The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Thalapathy Vijay movie Leo Song Naa Ready lands in trouble, case filed for drug abuse

थलपति विजय की धाकड़ फिल्म का पहला गाना आया, आते ही लीगल पचड़े में फंस गया

आरोप है कि मेकर्स ड्रग्स को ग्लोरिफाई करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
thalapathy vijay leo song naa ready controversy
विजय की फिल्म 'लियो' 19 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है.
pic
यमन
27 जून 2023 (Updated: 27 जून 2023, 04:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Thalapathy Vijay की फिल्म Leo साल 2023 में रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म पर कुछ दिनों की शूटिंग अभी बाकी है. इस बीच मेकर्स फिल्म से जुड़े अपडेट ड्रॉप कर रहे हैं. बीती 22 जून को विजय का बर्थडे था. उस मौके पर फिल्म से पहला गाना ‘ना रेडी’ रिलीज़ किया गया. गाना आया और विजय के खिलाफ शिकायत हो गई. एक एक्टिविस्ट ने शिकायत दर्ज की है कि गाने के ज़रिए मेकर्स ड्रग्स के इस्तेमाल और उसके अब्यूज़ को बढ़ावा दे रहे हैं. 

बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सेलवम नाम के एक्टिविस्ट ने फिल्म की टीम के खिलाफ शिकायत की है. उनका कहना है कि फिल्म वाले गाने के ज़रिए ड्रग्स अब्यूज़ को ग्लोरिफाई कर रहे हैं. ‘ना रेडी’ गाने के वीडियो में विजय मुंह में जलती हुई सिगरेट के साथ नाचते हुए दिख रहे हैं. गाने में अलग-अलग पॉइंट पर सिगरेट, बीड़ी और शराब का ज़िक्र किया गया है. इसी बात पर सेलवम ने शिकायत की है. इसी रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने चेन्नई पुलिस कमिशनर के सामने ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है. उनकी मांग है कि विजय के खिलाफ Narcotics Drugs and Psychotropic Substances Act के तहत एक्शन लिया जाए. फिल्म वालों की तरफ से इस मामले पर कोई कमेंट नहीं आया है. 

‘लियो’ की बात करें तो ये लोकेश कनगराज यूनिवर्स का हिस्सा है. लोकेश इससे पहले ‘कैथी’ और ‘विक्रम’ बना चुके हैं. ‘लियो’ की कहानी भी उन्हीं दोनों फिल्मों की दुनिया में घटेगी. ये इस यूनिवर्स की तीसरी किश्त होने वाली है. ‘लियो’ के एक बड़े हिस्से की शूटिंग कश्मीर में हुई है. बताया जा रहा है विजय के किरदार को वहीं सेट किया है. कुछ दिन पहले फिल्म का पहला पोस्टर भी आया था. वहां विजय का किरदार ठंड वाली जगह में दिखता है. बता दें कि विजय के साथ फिल्म में तृषा भी नज़र आएंगी. बाकी संजय दत्त फिल्म के विलेन बने हैं. संजय ने बीते कुछ समय से साउथ का रुख कर लिया है. उन्होंने कन्नड़ा ब्लॉकबस्टर KGF Chapter 2 में विलेन का रोल किया. साथ ही KD नाम की भी फिल्म कर रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘लियो’ की शूटिंग अभी पूरी नहीं हुई है. आखिरी कुछ दिनों का काम बचा है. उसे पूरा कर के मेकर्स 19 अक्टूबर 2023 को फिल्म रिलीज़ करने का प्लान बना रहे हैं.  

वीडियो: थलपति विजय की 'लियो' ने रिलीज़ से पहले की बंपर कमाई

Advertisement