The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • the cinema show: from manish paul news show to ranbir kapoors animal, rajamaouli rrr update

रणबीर की 'एनिमल' ने राजामौली की RRR को इस मामले में पछाड़ दिया

'एनिमल' नेटफ्लिक्स पर दो हफ्तों में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है.

Advertisement
Ranbir Kapoor
'एनिमल' रणबीर कपूर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.
pic
मेघना
8 फ़रवरी 2024 (Published: 05:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा से जुड़ी खबरों का पूरा गुलदस्तां यहां सजा है. आज की बड़ी खबरें आप नीचे पढ़ सकते हैं.

# पहले दिन 5-7 करोड़ रुपए कमाए TBMAUJ

शाहिद कपूर और कृति सैनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म की अब तक 50 हज़ार टिकटें बिकी हैं. मूवी पहले दिन 5 से 7 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है.

# संदीप रेड्डी ने शाहरुख के कमेंट का दिया जवाब

बीते दिनों एक मीडिया इवेंट में Shahrukh Khan ने इशारों-इशारों में 'एनिमल' पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि जब वो कोई नेगेटिव रोल कर रहे हैं, तो ये मेक श्योर करते हैं वो किरदार कुत्ते की मौत मरे. अब संदीप रेड्डी वांगा ने बिना नाम लिए शाहरुख के इस बयान पर रिएक्ट किया है. एक इंटरव्यू में संदीप ने कहा, ''लोगों को पता ही नहीं कि ग्लोरिफाई क्या होता है. लोगों को लगता है कि लास्ट में हीरो एक लेक्चर देता है. जहां वो अपनी गलती स्वीकार करता है कि मेरे से ये-ये गलत काम हुए. हमें कुत्ते की मौत मारना चाहिए. तब लोगों को लगता है कि इसके साथ अच्छा हुआ. तो आप ये करके सामने वाले को सैटिस्फाई कर रहे हैं. नॉर्मल लोगों को तो छोड़िए बड़े-बडे़ एक्टर्स तक को ये चीज़ समझ नहीं आती.'' लोगों ने संदीप के इस बयान को शाहरुख की फिल्म 'जवान' के क्लाइमैक्स से जोड़ दिया.

# अदिवी शेष की 'गुडाचारी 2' में इमरान हाशमी?

अदिवी शेष की फिल्म 'गुडाचारी 2' में इमरान हाशमी नज़र आ सकते हैं. न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गुडाचारी 2' के प्रोड्यूसर्स ने इमरान को अप्रोच किया है. मगर इमरान ने फिल्म के लिए हामी भरी या नहीं, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.  

# एक्शन-थ्रिलर शो बनाएंगे कॉमेडियन मनीष पॉल

मनीष पॉल 'रफूचक्कर' के मेकर्स के साथ एक एक्शन थ्रिलर शो बनाने जा रहे हैं. इस सीरीज़ में मनीष, एक रॉ एजेंट बनेंगे. फिलहाल इसके प्लॉट को लेकर कुछ पता नहीं चला है.

# 'एनिमल' ने राजामौली की RRR को पछाड़ा

रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' ने राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म RRR का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 'एनिमल' नेटफ्लिक्स पर दो हफ्तों में सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. नंबर्स की बात करें तो इसे नेटफ्लिक्स पर अब तक 39.3 मिलियन घंटे देखा जा चुका है. जबकि RRR को 25.5 मिलियन घंटे देखा गया था. व्यूअरशिप के मामले में एनिमल, RRR से 54 प्रतिशत आगे है.

# गुरु की 'कुछ खट्टा हो जाए' का ट्रेलर आया

सिंगर गुरु रंधावा की पहली फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' का ट्रेलर आ गया है. इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में साई मांजरेकर और अनुपम खेर भी नज़र आएंगे. फिल्म 16 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

#'बॉर्डर 2', 'गदर 3' की खबरों पर भड़के सनी

सनी देओल की 'गदर 2' के बाद से 'गदर 3' और 'बॉर्डर 2' को बनाने की खबरें चल रही हैं. रिसेंटली इन खबरों पर बात करते हुए सनी देओल भड़क गए. बोले, ''ये पार्ट 2 कर रहा हूं, वो पार्ट 12 कर रहा हूं, अरे कितने पार्ट 2 कर रहा हूं. हर चीज़ के अफवाह चले जा रहे हैं. मैं खुद अनाउंस करूंगा जब कुछ फाइनल होगा. लोगों को अटकलें लगाने में मज़ा आता है."  

Advertisement