The Lallantop
Advertisement

थलपति विजय की 'लियो' की कमाई दूसरे दिन 45 % गिरी, फिर भी 200 करोड़ पार

लोकेश कनगराज की 'लियो' सबसे तेज़ी से 200 करोड़ रुपए का कलेक्शन वाली तमिल फिल्म बन गई है. इंडिया में 100 करोड़ के ऊपर पहुंची.

Advertisement
thalapathy vijay, leo,
'लियो' के एक सीन में थलपति विजय.
pic
श्वेतांक
21 अक्तूबर 2023 (Published: 12:44 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Thalapathy Vijay की Leo ने जबरदस्त ओपनिंग थी. दुनियाभर से पहले दिन इस फिल्म ने 140 करोड़ रुपए की कमाई की. ये तमिल फिल्मों के लिए अपने आप में एक रिकॉर्ड है. मगर दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि ये चिंता का विषय नहीं है. क्योंकि ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि 'लियो' शनिवार और रविवार को इसकी भरपाई कर लेगी. इस डिप के बावजूद 'लियो' ने दो दिनों में दुनियाभर से 200 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर ली है.

थलपति विजय स्टारर इस फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे दिन वर्ल्डवाइड 70-75 करोड़ रुपए की कमाई की. 'लियो' ने दो दिनों में इंडिया और ओवरसीज़ मार्केट्स से कितनी कमाई है, वो सारा गणित आप नीचे जान सकते हैं-

* पहला दिन

इंडिया कलेक्शन- 74 करोड़ रुपए 
ओवरसीज़ कलेक्शन- 66 करोड़ रुपए 
टोटल- 140 करोड़ रुपए

* दूसरा दिन

इंडिया कलेक्शन- 36 करोड़ रुपए 
ओवरसीज़ कलेक्शन- 34 करोड़ रुपए 
टोटल- 70 करोड़ रुपए

* दो दिनों का ग्रैंड टोटल- 140+70=  210 करोड़ रुपए नेट

इसी के साथ 'लियो' ने देसी टिकट खिड़की से दो दिनों में 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया. वहीं वर्ल्डवाइड भी फिल्म की कमाई 100 के पार जा चुकी है. 'लियो' सबसे तेज़ी से 200 करोड़ रुपए की कमाने वाली तमिल फिल्म बन गई. दूसरे दिन फिल्म की कमाई बहुत गिर गई. क्योंकि शुक्रवार वर्किंग डे था. शनिवार और रविवार को थलपति विजय की ये फिल्म फिर से बड़ा उछाल लेने वाली है. ये बात फिल्म की तीसरे दिन के लिए हुई अडवांस बुकिंग से साफ ज़ाहिर है. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk.com के मुताबिक 21 अक्टूबर की सुबह 5 बजे तक 'लियो' 11.13 लाख टिकट अडवांस में बिक चुके थे. जिससे फिल्म ने दिन का पहला शो शुरू होने से पहले ही 19.98 करोड़ रुपए कमा लिए थे.

'लियो' LCU की तीसरी फिल्म है. लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स में अब तक 'कैथी' और 'विक्रम' जैसी फिल्में बन चुकी हैं. 'लियो' के बाद 'कैथी 2', 'विक्रम 2' और 'रोलेक्स स्पिन-ऑफ' फिल्म बनने वाली है. इन सभी फिल्मों को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. इसीलिए इसे LCU बुलाया जाता है. 'लियो' में एजेंट विक्रम के किरदार में कमल हासन ने वॉयस ओवर कैमियो भी किया है.  

'लियो' में थलपति विजय के साथ तृषा कृष्णन, संजय दत्त, अर्जुन सरजा, प्रिया आनंद, मिस्किन और गौतम वासुदेव मेनन जैसे एक्टर्स ने काम किया है. 

वीडियो: दी सिनेमा शो: थलपति विजय, संजय दत्त की 'लियो' देखकर पब्लिक ने सोशल मीडिया पर गुस्सा निकाला

Advertisement