The Lallantop
Advertisement

टूटी चप्पल जोड़ने से पंखा साफ करने तक लॉकडाउन में क्या कर रहे हैं ये स्टार्स?

सेलेब्स वीडियो बनाकर अपने फैन्स को भी एंटरटेन कर रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
लॉकडाउन में सेलेब्स वीडियो शेयर करके अपने फैन्स को भी एंटरटेन कर रहे हैं.
pic
नेहा
8 अप्रैल 2020 (Updated: 8 अप्रैल 2020, 03:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से कभी न रुकने वाली फिल्म इंडस्ट्री ठप्प सी नजर आ रही है. शूटिंग रोक दी गई है. फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ गई हैं. प्रमोशन वगैरह भी बंद है. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स घरों पर ही हैं. अलग-अलग तरीकों से टाइम पास कर रहे हैं. कुछ अपने शौक पूरे कर रहे हैं. तो कुछ घर के काम निपटा रहे हैं. कुछ स्टार्स चिल कर रहे हैं. सेलेब्स सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके अपने फैन्स को भी एंटरटेन कर रहे हैं.

ट्विंकल खन्ना-

लॉकडाउन के बीच ट्विंकल खन्ना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला है. कैप्शन में लिखा है, जानती हूं कि यहां बड़ी समस्याएं हैं. लेकिन इसने (लॉकडाउन) मुझे ब्रेकिंग पॉइंट तक पहुंचा दिया है.


वीडियो में वो ग्लू गन से एक टूटी हुई चप्पल जोड़ने की कोशिश कर रही हैं. इससे पहले वो टेप से टूटा हुआ चश्मा जोड़ चुकी हैं.

विकी कौशल- लॉकडाउन में विकी कौशल सीलिंग फैन साफ करते नजर आ रहे हैं. विकी ने साफ-सफाई का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा,
सोचा मैं आज अपने ‘फैन्स’ से इंटरेक्ट कर लूं.

पंखा साफ करते हुए वो अमिताभ बच्चन का फेमस गाना ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या नाम है‘ गाते नजर आ रहे हैं. लेकिन लाइन्स उन्होंने चेंज कर दी हैं. उसकी लाइन्स हैं,
जिसका लड़का लंबा, उसका भी बड़ा नाम है, पंखे साफ करवा दो, स्टूल का क्या काम है.  



 

 

 

View this post on Instagram


Thought I’d interact with my fans today... 🙂 #quarantinelife
A post shared by Vicky Kaushal
(@vickykaushal09) on

अर्जुन कपूर-

अर्जुन ने इंस्टा पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किचन में नजर आ रहे हैं. उनके साथ में उनका एक पालतू कुत्ता खड़ा है. दोनों अर्जुन की ही फिल्म के गाने 'तूने मारी एंट्रीयां' पर ठुमके लगा रहे हैं.



View this post on Instagram

A post shared by Arjun Kapoor (@arjunkapoor)
on

कंगना रनौत- लॉकडाउन की वजह से कंगना की फिल्म थलाइवी की शूटिंग भी रुक गई है. इसलिए कंगना अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आ गई हैं. कंगना रनौत टीम नाम के इंस्टा हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की गई है. इन फोटोज में कंगना अपनी मम्मी आशा रनौत से बालों में तेल डलवा रही हैं.


एकता कपूर- एकता ने लॉकडाउन में जनता को बोरियत से बचाने के लिए एक गेम बना दिया है. इसके बारे में उन्होंने इंस्टा पर बताया है. वीडियो में एकता कह रही हैं,
तो सभी बोर, दुखी या उदास हैं. तो मैंने सोचा कि मैं एक गेम खेलूं. क्योंकि मैं गेम्स में बहुत अच्छी हूं. तो एक गाना गाएं, जो आपके अंदर के दानव को रिप्रजेंट करता हो. आपके अंदर के जानवर को. मेरा गाना होगा, रात अकेली है.

14 अप्रैल तक भारत में लॉकडाउन रखने के निर्देश हैं. लेकिन कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. भारत में कोरोना के 5,360 मामले आ चुके हैं. 164 लोगों की मौत हो चुकी है.



Video : कोरोना वायरस: दीपिका और रणवीर सिंह ने भी PM CARES Fund में डोनेशन दिया!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement