बारिश में सिर्फ काई-फफूंद और दाद-खाज ही नहीं होती, रोमांस भी होता है
फुहारों के घोड़े दौड़ पड़े हैं. काली घटाएं उमड़ रही हैं. बारिश में असल मौज लेने के 10 तरीके जान लीजिए.

मॉनसून केरल पधार चुका है. जल्द ही आपके उधर भी आ जाएगा. साइंटिस्ट लोग भी बता रहे हैं कि इस बार तो खूब मेह बरसेगा झिरमिर-झिरमिर वाला.
बारिश के इंतज़ार में अनुराग वत्स
का लिखा याद आता है,
''बारिश इतना और यह करती है कि सब एक छत के नीचे खड़े हो जाएं.वह मेरे बगल में आकर खड़ी रही. मुझे पहली बार ऐसा लगा कि उसे यहीं ऐसे ही बहुत पहले से होना चाहिए था और अभी इसे दर्ज करते हुए यह इच्छा मेरे भीतर बच रहती है कि हर बारिश में वह मेरे साथ हो.''
जब मेह वाली बूंदें चेहरे को छूती हैं ना, तो सारी यादें पिक्चर की तरह घूमने लगती है. बचपन की छई-छप्पा-छई, जवानी का छतरी वाला इश्क, कुल्फी-पकोड़े, साइकिल की छींटें, गांव की गलियां और ऑफिस की कांच वाली दीवारों पर तैरती बूंदें. हर किसी की अपनी अलग-अलग बारिश वाली कहानियां हैं. कुछ कहानियां हम लेकर आए हैं. पढ़िए, इन तस्वीरों में.
1.

Photo- Reuters
फुहारों के घोड़े दौड़ पड़े हैं. काली घटाएं उमड़ रही हैं. शाम और गीली मिट्टी की साझा-सोंधी खुशबू आने लगी है. बारिश से पहले संदेसा लेकर कीट-पतंगे आ गए हैं. हम भी जल्द ही भीगने वाले हैं. तैयार रहिए.
2.

Photo- Reuters
छोटे बच्चे होते हैं ना बारिश शुरू और दौड़ पड़ते हैं भीगने. पर मां की डांट. बेटा बीमार हो जाओगे भीगो मत. अब बारिश में दौड़ना है. मिट्टी वाला घर बनाना है और भीगना भी नहीं है. फिर क्या छतरी वतरी तो रखते नहीं. सीमेंट वाली प्लास्टिक की बोरी को झटका. फोल्ड करके ओढ़ा और दौड़ पड़े.
3.

Photo- Reuters
बाहर निकलते ही पूरी टोली तैयार मिलती. फिर मेंढ़क वाला खेल. मिट्टी के घर और उसकी सजावट. जहां पानी इकट्ठा वहीं पैर पटकना शुरू. दौड़-दौड़ कर पूरा गांव नाप लेते. और वापस लौटते तो गर्मागर्म पकौड़े मां की डांट के साथ.
4.

Photo- Reuters
थोड़े बड़े हुए तो बारिश में गांव से दूर निकल जाते. नदी की ओर. लम्बी-लम्बी दौड़ लगाकर पानी में छलांगें लगाते. तैरते, पानी वाले खेल खेलते. नदी किनारे मौज करते. दाल-बाटी, चूरमे वाली पार्टी. गांव के दोस्तों वाली पार्टी. बारिश के बाद वाली सारी दोपहरें तो नदी के पानी में ही गुजरती थीं.
5.

Photo- Reuters
शहर में आए तो गांव पीछे छूट गया. छतरी बैग में रहती है. जब भी बूंदाबादी शुरू हुई निकल गए किसी खुली जगह की ओर. अपने प्यारे दोस्त के साथ. थोड़ा बारिश में भीगने और थोड़ा प्यार में. कानों में हेडफोन ठूंसे बारिश वाले गाने सुनने.
6.

Photo- Reuters
कुल्फीवाले अब लौट रहे हैं. मौसम तो गर्म चुस्कियों का आने वाला है. तो इस मौसम की लास्ट आईसक्रीम खा ली जाए. बटर स्कॉच वाली. और कुल्फीवाले को ये भी बोल देना भईया स्कॉच ज्यादा डालना. थोड़ी गर्माहट मिल जाएगी. स्कॉच ना सही हंसने का तो बहाना मिल ही जाएगा.
7.

Photo- Reuters
बारिश में दौड़ने में बहुत मजा आता है. पर साइकिल रिक्शा की सवारी भी कम मजेदार नहीं. शहर में घूम आइये साइकिल रिक्शा पर अकेले या किसी प्यारे दोस्त के साथ, फुहारों के बीच सड़क पर यूं ही बेवजह. हाथों को बाहर निकालकर बूंदों को समेटते हुए.
8.

Photo- Reuters
अगर गांव में हों और हल्की हल्की झिरमिर बूंदें बरस रही हैं. साइकिल निकालिये और निकल पड़िये खेतों की ओर. सड़क पर आती गाड़ियों की भीड़ को पीछे छोड़ते हुए .पगडंडियों पर. तालाबों के किनारे से पानी पर पड़ती बूंदों से बनते घेरों को निहारते हुए. हरे होने को आतुर सूखे पौधों की चमक निहारते हुए.
9.

Photo- Reuters
हल्की बूंदाबादी हो रही है और ऑफिस जाना है. टैक्सी को बाय बाय कह दो. बस से जाओ. सूटकेस से सिर ढंककर थोड़ा पैदल चलना फुहारों में भीगते हुए. मन भीग जाएगा. और भीगे हुए मन को जब ताजा भीगी हुई हवा छुएगी ना तो दिल हरियल हो जायेगा.
10.

Photo- Reuters
और तब कितना बुरा लगता है. बाहर बारिश हो रही हो और बूंदें कांच की दूसरी तरफ से सरक रही होती है. ऑफिस के बाहर भीगते लोग दिखते हैं. मन करता है बाहर निकलकर नंदू के यहां अदरक वाली चाय पी आएं. पर हर कोई ऑफिस 'दी लल्लनटॉप' की तरह थोड़ी होता है. कि निकल पड़े काफिला लेकर चुस्कियां लेने.