'आदिपुरुष' को नेगेटिव रिव्यूज़ मिले, कृति सेनन बोलीं, ''सिर्फ तालियों पर फोकस''
कृति सेनन ने एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने थिएटर्स के अंदर तालियां बजा रही और जय श्री राम के नारे लगा रही ऑडिएंस का वीडियो शेयर किया है.
.webp?width=210)
फिल्मी दुनिया से जुड़ी छोटी-बड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं. नीचे पढ़िए आज की बड़ी और ज़रूरी खबरें.
1. टॉम क्रूज़ की 'मिशन इम्पॉसिबल 7' से तस्वीरें आईं
टॉम क्रूज़ की फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: डेड रेकनिंग' के पहले पार्ट से तस्वीरें सामने आई हैं. इन फोटोज़ में टॉम और हेली ऑटवेल दिख रहे हैं. मूवी 12 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
2. मंडे टेस्ट में फेल हुई प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष'
प्रभास, कृति सेनन की फिल्म 'आदिपुरुष' मंडे को बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी. फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई. रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले मंडे इसकी कमाई में 77 प्रतिशत तक की कमी आई. मूवी ने मंडे को सिर्फ 16 करोड़ की कमाई की है. ये पूरे भारत का आँकड़ा है.
3. 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीज़र आया
करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का टीज़र आ गया है. करण जौहर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के टीज़र को शाहरुख खान ने शेयर किया. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. टीज़र में भव्य सेट्स, रंगीले कॉस्ट्यूम और फैमिली का इमोशनल ड्रामा दिख रहा है. मूवी 28 जुलाई को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.
4. रश्मिका मंदन्ना के साथ हुई 80 लाख की धोखाधड़ी?
रश्मिका मंदन्ना को लेकर एक खबर चल रही थी कि उनके साथ उनकी मैनेजर ने 80 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. जिसके बाद रश्मिका ने उन्हें काम से निकाल दिया. मगर ये खबरें पूरी तरह से गलत हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका और उनकी मैनेजर लंबे समय से साथ काम कर रहे थे मगर अब दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया है. लेकिन इस अलगाव की वजह 80 लाख की धोखाधड़ी नहीं है. ये खबर पूरी तरह से गलत है.
5. 'आदिपुरुष' को मिल रहे रिव्यूज़ पर कृति का रिएक्शन
'आदिपुरुष' को चारों ओर से नेगेटिव रिव्यूज़ मिल रहे हैं. इसी बीच कृति सेनन ने एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने थिएटर्स के अंदर तालियां बजा रही और जय श्री राम के नारे लगा रही ऑडिएंस का वीडियो शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में लिखा है, ''सिर्फ तालियों और मिल रही प्रोत्साहना पर फोकस कर रही हूं.''
6. ओम की 'आदिपुरुष' में राम बनने पर बोले प्रभास
'आदिपुरुष' में राघव बने प्रभास ने इस रोल को लेकर बात की. हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए प्रभास ने कहा, ''ऐसे रोल को बड़े पर्दे पर निभाना बहुत ज़िम्मेदारी का काम है. ये रोल बहुत बड़ी रिस्पॉन्सबिलिटी के साथ आपके पास आता है. इसे निभाते हुए लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखना पड़ता है.'' प्रभास ने मेकर्स को शुक्रिया कहा है कि इस रोल के लिए उन्हें चुना गया.
वीडियो: आदिपुरुष में प्रभास का गुस्सैल रूप देख सुनील लहरी भड़के, कहा, नए के नाम पर कुछ भी नहीं दिखा सकते