मलयालम भाषा की इस धांसू फिल्म को ऑस्कर में मिली एंट्री
टॉविनो थॉमस की इस फिल्म की कहानी साल 2018 में आई बाढ़ पर बेस्ड है. जिसे जूड एंथोनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ-एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.
1. फाइनली खत्म हुई हॉलीवुड राइटर्स की स्ट्राइक
पांच महीनों से चल रही हॉलीवुड राइटर्स की स्ट्राइक फाइनली खत्म हो चुकी है. द गार्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड मेम्बर्स ने स्टूडियो के साथ कॉन्ट्रेक्ट अग्रीमेंट को साइन कर लिया है. द राइटर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका ने एक स्टेटमेंट में कहा कि सभी राइटर्स अब अपना काम शुरू कर सकते हैं. क्यों हुई थी ये स्ट्राइक, राइटर्स की क्या थी मांग इन सभी पर डीटेल्ड कॉपी हमने की है. जिसका लिंक आपको डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगा और उसे आप वहां से पढ़ सकते हैं.
2. एमी अवॉर्ड्स 2023 के लिए हुए नॉमिनेशन
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स इस साल नवंबर में होने हैं. जिसके लिए नॉमिनेशन लिस्ट जारी कर दी गई है. इंडिया की तरफ से इस लिस्ट में जिम सर्भ, शेफाली शाह और कॉमेडियन वीर दास का नाम है. जिम को बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में 'रॉकेट बॉयज़' के लिए, शेफाली को बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में 'दिल्ली क्राइम 2' के लिए और वीर दास को उनके कॉमेडी स्पेशल शो 'वीर दास लैंडिंग' के लिए नॉमिनेशन मिला है.
3. सलमान खान की 'टाइगर 3' का टीज़र आया
सलमान खान की 'टाइगर 3' का धमाकेदार टीज़र आ गया है. इसे टाइगर का मैसेज कहा जा रहा है. 20 साल तक इंडिया की सीक्रेट सर्विस एजेंसी में काम करने के बाद टाइगर पर गद्दार का ठप्पा लग गया है. उस पर ये दाग कैसे लगा और वो इसे धोने के लिए क्या करेगा, यही 'टाइगर 3' की कहानी होने वाली है. 'टाइगर 3' की रिलीज़ दीवाली 2023 बताई जा रही है.
4. 29 सितंबर को आएगा 'गणपत' का टीज़र
टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'गणपत पार्ट वन' का टीज़र पहले 27 सितंबर को आना था. मगर 'टाइगर 3' के टीज़र के आने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. अब 'गणपत' का टीज़र 29 सितंबर को आएगा.
5. 'मिर्ज़ापुर' के मेकर्स गैंगस्टर ड्रामा सीरीज़ लाएंगे
'मिर्ज़ापुर' के क्रिएटर गुरमीत सिंह, 'फुकरे' फेम मृगदीप और 'फैमिली मैन' वाले सुपर्ण वर्मा एक गैंगस्टर ड्रामा सीरीज़ बनाने वाले हैं. जिसे जियो स्टूडियो के लिए बनाया जाएगा. इस पर जल्द ही काम शुरू होगा.
6. 'जवान' ने 20 दिनों में कमाए 571 करोड़ रुपए
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 20 दिनों बाद भी बढ़िया नोट छाप रही है. मूवी ने 20वें दिन इंडिया में करीब 5 करोड़ रुपए कमाए हैं. फिल्म ने देशभर से 571 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.
7. मलयालम मूवी 2018 की ऑस्कर 2024 में एंट्री
ऑस्कर 2024 के लिए इंडिया की तरफ से मलयालम मूवी 2018 को भेजा गया है. टॉविनो थॉमस की ये कहानी साल 2018 में आई बाढ़ पर बेस्ड है. जिसे जूड एंथोनी जोसेफ ने डायरेक्ट किया है.