The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: Ranveer Singh look from Don 3 to Akshay Kumar's OMG 2 update

'डॉन 3' में रणवीर की हीरोइन कौन होंगी, मालूम चल गया

'डॉन 3' का टीज़र जब से आया है जनता दो दलों में बंट गई है. एक वो जो रणवीर सिंह को ट्रोल कर रहे हैं, फरहान से शाहरुख को वापिस लाने की बात कह रहे हैं, और दूसरे वो जो रणवीर की तारीफ कर रहे हैं.

Advertisement
Ranveer Singh
बताया जा रहा है कि ये एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा वाला रोल निभाएंगी.
pic
मेघना
9 अगस्त 2023 (Updated: 9 अगस्त 2023, 05:19 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

1.  'द फेबेलमैन्स' की ओटीटी रिलीज़ डेट आई

स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म 'द फेबेलमैन्स' की ओटीटी रिलीज़ डेट आ गई है. पॉल डैनो की इस फिल्म को 11 अगस्त से सोनी लिव पर देख सकेंगे.

2. दीप्ती नवल की 'गोल्डफिश' का ट्रेलर आया

दीप्ती नवल और कल्कि केकलां की फिल्म 'गोल्डफिश' का ट्रेलर आ गया. ये फिल्म एक मां और बेटी के रिश्ते की कहानी है. पूषन कृपलानी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होगी.

3. 'डॉन 3' से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक आया

फरहान अख्तर ने 'डॉन 3' का टीज़र शेयर किया है. जिसमें रणवीर सिंह नज़र आ रहे हैं. वो 'डॉन' फिल्म का फेमस डायलॉग बोलते दिख रहे हैं. टीज़र के आने के बाद से ही ट्विटर पर NO SRK NO DON ट्रेंड कर रहा है. लोग फरहान से गुज़ारिश कर रहे हैं कि 'डॉन 3' में शाहरुख का कैमियो तो ज़रूर रखें. 'डॉन 3' साल 2025 में रिलीज़ की जाएगी.

4. 'डॉन 3' में रणवीर सिंह को देखकर क्या बोले लोग

'डॉन 3' का टीज़र जब से आया है जनता दो दलों में बंट गई है. एक वो जो रणवीर सिंह को ट्रोल कर रहे हैं, फरहान से शाहरुख को वापिस लाने की बात कह रहे हैं, और दूसरे वो जो रणवीर की तारीफ कर रहे हैं. एक यूज़र ने कहा, ''रणवीर सिंह सात जन्म भी ले लेंगे तब भी शाहरुख खान के स्वैग को एक परसेंट भी मैच नहीं कर पाएंगे.'' एक ने लिखा, ''रणवीर सिंह अच्छे एक्टर हैं मगर जब-जब मैं डॉन का नाम सुनता हूं तो मुझे शाहरुख खान याद आते हैं.''

एक और यूज़र ने लिखा, ''हम सब एक दूसरे को इतनी जल्दी कैंसिल करते रहे ना तो लाइफ में कोई कभी कुछ सीख नहीं पाएगा. फरहान और रणवीर को फेयर चांस दीजिए. वो दोनों खुद को प्रूव करेंगे.'' एक यूज़र ने लिखा, ''लोग शाहरुख खान को रणवीर सिंह से रिप्लेस करने पर ऐसे रो रहे हैं जैसे 'डॉन' कोई ओरिजनल फिल्म रही हो. जिस तरह लोग अभी फील कर रहे हैं वैसे ही तब लोग फील कर रहे थे जब अमिताभ बच्चन को शाहरुख ने रिप्लेस किया था.' एक ने लिखा, 'रणवीर सिंह सुपरस्टार हैं. हार्डवकिंग हैं और इस रोल के लिए वो अपना जी-जान लगा देंगे.''

5. 'डॉन 3' में रणवीर से साथ कियारा आडवाणी होंगी

'डॉन 3' की अनाउंसमेंट के बाद ये बातें भी शुरू हो गई हैं कि मूवी में रणवीर के अपोज़िट किसे कास्ट किया जाएगा. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'डॉन 3' में कियारा आडवाणी होंगी. कहा जा रहा है कि वो प्रियंका चोपड़ा वाला रोल प्ले करेंगी. हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आई है.  

6. OMG 2 की 20 हज़ार एडवांस टिकटें बिकीं

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 की एडवांस बुकिंग चालू है. 11 अगस्त के लिए देशभर में इसकी 20 हज़ार से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. बताया जा रहा है फिल्म पहले दिन 10 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: डॉन 3 की अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर शाहरुख खान, रणवीर सिंह ट्रोल होने लगे

Advertisement