The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From Jawan's first day collection to Hrithik Roshan's War 2 update

पहले दिन 80 करोड़ कमाएगी शाहरुख खान की 'जवान'!

'जवान' की एडवांस बुकिंग को देखकर ये लग रहा है कि शाहरुख अपनी ही 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

Advertisement
Jawan
शाहरुख खान की 'जवान' फिल्म का भयंकर बज़ चुका है.
pic
मेघना
1 सितंबर 2023 (Updated: 1 सितंबर 2023, 05:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मी दुनिया की छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह लैंड हुए हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

# 2025 में रिलीज़ होगी ऋतिक रोशन की 'वॉर 2'

स्पाई यूनिवर्स की फिल्म 'वॉर 2' को लेकर अपडेट आया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर इस फिल्म को 2025  में रिपब्लिक डे पर रिलीज़ करने की तैयारी में हैं. खबर ये भी है कि अगले साल तक ये फिल्म फ्लोर पर आ जाएगी.

# 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ेगी 'जवान', पहले दिन 60 करोड़?

'जवान' की एडवांस बुकिंग को देखकर ये लग रहा है कि शाहरुख अपनी ही 'पठान' का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अगर एडवांस बुकिंग की यही स्पीड रही, तो 'जवान' के पहले दिन के लिए 01 सितंबर की रात-रात तक में करीब 1.20 लाख टिकट्स बिक जाएंगे. जबकि 'पठान' की एडवांस बुकिंग खुलते ही इसके पहले दिन के लिए 1.17 लाख टिकट बिकी थीं. अनुमान लगाया जा रहा है कि 'जवान' पहले दिन सिर्फ हिंदी वर्जन से 60 करोड़ रुपए कमा सकती है. जबकि उम्मीद जताई जा रही है कि ये मूवी साउथ बेल्ट में भी बहुत बढ़िया कमाई करेगी. कहा जा रहा है कि पूरे इंडिया में फिल्म 80 करोड़ तक की ओपनिंग ले सकती है.

#उम्रदराज़ एक्टर्स के साथ बनाना चाहते थे 'सांड़ की आंख'

'स्कैम 2003' बनाने वाले तुषार हीरानंदानी ने अपनी फिल्म 'सांड़ की आंख' पर बात की. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बात  करते हुए कहा कि 'सांड़ की आंख' को वो वरिष्ठ एक्टर्स के साथ बनाना चाहते थे. उन्होंने कहा उन्होंने प्रड्यूसर को मनाने की कोशिश भी की मगर किसी ने उनका साथ नहीं दिया. उन्होंने कहा कि ओटीटी ने अब ये लिबर्टी दी है कि लोग एक्टर्स नहीं, कैरेक्टर पर फोकस कर रहे हैं.

# शाहरुख ने 'जवान' के गंजे लुक पर क्या कहा है

31 अगस्त की रात दुबई के बुर्ज खलीफा पर 'जवान' का ट्रेलर दिखाया गया. इस लॉन्च इवेंट में शाहरुख खान भी पहुंचे थें. जहां उन्होंने अपने फिल्म के गंजे लुक पर बात की. उन्होंने कहा, ''अभी आप लोगों के लिए मैं गंजा भी हो गया हूं, तो इसी की इज़्जत के लिए फिल्म देखने चले जाना.''

# सुनील दर्शन ने सनी देओल पर लगाए गंभीर आरोप

'जानवर' और 'एक रिश्‍ता' जैसी फिल्‍मों के डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने सनी देओल पर धोखाधड़ी और ठगी के आरोप लगाए हैं. सुनील दर्शन का कहना है सनी देओल ने फिल्‍म ड्र‍िस्‍ट्रीब्‍यूशन कंपनी खोलने के लिए करीब 2 करोड़ रुपये उधार लिए थे. लेकिन 27 साल बाद भी उन्‍होंने वो पैसे नहीं लौटाए हैं.
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान, नयनतारा की 'जवान' ट्रेलर देख पब्लिक ने करण जौहर की बात दोहरा दी

Advertisement