साथ मैसेज भेज सकते हैं. इसे मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर चला सकते हैं. इसे यूज करने के लिए केवल जीमेल अकाउंट काफी है.
कीमत: फ्री
कहां मौजूद है: ऐपल ऐप स्टोर, गूगल प्ले स्टोर, कंप्यूटर. यहां क्लिक करें.

google hangout
google hangout

सिस्को वेबेक्स मीटिंग्स (Cisco Webex Meetings)
बताया जाता है कि इस पर 100 लोगों से साथ में वीडियो पर बात कर सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर भी बात करने के समय की कोई पाबंदी नहीं है. यानी जितनी देर चाहें बात कर सकते हैं. इसे मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर आजमा सकते हैं.
कीमत: फ्री
कहां मौजूद है: ऐपल ऐप स्टोर, गूगल प्ले स्टोर, कंप्यूटर. यहां क्लिक करें.

cisco webex
cisco webex

गूगल डुओ (Google Duo)
इसके जरिए ऑडियो और वीडियो दोनों तरह की कॉल की जा सकती है. डुओ पर एक बार में एक साथ 12 लोग आ सकते हैं. यह मोबाइल और कंप्यूटर दोनों पर काम करता है. इसके जरिए वीडियो वॉइसमेल भी भेज सकते हैं.
कीमत: फ्री
कहां मौजूद है: ऐपल ऐप स्टोर, गूगल प्ले स्टोर, कंप्यूटर. यहां क्लिक करें
.
Google duo
Google duo

जिट्सी (Jitsi)
इस पर एक बार में 75 लोग जुड़ सकते हैं. लेकिन कंपनी का कहना है कि 35 से ज्यादा लोग होने पर बातचीत में दिक्कत आती है. कंपनी इस पर काम कर रही है. इसे बिना अकाउंट बनाए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि इस पर आपकी बातचीत पूरी तरह सेफ है.
कीमत: फ्री
कहां मौजूद है: ऐपल ऐप स्टोर, गूगल प्ले स्टोर, कंप्यूटर. यहां क्लिक करें
.
jitsi
jitsi

हाउसपार्टी (Houseparty)
इस पर एक साथ आठ लोग वीडियो कॉल कर सकते हैं. मिलकर गेम भी खेला जा सकता है. कोरोना के मामले बढ़ने के बाद से इस ऐप की डिमांड काफी बढ़ी है. वीडियो कॉल फ्री है. हां, गेम खरीदने के लिए पैसे देने पड़ सकते हैं.
कीमत: फ्री
कहां मौजूद है: ऐपल ऐप स्टोर, गूगल प्ले स्टोर. यहां क्लिक करें
.
houseparty
houseparty

स्टारलीफ (Starleaf)
इसे जूम का बेस्ट ऑप्शन कहा जा रहा है. इस पर एक साथ 20 लोग बात कर सकते हैं. साथ ही एक बार में 46 मिनट तक बिना पैसे दिए यूज किया जा सकता है. पैसे देने पर 100 लोग मीटिंग में जुड़ सकते हैं.
कीमत: फ्री. ज्यादा सुविधा के लिए कुछ रकम देनी होगी.
कहां मौजूद: ऐपल ऐप स्टोर, गूगल प्ले स्टोर, डेस्कटॉप. यहां क्लिक करें.

starleaf
starleaf



Video: प्रशांत किशोर ने सौरभ द्विवेदी से कोरोना वायरस, लॉकडाउन और रैपिड टेस्टिंग किट्स पर क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement