'द ग्रेट इंडियन कपिल शो 3' की व्यूवरशिप इतनी तेज़ी से गिरेगी, कपिल ने भी नहीं सोचा होगा
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की व्यूवरशिप भले ही घटती जा रही है मगर मेकर्स को इस एक चीज़ का फायदा हुआ है.

The Great Indian Kapil Show का तीसरा सीज़न शुरू हो चुका है. Netflix पर आने वाले इस शो के तीसरे सीज़न में अब तक कई मेहमान भी आ चुके हैं. शुरुआत Salman Khan से हुई थी. मगर इस सीज़न की व्यूवरशिप लगातार गिरती जा रही है. जो मेकर्स के लिए एक परेशानी का सबब बन सकती है. पहले सीज़न की तुलना में तीसरे सीज़न की व्यूवरशिप लगभग आधी हो गई है. मगर सलमान वाले एपिसोड के बाद भी इसकी व्यूवरशिप गिरती ही जा रही है.
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के अब तक तीन एपिसोड्स आ चुके हैं. चौथे का टीज़र आया है. इस वीकेंड ये एपिसोड भी प्रीमियर कर दिया जाएगा. तीसरे सीज़न के पहले एपिसोड में सलमान खान आए थे. वो अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन के लिए आए थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 नॉन इंग्लिश शोज़ की लिस्ट में सातवें नंबर पर है. इसे आंकड़ों से समझें तो, सलमान खान वाले एपिसोड को 1.6 मिलियन व्यूज़ मिले. इसे 1.9 मिलियन घंटे यानी 19 लाख घंटे बार देखा गया. यहां व्यूज़ की संख्या का ऑडियंस के नंबर्स से कोई लेना देना नहीं है.
नेटफ्लिक्स के अनुसार व्यूज़ की गिनती, देखे गए कुल घंटों के रन-टाइम से भाग देकर की जाती है. अगर इसकी तुलना, दूसरे सीज़न के पहले एपिसोड, जिसमें आलिया भट्ट आई थीं, उससे किया जाए तो उसे 12 लाख बार देखा गया है. इसका व्यूइंग टाइम 14 लाख था. हालांकि पहले सीज़न के पहले एपिसोड को, जिसमें रणबीर कपूर आए थे, उसे 24 लाख बार देखा गया था.
इन आंकड़ों से समझ आ रहा है कि एपिसोड दर एपिसोड और सीज़न दर सीज़न कपिल के इस नए शो की व्यूवरशिप घटती ही जा रही है. तीसरे सीज़न के पहले एपिसोड को 1.6 मिलियन व्यूज़ मिलने के बाद, दूसरे एपिसोड को 2 मिलियन व्यूज़ मिले. जो पहले की तुलना में बस कुछ ही फीसदी ज़्यादा हैं. तीसरे एपिसोड की बात करें, जिसमें क्रिकेटर्स आए थे, इसे सिर्फ 1.2 मिलियन व्यूज़ ही मिले.
हालांकि, लगातार गिरते व्यूज़ के बाद भी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' ही वो इकलौता शो है, जिसने नेटफ्लिक्स के ग्लोबल टॉप 10 नॉन इंग्लिश शो की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है. अब शो के चौथे एपिसोड में जयदीप अहलावत, विजय वर्मा और जितेन्द्र कुमार आने वाले हैं. कपिल का ये नया शो 2024 में शुरू हुआ था. अब तक इसके दो सीज़न आ चुके हैं. दोनों में ही 13-13 एपिसोड्स थे.
वीडियो: कपिल शर्मा के शो में लौटे नवजोत सिंह सिद्धू, अर्चना पूरन सिंह को लेकर क्या पता चला?