The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • the cinema show: from sandeep reddy to suriya, vidya balan next film and bmcm update

'एनिमल' वाले संदीप रेड्डी वांगा ने अवॉर्ड शोज़ को लताड़ा

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रणबीर कपूर की 'एनिमल' को सबसे ज़्यादा, 19 नॉमिनेशन्स मिले. अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बॉलीवुड में होने वाले सभी अवॉर्ड शोज़ को लताड़ लगाई है.

Advertisement
animal
रणबीर कपूर की एनिमल ए सर्टिफिकेट पाकर भी इतनी ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
pic
मेघना
17 जनवरी 2024 (Published: 04:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मी दुनिया से जुड़ी खबरों की तमाम जानकारी यहां मिलेगी.

#'एनिमल' वाले संदीप रेड्डी वांगा ने अवॉर्ड शोज़ को लताड़ा

हमने कल के सिनेमा शो में बताया था कि फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में रणबीर कपूर की 'एनिमल' को सबसे ज़्यादा, 19 नॉमिनेशन्स मिले. अब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने बॉलीवुड में होने वाले सभी अवॉर्ड शोज़ को लताड़ लगाई है.  संदीप एक इंटरव्यू में बोले, ''ये इंडस्ट्री वाले अपने ही दोस्तों को प्रमोट करते हैं. सभी जानते हैं कि ये अवॉर्ड शोज़ कैसे होते हैं. मैं इस चीज़ पर सुबह तक बात कर सकता हूं. मैं बता नहीं सकता कि पिछले चार सालों में मेरे साथ इस इंडस्ट्री ने क्या-क्या किया है. खासकर 'कबीर सिंह' और 'एनिमल' के आने के बाद. मगर मैं रोता हुआ बच्चा नहीं लगना चाहता.'' संदीप ने कहा ये बिल्कुल जानवरों जैसा बर्ताव है कि जब आपको लगने लगता है कि आपकी टेरिटरी में कोई घुस रहा है, तो सब उसके खिलाफ हो जाते हैं.

# श्रीराम राघवन ने बताया, 'मेरी क्रिसमस' का सीक्वल बनेगा?

खबरें चल रही थीं कि कटरीना और विजय सेतुपति की 'मेरी क्रिसमस' का सीक्वल बनेगा. मगर श्रीराम राघवन ने इन खबरों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म को एक छोटी मूवी की तरह ही प्लान किया गया था. इसका सीक्वल नहीं बनाया जाएगा.

# सूर्या की फिल्म 'सूर्या 43' में विलेन बनेंगे विजय बनेंगे?

विजय वर्मा जल्द ही तमिल सिनेमा में डेब्यू कर सकते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक विजय वर्मा, सूर्या की अगली फिल्म में विलेन बन सकते हैं. खबर है कि इस फिल्म में दुलकर सलमान और नज़रिया नाज़िम भी होंगी.

#महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' ने पांच दिनों में कितनी कमाई की?

महेश बाबू की फिल्म 'गुंटूर कारम' बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई कर रही है. पांचवे दिन इसने इंडिया में 10.9 करोड़ रुपए कमाए. फिल्म की टोटल कमाई 96.2 करोड़ रुपए हो गई है.

#अक्षय-टाइगर जॉर्डन में करेंगे BMCM की शूटिंग

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ 'बड़े मियां छोटे मियां' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग करने जा रहे हैं. इस शेड्यूल को 19 जनवरी से 02 फरवरी तक जॉर्डन में शूट किया जाएगा. यहां एक एक्शन सीन और फिल्म के तीन गानों के कुछ हिस्से शूट किए जाएंगे.

# विद्या बालन की 'दो और दो प्यार' की रिलीज़ डेट आई

विद्या बालन और प्रतीक गांधी की फिल्म 'दो और दो प्यार' की रिलीज़ डेट आ गई है. लंबे समय से इस पिक्चर की रिलीज़ डेट टलती आ रही थी. अब फाइनली इसे 29 मार्च, 2024 को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा. 

Advertisement