सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' पहले दिन कितना कमाएगी?
फिल्म 'दबंग 3' के ओपनिंग डे कलेक्शन से ज़्यादा कमा सकती है.
.webp?width=210)
'किसी का भाई किसी की जान' पहले दिन कितना कमा सकती है? rजान्हवी कपूर किस साउथ स्टार के साथ नज़र आएंगी? ये सब बताएंगे आपको आज के सिनेमा शो में.
1) ध्यानचंद की बायोपिक में नज़र आ सकते हैं विकी कौशल
प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला ने हॉकी लीजेंड ध्यानचंद पर बायोपिक अनाउंस की है. इसे अभिषेक चौबे डायरेक्ट करने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इसमें विकी कौशल लीड रोल में होंगे.
2) राम चरण के साथ काम करने वाली हैं जान्हवी कपूर!
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की खबर के मुताबिक जान्हवी कपूर को राम चरण की फिल्म 'RC16' के लिए अप्रोच किया गया है. इसे बुची बाबू बना रहे हैं. कहा जा रहा है फिल्म का प्रोडक्शन सितंबर में शुरू होगा.
3) शाहरुख-नयनतारा ने पूरी की 'जवान' के गाने की शूटिंग
इस हफ्ते शाहरुख खान को 'जवान' के दो गाने शूट करने थे. बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के मुताबिक पिछले तीन दिनों में एक गाना शूट हो गया है. शाहरुख के साथ इसमें नयनतारा दिखने वाली हैं. गाना बांद्रा फोर्ट और गेटवे ऑफ इंडिया पर शूट हुआ है. एक फैन ने शाहरुख और डायरेक्टर एटली की शूट के दौरान ली गई सेल्फी भी पोस्ट की.
4) 21 अप्रैल 'भेड़िया', 8 मई 'विक्रम वेधा' की ओटीटी रिलीज डेट
वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' को ओटीटी रिलीज डेट मिल गई है. इसे जियो सिनेमा पर 21 अप्रैल से देखा जा सकेगा. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' भी जियो सिनेमा पर 8 मई को रिलीज होगी.
5) अजय देवगन की 'भोला' की वर्ल्डवाइड कमाई 100 करोड़ के पार
13 दिनों में अजय देवगन की 'भोला' की भारत में नेट कमाई 75 करोड़ के आसपास हो गई है. अनुमान है कि फिल्म 85 करोड़ की लाइफटाइम कमाई कर सकती है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.
6) 'दबंग 3' को ओपनिंग डे कलेक्शन में पछाड़ सकती है KBKJ
सलमान खान की फिल्म 'दबंग 3' ने पहले दिन 24.50 करोड़ की कमाई की थी. कोईमोई में छपी खबर में ये अनुमान लगाया गया है कि 'किसी का भाई किसी की जान' पहले दिन 'दबंग 3' को पीछे छोड़ सकती है. फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 23 से 26 करोड़ के बीच होने का अनुमान लगाया गया है.
7) मुदस्सर अज़ीज की फिल्म में नज़र आ सकते हैं अर्जुन कपूर
'पति पत्नि और वो' बनाने वाले मुदस्सर अज़ीज एक कॉमेडी फिल्म बनाने जा रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक इसमें अर्जुन कपूर लीड रोल में होंगे. इसे जैकी भगनानी और वासु भगनानी प्रोड्यूस करने वाले हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो: किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान ने कहा, मूवी नहीं चली तो क्या होगा