The Lallantop
Advertisement

2023 की सबसे बड़ी फिल्म होगी शाहरुख की 'जवान', साउथ में भी भारी डिमांड

'जवान' को लोगों ने पसंद किया तो शाहरुख खान की रीच साउथ स्टेट्स के टायर 2 और टायर 3 सेंटर्स में हो जाएगी.

Advertisement
Shahrukh Khan
शाहरुख खान की 'जवान' फिल्म का पोस्टर.
pic
मेघना
5 सितंबर 2023 (Updated: 5 सितंबर 2023, 05:20 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए फिल्मी दुनिया से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.

# बॉलीवुड की पहली पैन इंडिया हिट फिल्म होगी जवान?

शाहरुख खान की 'जवान' का बज़ जितना नॉर्थ में है, उतना ही साउथ मार्केट में भी है. ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला का कहना है कि ये पिक्चर सिर्फ साउथ मार्केट से 200 करोड़ रुपए कमा सकती है. ट्रेड पंडितों का मानना है कि साउथ में शाहरुख की इस फिल्म को तमिल फिल्म की तरह देखा जा रहा है. लोग इसे एटली की फिल्म कह रहे हैं. जिसमें शाहरुख को कास्ट किया गया है. सबकुछ ठीक रहा और 'जवान' को लोगों ने पसंद किया तो शाहरुख खान की रीच साउथ स्टेट्स के टायर 2 और टायर 3 सेंटर्स में हो जाएगी. जो बहुत बड़ी बात है.

# सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म होगी 'जवान'?

'जवान' ने एडवांस बुकिंग के मामले में गदर काट रखा है. पहले दिन के लिए फिल्म की साढ़े सात लाख से ज़्यादा की टिकटें बिक चुकी हैं. कमाल की बात तो ये है कि मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन्स पर भी 'जवान' के शोज़ की भारी डिमांड हैं. देशभर में कई जगहों पर 'जवान' के अर्ली मॉर्निंग और लेट नाइट शोज़ रखे जा रहे हैं. इंडिया के सबसे बड़े ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म, बुक माई शो ने बताया कि 'जवान' की 7.5 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. रिपोर्ट्स है कि ये पहले दिन 70 करोड़ रुपए की ओपनिंग ले सकती है और इसी कलेक्शन के साथ ये हिंदी सिनेमा इतिहास की सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.  

# 'ड्रीम गर्ल 3' पर क्या बोले आयुष्मान खुराना?

आयुष्मान खुराना ने 'ड्रीम गर्ल 2' के बाद अब 'ड्रीम गर्ल 3' पर बात की है. जब उनसे पूछा गया कि फिल्म का अगला पार्ट कब आएगा तो आयुष्मान ने कहा कि अगर डायरेक्टर राज शांडिल्य पहली दोनों फिल्मों की तरह आईडिया लेकर आए, तो ज़रूर 'ड्रीम गर्ल 3' पर काम किया जाएगा.

# अक्षय कुमार की 'स्पेशल 26' का बनेगा सीक्वल?

अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26' के सीक्वल पर अनुपम खेर ने बात की है. उन्होंने कहा कि नीरज पांडे अपनी वेब सीरीज़ का सीक्वल बना रहे हैं. वो 'स्पेशल 26' का भी सीक्वल बनाएंगे क्योंकि ये फिल्म सीक्वल डिज़र्व करती है.

# सैफ-अर्जुन कपूर की 'भूत पुलिस' का बनेगा सीक्वल

सैफ अली खान और अर्जुन कपूर की फिल्म 'भूत-पुलिस' के सीक्वल की भी खबरें आ रही हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने इस सीक्वल पर काम शुरू कर दिया है. जल्द ही इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी.

#शाहरुख के बाद आमिर भी पैन इंडिया फिल्म करेंगे?

शाहरुख खान की तरह आमिर खान के भी पैन इंडिया फिल्म में काम करने की खबर आ रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक वो थलपति वजय की अगली फिल्म 'थलपति 68' में अहम रोल निभाएंगे. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि थलपति विजय और फिल्म के प्रड्यूसर आमिर के साथ मीटिंग कर चुके हैं. अगर ये खबर सही रही तो आमिर का ये तमिल सिनेमा में डेब्यू होगा. फिलहाल ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं हुई है तो कुछ भी कहना अभी जल्दबाज़ी होगी.

#जंगली पिक्चर्स के साथ थ्रिलर फिल्म बनाएंगे जीतू जोसेफ

'दृश्यम' फेम जीतू जोसेफ जंगली पिक्चर्स के साथ कोलैबरेट करने जा रहे हैं. फिल्म कम्पैनियन की रिपोर्ट के मुताबिक वो थ्रिलर-ड्रामा फिल्म बनाएंगे. ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म होगी. जिसमें सरकार और आम आदमी की कहानी को दिखाया जाएगा. जल्द ही इसपर काम शुरू होगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की जवान की एडवांस बुकिंग पर सवाल उठाया, ऐसा जवाब मिला कि याद रखेगा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement