The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From Ranbir Kapoor's Animal teaser to Shahrukh Khan's Jawan collection update

शाहरुख खान की 'जवान' ने 21 दिनों में कितनी कमाई कर डाली?

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. जल्द ही शाहरुख अपनी ही फिल्म 'पठान' का आंकड़ा भी पार कर जाएंगे.

Advertisement
Shahrukh Khan
शाहरुख खान की 'जवान' फिल्म का पोस्टर.
pic
मेघना
28 सितंबर 2023 (Published: 05:45 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ, एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

1. हॉलीवुड राइटर्स की स्ट्राइक खत्म, शुरू होगा काम

पांच महीनों से चल रही हॉलीवुड राइटर्स की स्ट्राइक अब खत्म हो चुकी है. जिसके बाद कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर वापिस से काम शुरू हो चुका है. अलग-अलग प्रोडक्शन हाउस और प्लेटफॉर्म्स के बड़े शोज़ पर दोबारा काम शुरू होगा. जैसे नेटफ्लिक्स के 'स्ट्रैंजर थिंग्स 5' पर, HBO के 'हाउस ऑफ द ड्रैगन', पैरामाउंट के 'स्टार ट्रेक' पर फिर से काम शुरू होगा.

2. रणबीर कपूर की 'एनिमल' का टीज़र आया

रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म 'एनिमल' का टीज़र आ गया. ये रणबीर की सबसे हिंसक फिल्म होने वाली है. एक पिता और बेटे के बीच खींचतान से भरे रिश्ते की कहानी होगी. टीज़र में कुछ भयंकर खून-खराबे वाले सीन दिख रहे हैं. इसे 01 दिसंबर को थिएटर्स में उतारा जाएगा.

3. 270 करोड़ के बिके 'गेम चेंजर' के राइट्स?

डायरेक्टर शंकर की फिल्म 'गेम चेंजर' के स्ट्रीमिंग राइट्स बहुत महंगे बिके हैं. राम चरण, कियारा अडवाणी स्टारर इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स ज़ी 5 ने खरीदे हैं. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला के मुताबिक ज़ी 5 ने इसे 270 करोड़ रुपए में खरीदा है. फिल्म 2024 में रिलीज़ होगी.

4. 'विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो' में राजकुमार-तृप्ती

राजकुमार राव और तृप्ती डिमरी साथ में फिल्म करने वाले हैं. जिसका नाम होगा 'विक्की-विद्या का वो वाला वीडियो'. 'ड्रीम गर्ल' के डायरेक्टर राज शांडिल्य इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. इसे फुल फैमिली फिल्म बताया जा रहा है.

5. एक के साथ एक फ्री मिलेंगी 'जवान' की टिकट्स  

'जवान' के मेकर्स ने फैन्स के लिए स्कीम निकाली है. शाहरुख ने आस्क एसआरके सेशन के बाद अनाउंस किया कि 28 सितंबर से 30 सितंबर तक 'जवान' की एक के साथ एक फ्री टिकट मिलेगी.

6. करीना की 'जाने जां' ने बनाया नया कीर्तीमान

नेटफ्लिक्स पर आई करीना कपूर की फिल्म 'जाने जां' ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. फिल्म ग्लोबली नॉन इंग्लिश फिल्म कैटेगरी में नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. फिल्म को खूब पसंद किया जा रहा है. वैसे 'जाने जां' का रिव्यू हमने किया है. इसे आप चेकआउट कर सकते हैं.

7. 'जवान' ने 21 दिनों में कमाए 576 करोड़ रुपए

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. 21 दिनों में मूवी ने इंडिया में 576 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. वहीं वर्ल्ड वाइड ये आंकड़ा 1000 करोड़ रुपए के पार जा चुका है.

Advertisement