'धमाका' देखी! अब मीडिया वर्ल्ड पर बनी ये 9 फिल्में और शो भी देख डालिए, मज़ा आएगा
न्यूज़ वर्ल्ड पर बनी ये 9 फ़िल्में और शो मस्ट वॉच हैं.
Advertisement

क्या आपने देखि हैं मीडिया पर बनी ये दस फ़िल्में ?
नेटफ्लिक्स पर कार्तिक आर्यन स्टारर 'धमाका' रिलीज़ हो चुकी है. 'धमाका' 2013 में रिलीज़ हुई कोरियाई फ़िल्म ‘द टेरर लाइव’ पर बेस्ड है. कहानी है भरोसा 24×7 चैनल के प्राइमटाइम न्यूज़ एंकर अर्जुन पाठक की. अर्जुन एक आतंकवादी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू करता है. जिसके बाद उसे थ्रेट कॉल्स आने लगते हैं. मालूम चलता है कि शहर में कई जगह बम लगा दिए गए हैं. अब शहर को बचाने की ज़िम्मेदारी अर्जुन पर है. फ़िल्म में मृणाल ठाकुर अर्जुन की वाइफ के रोल में हैं यानी कार्तिक आर्यन के अपोजिट हैं. इस मूवी को डायरेक्ट किया है राम माधवानी ने.
'धमाका' की कहानी न्यूज़ रूम के इर्दगिर्द घूमती है. जाहिर है 'धमाका' पहली फ़िल्म नहीं है, जो मीडिया वर्ल्ड के इनसाइड वर्ल्ड को दिखाएगी. सालों से मीडिया पर फिल्में और शोज़ बनते आए हैं. ऐसी ही कुछ फ़िल्मों और शोज़ की लिस्ट हम आपके सामने पेश कर रहे हैं. 1. नेटवर्कएक्टर्स – पीटर फिंच, विलियम होल्डेन डायरेक्टर- सिडनी लूमेट 1976 में रिलीज़ हुई 'नेटवर्क' एक सटायरिकल डार्क कॉमेडी फ़िल्म है. ये फ़िल्म भले सन 76 की है लेकिन कहानी आज की लगती है. एक हॉवर्ड बील नाम का न्यूज़ एंकर है, जिसे शो से लो रेटिंग के चलते निकाला जा रहा है. इस बात से परेशान हॉवर्ड एक दिन लाइव टीवी पर ज़ोर-ज़ोर से चीख कर खुद को गोली मारने की धमकी दे देता है. इससे टीवी रेटिंग्स बढ़ जाती हैं. बढ़ी रेटिंग देख टीवी प्रोड्यूसर और ज़्यादा इसी तरीके के विवादित शो बनाने लगती है. इस फ़िल्म को पैडी शेफिसकी ने लिखा और सिडनी लूमेट ने डायरेक्ट किया था. 'नेटवर्क' को हॉलीवुड के टॉप 10 स्क्रीनप्ले वाली फिल्म में रखा जाता है. इस फ़िल्म को 4 ऑस्कर अवार्ड मिले थे, जिसमें से एक हॉवर्ड बील का रोल करने वाले एक्टर पीटर फिंच को मिला था. 2. द न्यूज़ रूमएक्टर्स- जैफ़ डेनियल्स , ओलिविया मुन्न डायरेक्टर- आरोन सोर्किन ये एक टीवी सीरीज़ है. ये कहानी है फिक्शनल ACN न्यूज़ चैनल की. पूरी सीरीज़ में आपको एक न्यूज़रूम के पीछे का क्या माहौल होता है ये दिखता है. इस कहानी के केंद्र बिंदु हैं ACN न्यूज़ के प्राइम टाइम एंकर विल, जो अपनी टीम के साथ ACN न्यूज़ को टॉप चैनल बनाने की कोशिश में लगे हैं. शो में विल की भूमिका जैफ़ डेनियल्स ने निभाई थी. 'द न्यूज़ रूम' का पहला सीज़न 2012 में आया था. इस शो के तीन सीज़न HBO पर एयर हुए थे. शो को आप डिज़्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 3. ब्रॉडकास्टएक्टर्स- विलियम हर्ट्स, अल्बर्ट ब्रूक्स डायरेक्टर- जेम्स एल ब्रूक्स 1987 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'ब्रॉडकास्ट' न्यूज़ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी. मूवी में लव ट्रायंगल चलता है, जिसके तीनों किरदार एक न्यूज़ चैनल में काम करते हैं. जहां दो रिपोर्टर टॉम और एरन जेन को इम्प्रेस करने की कोशिश में रहते हैं. 'ब्रॉडकास्ट न्यूज़' को जेम्स एल ब्रूक्स ने लिखा और डायरेक्ट किया था. इस फ़िल्म में मीडिया के जो हालात दिखाए गए थे और मीडिया का जो भविष्य दिखाया गया था, आज के वक़्त में वो हकीकत बन चुका है. फ़िल्म में विलियम हर्ट्स और अल्बर्ट ब्रूक्स ने मुख्य रोल अदा किए थे. 4. द मॉर्निंग शोएक्टर्स- जेनिफर एनिस्टन, केरन पिटमैन डायरेक्टर- जे कार्सन ये कहानी है एलेक्स लेवि की. एलेक्स 'द मॉर्निंग शो' नाम का एक पॉपुलर शो एंकर करती हैं UBA नेटवर्क पर. एक दिन इनके ऑन एयर पार्टनर मिच को सेक्शुअल मिसकंडक्ट के कारण शो से निकाल दिया जाता है. शो में एलेक्स लेवि का रोल जेनिफर एनिस्टन ने किया है. इस शो के अब तक दो सीज़न एयर हो चुके हैं. ये सीरीज़ ब्रायन स्टेलर की किताब 'टॉप ऑफ द मॉर्निंग: इनसाइड द कटथ्रोट वर्ल्ड ऑफ मॉर्निंग टीवी' पर बेस्ड है. शो को आप एप्पल + टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं. 5. रणएक्टर्स- अमिताभ बच्चन, रितेश देशमुख, सुदीप डायरेक्टर- राम गोपाल वर्मा रामगोपाल वर्मा वक़्त से पहले की फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं. ऐसी ही एक फ़िल्म थी 2010 में आई 'रण'. इस फ़िल्म में पहली बार असल ढंग से न्यूज़ चैनल्स के पीछे की गणित को दिखाया गया था. हालांकि रामू की ये फ़िल्म बॉक्स आफिस पर ज़्यादा नहीं चल सकी थी लेकिन क्रिटिक्स ने फ़िल्म को खूब सराहा था. इस फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, सुदीप किच्चा, रितेश देशमुख, परेश रावल, राजपाल यादव जैसे स्टार्स थे.
