The Lallantop
Advertisement

आने वाली 5 ऐसी देशभक्ति फिल्में, जो धमनियों में बहते लहू की रफ्तार बढ़ा देंगी

इसमें सलमान खान, सनी देओल, फरहान अख्तर जैसे स्टार्स की फिल्में शामिल हैं.

Advertisement
Farhan Akhtar, Mithun, Sunny Deol, Salman Khan, upcoming war films,,
2025 में कई देशभक्ति फिल्में आएंगी. ये अलग अलग युद्धों और मसलों की पृष्ठभूमि पर बन रही हैं.
pic
अंकिता जोशी
8 मई 2025 (Published: 04:11 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ऐतिहासिक लड़ाइयों से लेकर ताज़ा जंगी मुकाबलों तक की कहानियां जल्द ही बड़े पर्दे पर देखी जा सकेंगी. बॉलीवुड डायरेक्टर्स ऐसी कई फिल्मों पर काम कर रहे हैं, जो भारतीय दर्शकों की धमनियों में बहते लहू की रफ्तार बढ़ा देंगी. Galwan Valley विवाद, 1971 का भारत पाक युद्ध, 1946 में हुई ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स जैसे मसलों पर भी फिल्म्स बन रही हैं. इसके अलावा हाल ही में हुए Operation Sindoor का टाइटल रजिस्टर करवाने के लिए भी देशभर के स्टूडियोज़ और फिल्ममेकर्स में होड़ मची हुई है. ख़ैर, इस ऑपरेशन पर जब फिल्म बनेगी, तब बनेगी. फिलहाल हम आपको उन आने वाली वॉर फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिनकी कास्ट तय हो चुकी है. कुछ फ्लोर पर भी आ चुकी हैं. 

1. बॉर्डर 2 

डायरेक्टर- अनुराग सिंह 
एक्टर्स- सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ 
प्लॉट- 1971 भारत-पाक युद्ध
रिलीज़ डेट - 23 जनवरी, 2026  

1997 में आई जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है ये फिल्म. वही जादू वही जोश बरक़रार रखते हुए फिल्म को थोड़ा मॉडर्न ट्विस्ट दिया जाएगा. सनी देओल इस बार में कमांडिंग रोल में रहेंगे. वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी फिल्म में ज़रूरी किरदारों में नज़र आएंगे. अक्षय कुमार की केसरी फेम अनुराग सिंह इसे डायरेक्ट करेंगे. इस फिल्म में 1999 कारगिल वार की कहानी दिखलाई जाएगी. ख़बरें हैं कि इस फिल्म में युद्ध के वो पहलू भी दिखाए जाएंगे, जो जंग के मैदान के परे होते हैं. सेना में नए जवानों की भर्ती. कई युद्ध लड़ चुके वेटरंस की कहानी. ख़ामोशी से युद्ध में साथ देने वालों की गाथा. 

2. इक्कीस

डायरेक्टर- श्रीराम राघवन 
एक्टर्स- धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा, सिमर भाटिया 
प्लॉट- 1971 का भारत-पाक युद्ध
रिलीज़ डेट- 2025 के अंत तक

ikkis
परमवीर चक्र पाने वाले सबसे कम उम्र के फौजी शहीद अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है ये फिल्म. 

सेकंड लेफ्टिनेंट शहीद अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है ये फिल्म. 1971 की लड़ाई में बासंतार की जंग में पाकिस्तान के पास 5 बटालियन थीं और हिंदुस्तान के पास सिर्फ 3. और भी कई कारण थे जिसकी वजह से पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा था. तीन टैंकों के साथ 17 पूना हॉर्स के सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल को सामने से आ रही पाकिस्तानी 13 लांसर्स के पैटन टैंक्स की कतार को रोकने की ज़िम्मेदारी दी गई. 21 साल का लड़का सामने से आ रही स्क्वाड्रन से भिड़ गया. पाकिस्तान के 10 टैंक खत्म कर दिये. इससे न सिर्फ पाकिस्तानी सेना रुक गई, बल्कि आगे बढ़ने से पहले दूसरी बटालियन की मदद मांगी. अरुण खेत्रपाल ने जो आखिरी टैंक नष्ट किया, वो उनसे 100 मीटर से से भी कम दूरी पर था. अरुण के टैंक में आग लग गई. इसी आग में घिरकर अरुण शहीद हो गए. अरुण खेत्रपाल सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता हैं. 

