The Lallantop
Advertisement

उदित नारायण को 'शावा शावा' रीमिक्स गाने के लिए बुलाया, तो 4 महीने लटका दिया, फिर बोले गलती हो गई

Mr. & Mrs. Mahi में Shava Shava गाने को Dekha Tenu नाम से रीक्रिएट किया गया है. इसे गाने के लिए Udit Narayan को बुलाया गया, तो उन्होंने कहा उन्हें लगा कोई नया कंपोज़र है. इसलिए ध्यान नहीं दिया.

Advertisement
Udit Narayan, Karan Johar, ms & mrs mahi,
'देखा तेनु' गाने के ओरिजिनल वर्ज़न को उदित नारायण ने गाया था. रीक्रिएटेड वर्ज़न गाने के लिए भी बुलाया गया था. मगर मिस्टेक हो गई.
pic
शशांक
28 मई 2024 (Published: 03:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Rajkummar Rao और Janhvi Kapoor की फिल्म Mr. & Mrs. Mahi आ रही है. इस फिल्म में एक गाना है- Dekha Tenu. जो कि Kabhi Khushi Kabhie Gham के गाने Shava Shava का रीमिक्स यानी रीक्रिशन है. जब से गाना रिलीज़ हुआ है, इसे पसंद किया जा रहा है. रील्स बन रही हैं. मगर इस गाने को बनाने के पीछे एक बड़ा झोल हो गया. हुआ ये कि ओरिजिनली ये गाना Udit Narayan ने गाया था. इसलिए इस गाने का रीक्रिएटेड वर्ज़न भी उनसे ही गवाने की कोशिश की गई. मगर उदित ने पहले मेकर्स को 4 महीने लटकाए रखा. फिर भी नहीं गाया. वो गाना Mohammad Faiz नाम के सिंगर से गवाया गया. हालिया इंटरव्यू में जब उदित से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि गलती से उनसे ये गाना छूट गया. क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि ये Karan Johar की फिल्म के लिए ही तैयार किया जा रहा है.

न्यूज़ 18 के साथ इंटरव्यू में उदित नारायण से पूछा गया कि उन्होंने ये गाना क्यों नहीं गाया. इस पर उदित ने कहा,    

"ये मेरी गलती है. वो लोग मुझसे ही ये गाना गवाने वाले थे. ये सही बात है. उन्होंने मुझे अप्रोच किया. फिर चार महीने तक इंतज़ार भी किया. साफ तरीके से बातचीत नहीं हो पाने के कारण मैं ये गाना नहीं गा पाया."

उदित नारायण ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि ये गाना करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म के लिए ही है. उन्हें लगा कि कोई नया कंपोज़र है, जो उनके गाए गाने को रीक्रिएट करना चाहता है. उदित कहते हैं,

“मुझे बताया गया था कि ये गाना राजकुमार राव की फिल्म के लिए रीक्रिएट किया जा रहा है. गलती वहां हुई कि जिसने फोन किया, वो ये क्लीयर नहीं कर रहे थे कि सेम गाना जो मैंने गाया था, वो रीक्रिएट करना है मुझे. उन्होंने मुझे ये भी नहीं बताया कि ये करण जौहर की फिल्म है. मुझे लगा कि कोई नया कंपोज़र है, जो इसे दोबारा बना रहा है. इसलिए मैंने ज़्यादा ध्यान नहीं दिया. मैं बहुत ईमानदारी से बता रहा हूं कि ये मेरी चूक है. मैं कंफ्यूज़न में था. मगर मुझे याद है कि उन्होंने मेरा इंतज़ार किया था. वो मुझे इस गाने का हिस्सा बनाना चाहते थे. अगर मुझे पूरी बात पता होती, तो मैं ऐसा नहीं करता.”

उदित इस बातचीत में आगे जोड़ते हैं,  

“कम्युनिकेशन सही नहीं मिला. लेकिन कोई बात नहीं. एक नए सिंगर ने वो गाना गाया. मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. एक तरफ मुझे बुरा लग रहा है. दूसरी ओर मैं खुश हूं कि एक नए सिंगर को गाना गाने का मौका मिला. मुझे काम करना बहुत पसंद है. मेरा मानना है कि मेरे जो भी गाने रीक्रिएट हो रहे हैं, मैं उन्हें गाना पसंद करूंगा. वो सभी गाने फिर से पॉपुलर हो गए. मुझे वो मौका नहीं गंवाना चाहिए था. मगर किसी तरह गलती हो गई. अच्छी बात ये कि एक समय पर जो गाना मैंने गाया था, उसे रीक्रिएट किया गया. और लोग उसे पसंद कर रहे हैं. लोग उन गानों को फिर से सुनना चाहते हैं, ये मेरे लिए गर्व की बात है." 

उदित नारायण के कई गाने रीक्रिएट किए गए हैं. इसमें ‘सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी’, ‘टिप टिप बरसा पानी’, ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी 2.O’, ‘पापा कहते हैं’, ‘मैं निकला गड्डी लेके’ और ‘उड़ जा काले कांवा’ जैसे गाने शामिल हैं. इन सभी गानों के रीक्रिएटेड वर्ज़न को भी खुद उदित नारायण ने ही गाया है. 

जहां तक बात रही ‘देखा तेनु’ के रीक्रिएशन की, तो इसे मोहम्मद फैज़ ने गाया है. कई चर्चित पंजाबी गाने बना चुके जानी ने लिखा और कंपोज़ किया. दरअसल, ‘शावा शावा’ गाने की सिर्फ हुक लाइन ‘देखा तेुन’ को ‘मिस्टर एंड मिसेज़ माही’ के गाने में इस्तेमाल किया गया है. बाकी गाना अलग है. इस फिल्म में राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर के साथ कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा और ज़रीना वहाब जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को शरण शर्मा ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले जाह्नवी के साथ ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ बना चुके हैं. 'मिस्टर एंड मिसेज़ माही' 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. 

‘मिस्टर एंड मिसेज़ माही’ के प्रमोशन के लिए जाह्नवी कपूर लल्लनटॉप के न्यूज़रूम पहुंची थीं. उनका वो इंटरव्यू आप नीचे देख सकते हैं. 

वीडियो: बैठकी : जाह्नवी कपूर ने सौरभ से नेपोटिज़्म, पैपरात्ज़ी, श्रीदेवी और पंकज त्रिपाठी पर क्या बताया?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement