The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • the cinema show: from ajay devgn auron mein kahan dum tha teaser to ram charan rc16 update

अजय और तबु की 'औरों में कहां दम था' का टीज़र कैसा है?

अजय देवगन और तबु की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का टीज़र आ गया. नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जिमी शेरगिल भी हैं.

Advertisement
Ajay Devgn, Tabu
अजय देवगन और तबु की इस फिल्म को नीरज पांडे डायरेक्ट कर रहे हैं.
pic
मेघना
31 मई 2024 (Updated: 31 मई 2024, 06:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी खबरें.

1. 'द रिंग्स ऑफ पावर 2' में होंगे रॉरी किनियर

एमेज़ॉन प्राइम वीडियो की सीरीज़ 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स-द रिंग्स ऑफ पावर' के दूसरे सीज़न में 'ब्लैक मिरर' वाले एक्टर रॉरी किनियर नज़र आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो टॉम बॉम्बाडिल के रोल में दिखाई देंगे. शो 29 अगस्त को प्रीमियर किया जाएगा.

2. अजय की 'औरों में कहां दम था' का टीज़र आया

अजय देवगन और तबु की फिल्म 'औरों में कहां दम था' का टीज़र आ गया. नीरज पांडे के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जिमी शेरगिल भी हैं. इस लव स्टोरी के टीज़र में अजय जेल के अंदर नज़र आ रहे हैं. मूवी 05 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ के लिए शेड्यूल है.

3. विजय सेतुपति की 'महाराजा' का ट्रेलर आया

विजय सेतुपति की अगली फिल्म 'महाराजा' का ट्रेलर आया है. ये उनकी 50वीं फिल्म है. जिसमें अनुराग कश्यप भी नज़र आ रहे हैं. कहानी महाराजा नाम के एक शख्स की है. जिसकी दुकान पर चोरी होती है. निथिलन स्वामीनाथन के डायरेक्शन में बनी इस कॉम्प्लैक्स और डार्क फिल्म की रिलीज़ डेट जल्द अनाउंस की जाएगी.

4. 'मिस्टर एंड मिसेज़ माही' की तगड़ी एडवांस बुकिंग

राजकुमार राव और जाहन्वी कपूर की फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज़ माही' आज सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. एडवांस बुकिंग के मामले में इसने 'फाइटर', 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'शैतान' को पछाड़ दिया है. ये साल 2024 की सबसे ज़्यादा एडवांस बुकिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. जिसकी रिलीज़ से पहले करीब 2.15 लाख टिकटें बिक चुकी थीं.

5. फहाद फासिल संग काम करना चाहते हैं राजकुमार

राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो साउथ स्टार फहाद फासिल संग काम करना चाहते हैं. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''जिस तरह की फिल्में फहाद बनाते हैं और एक्ट करते हैं उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है. वो देश के कुछ फाइन एक्टर्स में से एक हैं. मैं आशा करता हूं कभी ना कभी उनके साथ कोलैबरेट करूं.''

6. RC16 के लिए बन रहा है बहुत बड़ा सेट

रामचरण की अगली फिल्म यानी RC16 को लेकर अपडेट आया है. तेलुगु 360 डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म होने वाली है. जिसका काफी बड़ा सेट लगाया जा रहा है. हैदराबाद में एक गांव का पूरा सेटअप बनाया जा रहा है. जहां फिल्म का मेजर पार्ट शूट किया जाएगा. इस सेट को बनाने में दो महीने का समय लगेगा.

वीडियो: दी सिनेमा शो: Abbas Mastan के साथ Shahrukh Khan और Akshay Kumar की कौन सी फिल्म आ सकती है?

Advertisement