3. गलवान वैली संघर्ष

डायरेक्टर- अपूर्व लखिया 
एक्टर्स- सलमान खान 
प्लॉट- 2020 का गलवान वैली विवाद 
रिलीज़ डेट - तय नहीं

salman
सलमान खान स्टारर इस फिल्म में जून 2020 में भारत और चीन के बीच हुए गलवान घाटी विवाद की कहानी दिखाई जाएगी.  ये AI से बनाई गई तस्वीर है. 

ये फिल्म जून 2020 में भारत और चीन के बीच हुए गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित होगी. इसमें उन 200 भारतीय सैनिकों की वीरता की कहानी दिखाई जाएगी, जो देश के लिए जान की परवाह किए बग़ैर 1200 चीनी सैनिकों से जा भिड़े थे. वो भी ऐसे 1200 सैनिक जो धांसू हथियारों से लैस थे और पूरी तैयारी से आए थे. सलमान खान इस फिल्म में भारतीय सेना के अफ़सर के किरदार में नज़र आएंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का इमोशनल पक्ष मजबूत है. साथ में तगड़ा एक्शन भी है. इसलिए सलमान एक बड़े स्टूडियो के साथ मिलकर इस फिल्म को खुद प्रोड्यूस करेंगे.

4. 120 बहादुर

डायरेक्टर- रजनीश घई 
एक्टर्स- फ़रहान अख़्तर 
प्लॉट- 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित
रिलीज़ डेट- 21 नवंबर, 2025

120 bahadur
फ़रहान अख्तर स्टारर ये फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है.

ये फिल्म मेजर शैतान सिंह भाटी और उनके 120 जवानों की कहानी कहेगी. 13 कुमाऊं रेजिमेंट के इन सैनिकों ने 1962 के भारत-चीन युद्ध में रेजांग ला दर्रे की रक्षा जान गंवाकर भी की थी. 13 कुमाऊं बटालियन की चार्ली कंपनी में 120 सैनिक थे. उसकी कमान मेजर शैतान सिंह के हाथों में थी. सामने हज़ारों चीनी सैनिक थे, मगर 120 भारतीय सैनिकों ने उन्हें भारी नुकसान पहुंचाया था. मेजर शैतान सिंह को इस युद्ध के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.

5. द डेल्ही फाइल्स: बंगाल चैप्टर

डायरेक्टर- विवेक अग्निहोत्री 
एक्टर्स- मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्ल्वी जोशी, पुनीत इस्सर 
प्लॉट- ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स 1946 
रिलीज़ डेट- 15 अगस्त, 2025

ये फिल्म अगस्त 1946 में डायरेक्ट एक्शन डे के इर्द-गिर्द हुई घटनाओं पर आधारित है. इन घटनाओं को ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स भी कहा गया है. कहानी बंगाल में भड़की सांप्रदायिक हिंसा पर आधारित है, जिसने भारत की स्वतंत्रता और विभाजन के मार्ग को महत्वपूर्ण आकार दिया. इन दंगों में हजारों लोग मारे गए थे और कई लोग घायल हुए थे. ये विवेक अग्निहोत्री की फाइल्स सीरीज़ की तीसरी किश्त है. इससे पहले वो 'दी ताशकंद फाइल्स' (अप्रैल 2019) और 'दी कश्मीर फाइल्स' (मार्च 2022) ला चुके हैं. ‘दी डेल्ही फाइल्स’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती अहम भूमिका में हैं. टीजर की शुरुआत भी उन्हीं से होती है. मिथुन को काफी बूढ़ा और परेशान दिखाया गया है. मिथुन भारतीय संविधान की प्रस्तावना को रिपीट करते हुए चले जा रहे हैं. आखिर में वो जिस जगह आकर रुकते हैं, वहां दीवार पर एक महिला की तस्वीर बनी हुई है, जिसने तिरंगे को सीने से लगाया हुआ है. 

वीडियो: सलमान की अगली फिल्म गलवान घाटी विवाद पर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement