'जवान' की रिलीज़ से 'गदर 2', 'ड्रीम गर्ल 2' को खतरा?
'जवान' की भारी डिमांड की वजह से कई जगह इसके शोज़ बढ़ाए जा रहे हैं.

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.
1. ब्रैडली कूपर की 'माइसस्ट्रो' को मिला स्टैंडिंग ओवेशन
ब्रैडली कूपर की फिल्म 'माइसस्ट्रो' को वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया. जहां फिल्म को 07 मिनट लंबा स्टैंडिंग ओवेशन मिला. मूवी अमेरिकन कम्पोज़र और म्यूज़िक एजुकेटर लियोनार्ड बर्नस्टीन की ज़िंदगी पर बेस्ड है. इसे 20 दिसंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
2. कंगना रनौत की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' का ट्रेलर आया
तमिल फिल्म 'चंद्रमुखी 2' का ट्रेलर आ गया है. जिसमें राघव लॉरेन्स और कंगना रनौत हैं. वी. वासु के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 2005 में आई रजनीकांत की फिल्म 'चंद्रमुखी' का ही सीक्वल है. इसे 15 सितंबर से थिएटर्स में देख सकेंगे.
3. 'जवान' की भयंकर डिमांड, जोड़ने पड़े एक्स्ट्रा शोज़
'जवान' 07 सितम्बर को रिलीज होनी है. फिल्म की एडवांस बुकिंग 1 सितम्बर को खोल दी गई. खबर लिखे जाने तक फिल्म के करीब 5.7 लाख टिकट बिक चुके हैं. इसमें एक बहुत दिलचस्प बात सामने आ रही है. ये टिकट बुकिंग सिर्फ मल्टीप्लेक्स से नहीं हो रही है, बल्कि सिंगल स्क्रीन में भी दबाकर टिकट बुक हो रहे हैं. कुछ जगह तो थिएटर फुल हो गए हैं. इसलिए उन्हें शोज़ बढ़ाने पड़े.
4. 'जवान' की रिलीज़ से 'गदर 2', 'ड्रीम गर्ल 2' को खतरा
'जवान' की एडवांस बुकिंग देखते हुए बताया जा रहा है कि इससे 'गदर 2' और 'ड्रीम गर्ल 2' को खतरा हो सकता है. बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड की रिपोर्ट के मुताबिक 'जवान' की भारी डिमांड की वजह से कई जगह इसके शोज़ बढ़ाए जा रहे हैं. जिसकी वजह से 'ड्रीम गर्ल 2' और 'गदर 2' के शोज़ को कई जगह कम किया जा रहा है ताकि 'जवान' के शोज़ को बढ़ाया जा सके.
5. 'जाने जां' से जयदीप अहलावत का लुक आया
करीना कपूर की ओटीटी डेब्यू फिल्म 'जाने जां' से जयदीप अहलावत और विजय वर्मा का फर्स्ट लुक आया है. सुजॉय घोष की इस फिल्म में विजय पुलिस वाले के रोल में दिखेंगे. 05 सितंबर को इस क्राइम-थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर आएगा. इसे 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
6. 'फुकरे 3' का ट्रेलर कब आएगा पता चल गया
पुलकित सम्राट की फिल्म 'फुकरे 3' के ट्रेलर को लेकर अपडेट आया है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर 05 सितंबर को रिलीज़ होगी. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज़ होगी.
7. अमित राय ने कहा, सेंसर बोर्ड के सामने हाथ जोड़े
OMG 2 के डायरेक्टर अमित राय ने कहा कि सेंसर बोर्ड की वजह से उनकी फिल्म अपनी टार्गेट ऑडियंस तक नहीं पहुंच पाई. बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड के सामने उन्होंने हाथ जोड़े थे, निकलते वक्त ये कहा भी था कि वो लोग फिल्म को ए सर्टिफिकेट देकर बहुत गलत कर रहे हैं. मगर फिर भी मूवी को ए सर्टिफिकेट दिया गया.
वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान की 'जवान' की एडवांस बुकिंग देख लग रहा है 'पठान' का रिकॉर्ड टूटेगा