"टाइगर श्रॉफ और ग्रैविटी की लड़ाई", 'बागी 4' देखकर निकली जनता ने क्या बताया?
सोशल मीडिया पर टाइगर श्रॉफ के काम को मिक्स्ड रिव्यूज़ मिल रहे हैं.

Tiger Shroff की हालिया रिलीज Baaghi 4 को जनता से मिक्स्ड रिएक्शन मिला. किसी ने ना केवल इसे फ्रैंचाइज़ की, बल्कि देश की सबसे खूंखार फिल्म बताया. दर्शक इंटरनेट पर टाइगर के काम की तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं किसी ने इसे अझेल भी कहा. 05 सितंबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिस पर लोगों के शुरुआती रुझान आने लगे हैं.
बताते चलें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर 'बागी 4' के बारे में एक आर्टिकल लिखा गया था. इसके नीचे एक यूजर ने टाइगर को एक्टर की जगह स्टंटमैन कहकर ट्रोल करने की कोशिश की. ये देखकर टाइगर की मां आयेशा श्रॉफ ने उनसे कहा कि वो पहले फिल्म देखें, फिर जजमेंट पास करें. इस कॉन्फिडेंस ने कहीं-न-कहीं इस ओर इशारा किया कि टाइगर ने पहले की तुलना में इस बार कुछ अलग किया है. लोगों के रिएक्शंस में ये बात झलकती भी है. एक यूजर ने वीडियो शेयर कर दावा किया कि ये 'बागी 4' के शो के बाहर उमड़ी भीड़ है. उन्होंने लिखा,
"टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बागी 4' देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. लोग इस फिल्म के लिए दीवाने हो गए हैं. टाइगर श्रॉफ का एक्शन, डायलॉग और रोमांस सभी का दिल जीत रहा है. साथ ही संजय दत्त की एक्टिंग को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. 'बागी 4' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है."

दूसरे यूजर ने फिल्म की आलोचना तो की, मगर टाइगर के मामले में उनका रुख नर्म ही रहा. उनके मुताबिक,
"जब आपकी उम्मीदें शून्य हों और फिर भी आप निराश होकर लौटें, तो समझ लीजिए कि हालत कितनी खराब है. फिल्म का एक्शन सुस्त-सा लगा. कोई बिल्डअप नहीं. बस हुए जा रहा है. टाइगर ने जरूर सब कुछ संभालने की कोशिश की. लेकिन ये गड़बड़ी हर जगह नजर आती है. 'बागी 4' को 5 में से 1.25 की रेटिंग. वो भी सिर्फ टाइगर की मेहनत के लिए."

तीसरे ने लिखा,
"'बागी 4' सिनेमा को बदलने नहीं आई है. ये बस तीन घंटे तक टाइगर श्रॉफ वर्सेज ग्रैविटी की लड़ाई है. और सच कहूं तो इस बार उनकी एक्टिंग और एक्शन दोनों काफी अच्छे लगे. वो इतनी बार पलटी मारते हैं कि मेरे पॉपकॉर्न तक चक्कर खा गए. एक्शन ठीक-ठाक है. कहानी में थोड़े उतार-चढ़ाव हैं. लेकिन कोई 'बागी' देखने लॉजिक के लिए थोड़ी जाता है. लोग धमाके के लिए जाते हैं और वो धमाका यहां देखने को मिलता है."

अन्य यूजर ने कमेंट किया,
"'बागी 4' का फर्स्ट डे फर्स्ट शो. सोचा नहीं था कि टाइगर श्रॉफ का ऐसा रूप देखने को मिलेगा. शार्प, खतरनाक, थोड़ा डार्क. अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर उन्होंने कमाल कर दिया है. संजय दत्त विलेन के रोल में काफी खतरनाक लग रहे हैं. फिल्म एक्शन, इमोशन और ट्विस्ट का जबरदस्त मिक्स है."

पांचवें यूजर ने कहा,
"'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ एड्रेनलिन, ताकत और डेप्थ का अच्छा नजारा पेश करते हैं. फ्राइडे इतना रोमांचक कभी महसूस नहीं हुआ."

'बागी 4' के टीजर और ट्रेलर से ही नजर आ गया था कि इसमें काफी हिंसा होने वाली है. मगर फिर सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर कैंची चला दी. फिल्म में 23 जगहों पर कट्स और बदलाव किए गए हैं. इस बात ने इंटरनेट पर लोगों को काफी नाराज भी किया. कुछ यूजर्स का कहना है कि सेंसर बोर्ड के इस एक्शन से फिल्म ज्यादा हिंसक नहीं लगती. बावजूद इसके फिल्म को A सर्टिफिकेट ही दिया गया है.
वीडियो: 3 फ्लॉप देने के बाद टाइगर को प्रोड्यूसर ने दी 70 % फीस घटाने की सलाह