The Lallantop
Advertisement

'डंकी'-'सलार' क्लैश पर बोले हीरानी- 'नुकसान हुआ'

Rajkumar Hirani ने Shahrukh Khan की Dunki और Prabhas की Salaar के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर कहा कि दोनों ही फिल्मों पर इस क्लैश का असर पड़ा है.

Advertisement
salaar dunki
'सलार' और 'डंकी' सिर्फ एक दिन के अंतर पर रिलीज़ हुई है.
pic
मेघना
3 जनवरी 2024 (Published: 03:42 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फिल्मी दुनिया से जुड़ी तमाम खबरों का लेखा-जोखा यहां मिलेगा.

# 'डंकी-सलार' क्लैश पर बोले राजकुमार हीरानी

राजकुमार हीरानी ने शाहरुख की 'डंकी' और प्रभास की 'सलार' के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर कहा कि दोनों ही फिल्मों पर इस क्लैश का असर पड़ा है. पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा कि दोनों ही फिल्में साथ रिलीज़ होने के बाद भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. ये एक अच्छा संकेत है. लेकिन फिर भी क्लैश का असर दोनों ही फिल्मों पर पड़ा है. जनता बंट गई है.

#'फाइटर' रिलीज़ से पहले नर्वस हैं सिद्धार्थ आनंद

सिद्धार्थ आनंद की नई फिल्म 'फाइटर' 25 जनवरी को रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. सिद्धार्थ का कहना है कि वो बहुत नर्वस हैं. अपने लंबे-चौड़े पोस्ट में सिद्धार्थ ने लिखा कि 2023 की शुरुआत में जब 'पठान' आने वाली थी तो लोग उसके खिलाफ हो गए थे. बॉयकॉट वाला सिलसिला चल पड़ा था. उस वक्त भी वो बहुत नर्वस थे. मगर फिल्म आई और भयंकर कमाई कर डाली. अब 2024 में भी उन्हें नर्वसनेस हो रही है. सिद्धार्थ ने कहा कि वो उम्मीद कर रहे हैं 'फाइटर' को भी उतना ही प्यार मिले जितना 'पठान' को मिला था.

# रणबीर 'वेक अप सिड 2' की शूटिंग कर रहे?

रणबीर कपूर और कोंकणा सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं कि दोनों 'वेक अप सिड' के पार्ट 2 की शूटिंग कर रहे हैं. वीडियो में नमित दास और शिखा तलसानिया भी नज़र आ रहे हैं. जिन्होंने 'वेक अप सिड' में रणबीर के दोस्त का किरदार निभाया था. हालांकि 'वेक अप सिड' के दूसरे पार्ट को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

# नाग अश्विन ने 'कल्कि 2898 AD' पर की बात

प्रभास की अगली फिल्म 'कल्कि 2898 AD' के डायरेक्टर नाग अश्विन ने बात की. रिसेंटली IIT बॉम्बे में हुए टेक फेस्ट में नाग अश्विन भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने फिल्म के वीएफएक्स और इसकी लगातार हॉलीवुड फिल्मों से हो रही तुलना पर बात की. नाग ने कहा, ''मैं चाहता हूं कि इसे इंडिया का 'कल्कि' ही कहा जाए. हमने किसी दूसरी फिल्म को रेप्लिकेट करने की कोशिश नहीं की है. इसलिए इसे वैसे ही देखा जाए जैसा कि ये ओरिजनली है.'' टेक्निकल पार्ट के बारे में बातें करते हुए अश्विन ने कहा, ''मैं आशा करता हूं कि ये सारे वीएफएक्स अच्छे से काम करें और स्क्रीन पर अच्छे दिखें. इंडिया में हैवी वीएफएक्स वाली मूवी बनाना बेहद चैलेंजिंग है. मगर मैं ये भी मानता हूं कि चीज़ों में सुधार हो रहा है और हम अपने विज़न को पाने के बहुत करीब हैं.''

# 'उल जलूल इश्क' में विजय वर्मा, नसीरुद्दीन शाह

मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन हाउस की तीसरी फिल्म 'उल जलूल इश्क' में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख और नसीरुद्दीन शाह होंगे. विभु पुरी के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग 09 जनवरी से शुरू होगी.

#आर्यन की 'स्टारडम' में शाहरुख की रियल स्टोरी

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज़ 'स्टारडम' में शाहरुख खान का एक्सटेंडेड कैमियो होगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख की रियल लाइफ से जुड़ी चीज़ों को इसमें दिखाया जाएगा.

# कबीर ने सलमान को ऑफर की 'बब्बर शेर'

'बजरंगी भाईजान' फेम कबीर खान की अगली फिल्म 'बब्बर शेर' होने वाली है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक कबीर ने सलमान को ये फिल्म ऑफर की है. सलमान को स्क्रिप्ट बहुत पसंद भी आई है. मगर अभी तक सलमान ने फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है. इस महीने कबीर के साथ सलमान कुछ और मीटिंग्स करेंगे. जिसके बाद फाइनल डिसिज़न लिया जाएगा.

Advertisement