The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • The Cinema Show: From Adipurush collection adhura trailer and King Of Kotha teaser to Leo update

थलपति विजय की 'लियो' ने रिलीज़ से पहले ही 400 करोड़ रुपए छाप लिए?

थलपति विजय की फिल्म 'लियो' का माहौल बन चुका है. इसे अक्टूबर में थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा.

Advertisement
Leo
थलपति विजय की 'लियो' को लेकर बज़्ज बन चुका है.
pic
मेघना
29 जून 2023 (Updated: 29 जून 2023, 04:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

नेशनल, इंटरनेशनल और रीजनल सिनेमा से जुड़ी खबरों को एक साथ एक जगह पढ़ना चाहते हैं तो सही जगह पधारे हैं.

1. नेटफ्लिक्स की 'बर्ड बॉक्स बार्सिलोना' का ट्रेलर आया

नेटफ्लिक्स की फेमस फिल्म 'बर्ड बॉक्स' की स्पिनऑफ फिल्म 'बर्ड बॉक्स बार्सिलोना' का ट्रेलर आ गया है. इस बार स्पेन के लोगों के साथ ये अजीबो-गरीब घटनाएं हो रही हैं. इसे 14 जुलाई से देख सकेंगे.

2. रसिका दुग्गल की हॉरर सीरीज़ 'अधूरा' का ट्रेलर आया

रसिका दुग्गल, इश्वार सिंह और राहुल देव की हॉरर सीरीज़ 'अधूरा' का ट्रेलर आ गया. कहानी स्कूल में होने वाले एक री-यूनियन की है. जिसमें आने वाले लोगों का मर्डर होने लगता है. इसे 07 जुलाई से एमेज़ॉन प्राइम पर देख सकेंगे.

3. दुलकर सलमान की 'किंग ऑफ कोठा' का टीज़र रिलीज़

दुलकर सलमान की फिल्म 'किंग ऑफ कोठा' का टीज़र रिलीज़ हो गया है. इस पैन इंडिया फिल्म में दुलकर मार-धाड़ करते नज़र आएंगे. अभिलाष जोशी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज़ होगी.

4. करण जौहर समेत इन सितारों को एकेडमी का न्योता

एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस ने 398 लोगों को एकेडमी ज्वाइन करने का न्योता भेजा है. इसें इंडिया से राम चरण, जूनियर एनटीआर, मणि रत्नम, चैतन्य तम्हाने, करण जौहर और सिद्धार्थ रॉय कपूर का नाम शामिल है. फिल्म एकेडमी से जुड़ने के बाद ये सभी स्टार्स ऑस्कर्स में वोट डाल सकेंगे.

5. प्रभास की 'आदिपुरुष' की कमाई में भारी गिरावट

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' बॉक्स ऑफिस पर डिज़ास्टर साबित होने की राह पर है. इसकी कमाई दिन पर दिन घटती जा रही है. 13वें दिन मूवी ने सिर्फ 97 लाख का बिज़नेस किया. इंडिया में इसने कुल 279.5 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया है.

6. रिलीज़ से पहले ही 'लियो' ने 400 करोड़ रुपए कमाए?

थलपति विजय की फिल्म 'लियो' का माहौल बन चुका है. इसे अक्टूबर में थिएटर्स में रिलीज़ किया जाएगा. रिपोर्ट्स हैं कि इसने रिलीज़ से पहले ही 400 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. ट्रैक टॉलीवुड के मुताबिक 'लियो' के डिजिटल और म्युज़िक राइट्स 220 करोड़ रुपए के, तेलुगु राइट्स 25 करोड़ के, कर्नाटक में इसे 12 करोड़ में, और तमलनाडू में 100 करोड़ रुपए के बिकेंगे. वहीं इसके फॉरेन राइट्स करीब 50 करोड़ के बिकेंगे. इन सभी आंकड़ों को जोड़ लिया जाए तो लियो की कमाई रिलीज़ से पहले ही 400 करोड़ रुपए पहुंच जाएगी. हालांकि अभी तक इन सभी आंकड़ों पर कोई भी आधिकारिक ठप्पा नहीं लगा है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान के जवान के टीज़र का होगा सबसे बड़ा डिजिटल लॉन्च, ग्रैंड लेवल पर तैयारी

Advertisement