The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Kapil Sharma Show actor Tirthanand Rao attempted suicide on facebook live

'द कपिल शर्मा शो' के एक्टर ने लाइव सेशन में सुसाइड करने की कोशिश की

फेसबुक लाइव पर तीर्थानंद ने फिनायल की बोतल उठा ली. उसे ग्लास में पलटकर पीने लगे.

Advertisement
The Kapil Sharma Show
तीर्थानंद राव 'द कपिल शर्मा शो' के साथ 'वागले की दुनिया' के कुछ एपिसोड्स में भी दिखाई दिए थे.
pic
मेघना
14 जून 2023 (Updated: 14 जून 2023, 12:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'कपिल शर्मा शो' पर दिख चुके एक्टर तीर्थानंद राव ने फेसबुक के लाइव सेशन में जान देने की कोशिश की. तीर्थानंद ने लाइव इंटरैक्शन के दौरान फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की. उन्हें ऐसा करते देख उनके ऑनलाइन दोस्तों ने नज़दीकी पुलिस स्टेशन में कॉल किया और पुलिस फौरन तीर्थानंद के घर पहुंच गई. जहां उन्हें बेहोश पाया गया.

तीर्थानंद को जूनियर नाना पाटेकर भी कहा जाता है. तीर्थानंद ने बताया कि वो एक महिला के साथ लिव इन में रह रहे थे. जिसकी दो बेटियां भी हैं. उसी महिला की वजह से उन्होंने सुसाइड करने जैसा कदम उठाया. उन्होंने बताया कि महिला से उनकी मुलाकात कुछ दिनों पहले हुई थी. बाद में वो तीर्थानंद को पैसे के लिए धमकाने लगी और उन पर केस भी कर दिया.

अपने इस लाइव इंटरैक्शन में तीर्थानंद ने कहा कि अगर उन्हें कुछ हो जाता है, तो उन्हें न्याय मिलना चाहिए. तीर्थानंद ने कहा,

''इस औरत की वजह से मुझ पर 3-4 लाख रुपए का कर्ज़ है. मैं इसे अक्टूबर से जानता हूं. इसने मेरे खिलाफ ब्रांदा में शिकायत भी दर्ज की है. मुझे नहीं पता किस वजह से मुझपर आरोप लगाए हैं. मगर वो मुझे फोन करती रहती है और मुझसे मिलने को कहती रहती है.''

इन्हीं बातों को करते हुए तीर्थानंद ने फिनायल की बोतल उठा ली. जिसे ग्लास में पलटकर पीने लगे. कहा कि अगर उन्हें कुछ भी होता है, तो उसकी ज़िम्मेदार सिर्फ और सिर्फ वो महिला होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक जब पुलिस वहां पहुंची, तो तीर्थानंद को बेहोश पाया. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल वो स्टेबल हैं. अपने घर पर हैं.

तीर्थानंद ने मीडिया को बताया कि उस औरत की वजह से वो घर से भागते फिर रहे थे. फुटपाथ पर सोने को मजबूर थे. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब तीर्थानंद ने जान देने की कोशिश की हो. साल 2021 में कोरोना की वजह से काम ना मिलने और गरीबी के कारण उन्होंने जहर खाकर जान देने की कोशिश की थी.

द कपिल शर्मा शो की बात करें तो वो फिर से बंद होने वाला है. बताया जा रहा है कि जुलाई में शो कुछ समय के लिए बंद होने वाला है. शो की टीम ब्रेक पर जाएगी. पिछले साल भी कपिल और उनकी टीम ने ब्रेक लिया था. कपिल और उनकी टीम अमेरिका में टूर के लिए जा रहे हैं. इस वजह से शो से ब्रेक लिया जाएगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: 'आदिपुरुष' की एडवांस बुकिंग शाहरुख खान की 'पठान' की बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ देगी

Advertisement