शाहरुख ने बताया क्या है 'डंकी' का असली मतलब
'डंकी' की एडवांस बुकिंग यूएसए की कुछ लोकेशन्स पर शुरू हो चुकी है. यहां 'डंकी' के करीब 915 शोज़ के लिए टिकट बिकनी शुरू हो चुकी है. इसकी अब तक 5400 टिकटें बिक चुकी हैं.
.webp?width=210)
फिल्मी दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों का गुलदस्तां यहां सजा है.
# सनडांस फेस्ट में दिखाई जाएगी 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स'
सनडांस फिल्म फेस्टिवल में ऋचा चड्ढा और अली फज़ल के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'गर्ल्स विल बी गर्ल्स' को दिखाया जाएगा. इसे वर्ल्ड ड्रमैटिक फीचर कैटेगरी के अंडर दिखाया जाएगा.
# 'द आर्चीज़' से जुड़ा पोस्ट लाइक कर रवीना ट्रोल हुईं
'द आर्चीज़' की रिलीज़ के बाद सोशल मीडिया पर अगस्त्य और सुहाना, खुशी कपूर की एक्टिंग को लेकर कई वीडियोज़ चल रहे हैं. जिसमें उनका मज़ाक बनाया जा रहा है. ऐसे ही एक वीडियो को रवीना टंडन ने गलती से लाइक कर दिया. जिसके बाद रवीना की ट्रोलिंग शुरू हो गई. अब इसके जवाब में रवीना ने माफी मांगी है. उन्होंने लिखा कि उनकी एक छोटी सी गलती को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.
# शाहरुख, अक्षय, अजय को कोर्ट ने भेजा नोटिस
शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अजय देवगन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक उनके पान-मसाला वाली कंपनी के लिए किए गए ऐड को लेकर उन्हें ये नोटिस भेजा गया है. जिसमें कहा गया कि ये स्टार्स अपने विज्ञापन से लोगों को भ्रमित कर रहे हैं. इस मामले की अगली सुनवाई 09 मई 2024 को होगी.
# समांथा ने शुरू किया अपना प्रोडक्शन हाउस
समांथा प्रभु ने अपने प्रोडक्शन हाउस की अनाउंसमेंट की है. जिसका नाम है 'ट्रलाला मूविंग पिक्चर्स'. फिलहाल प्रोडक्शन हाउस ने अपने किसी नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है. समांथा ने बताया कि इस बैनर तले वो न्यू ऐज की स्टोरीज़ को लोगों के सामने लाएंगी.
# विद्युत, नोरा की 'क्रैक' की रिलीज़ डेट आई
विद्युत जामवाल, नोरा फतेही और अर्जुन रामपाल की फिल्म 'क्रैक' की रिलीज़ डेट आ गई. इसे 23 फरवरी 2024 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा.
# पृथ्वीराज ने खत्म की 'सलार' पार्ट वन की डबिंग
पृथ्वीराज सुकुमारन ने पोस्ट करके बताया कि उन्होंने 'सलार' पार्ट वन की डबिंग पूरी कर ली है. उन्होंने फिल्म को तेलुगु, कन्नड़ा, तमिल, हिंदी और मलयालम पांचों भाषाओं में डब किया है. फिल्म 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो रही है.
# शाहरुख ने बताया क्या है 'डंकी' का मतलब
शाहरुख खान ने 'डंकी' के ड्रॉप 5 की अनाउंसमेंट की है. 'डंकी' के नए गाने 'ओ माही' का टीज़र शेयर करते हुए शाहरुख ने 'डंकी' का मतलब बताया. लिखा, ''सब पूछते हैं इसलिए बता रहा हूं. 'डंकी' का मतलब होता है अपनों से दूर रहना और जब अपने पास हो तो बस लगता है कयामत तक उसके साथ ही रहे.'' 'डंकी' के ड्रॉप 5 में प्रमोशनल वीडियो रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज़ होगी.
#'कॉफी विद करण' पर आएंगे अर्जुन-सिद्धार्थ
'कॉफी विद करण' के अगले एपिसोड में अर्जुन कपूर और सिद्धार्थ रॉय कपूर नज़र आएंगे. जिसमें दोनों स्टार्स अपनी लव लाइफ पर बात करेंगे. इसे 14 दिसंबर को डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रीमियर किया जाएगा.