'द बंगाल फाइल्स' विवाद पर एक्टर बोले- "मुझे न फिल्म की कहानी पता थी, न सही नाम"
'द बंगाल फाइल्स' में विलन बने शाश्वत चैटर्जी का कहना है कि उन्हें बताया गया कि फिल्म का नाम 'द दिल्ली फाइल्स' है. उन्हें फिल्म की पूरी कहानी नहीं पता थी.

Vivek Agnihotri की फिल्म The Bengal Files रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिर गई है. दरअसल, बंगाल के Freedom Fighter Gopal Mukherjee के लिए इसमें 'पाठा' यानी बकरा और कसाई जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. इससे आहत और नाराज़ गोपाल मुखर्जी के पोते Shantanu Mukherjee ने विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ़ FIR दर्ज कराई है. मगर अब इस मामले में एक और हैरान कर देने वाला मोड़ आया है. फिल्म में नेगेटिव किरदार निभाने वाले एक्टर Saswata Chatterjee का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि उनकी जानकारी में फिल्म का नाम The Delhi Files था. जिसे बाद में बदलकर ‘द बंगाल फाइल्स’ कर दिया गया. उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म की पूरी कहानी भी नहीं बताई गई थी.
दी वॉल नाम के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में शाश्वत चैटर्जी ने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि फिल्म का टाइटल क्यों बदला गया. उन्होंने कहा,
“मैं सिर्फ एक एक्टर हूं. मुझे एक कैरेक्टर पसंद आया और मैंने उसे निभाया. मैं कोई इतिहासकार नहीं हूं, जो ये सोचूं कि इतिहास क्या कहता है. या फिर इतिहास को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है, ये देखना मेरा काम नहीं है. जिनका ये काम है, अगर उन्हें लगता है कि बंगाल का अपमान हो रहा है, तो वो इस जानकारी के साथ अदालत जा सकते हैं. सिर्फ शोर मचाना से क्या होगा?”
शाश्वत चैटर्जी ने बताया कि चूंकि उन्हें उनका किरदार दिलचस्प लगा, इसलिए उन्होंने फिल्म की पूरी कहानी सुने बग़ैर ही शूटिंग निपटा दी. वो कहते हैं,
“मैं आपको बता दूं कि आजकल एक ट्रेंड चल पड़ा है कि फिल्म की पूरी कहानी किसी को नहीं बताई जाती. आपको सिर्फ आपका ट्रैक, आपका किरदार ही बताया जाता है. और जब मुझे इस किरदार के बारे में बताया गया, तो मुझे ये बेहद दिलचस्प लगा. ये एक विलेन का किरदार है, और ऐसे किरदार बहुत कम लोगों को निभाने को मिलते हैं.”
इस बातचीत में चैटर्जी ने बताया कि फिल्म का नाम बदलने वाले मामले में उनका कोई दख़ल नहीं रहा. उन्होंने कहा,
“जब शूटिंग हो रही थी, तब फिल्म का नाम दिल्ली फाइल्स था. शूटिंग खत्म होने के बाद मुझे पता लगा कि नाम बदलकर दी बंगाल फाइल्स कर दिया गया है. और ये सब मेरे हाथ में नहीं है.”
जहां तक फिल्म की बात है, तो इसे विवेक अग्निहोत्री ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. ये उनकी 'फाइल्स ट्रिलजी' की तीसरी और अंतिम किश्त है. इससे पहले वो 'द ताशकंद फाइल्स' (2019) और 'द कश्मीर फाइल्स' (2022) बना चुके हैं. 'द बंगाल फाइल्स' में दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पुनीत इस्सर और शाश्वत चैटर्जी ने काम किया है. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
वीडियो: कोलकाता में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म The Bengal Files के ट्रेलर लॉन्च पर बवाल