The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Thalapathy Vijay last film Thalapathy 69 official announcement, is Bobby Deol the main villain

थलपति विजय की आखिरी फिल्म अनाउंस हुई! क्या बॉबी देओल विलन होंगे?

Jawan और Master जैसी फिल्मों के लिए म्यूज़िक बना चुके Anirudh Ravichander Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म पर काम करने वाले हैं.

Advertisement
thalapathy 69
बताया जा रहा है कि 'थलपति 69' में पूजा हेगड़े लीड एक्ट्रेस हैं.
pic
यमन
14 सितंबर 2024 (Published: 06:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 सितंबर की शाम पांच बजे Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म Thalapathy 69 को ऑफिशियली अनाउंस कर दिया गया. लंबे समय से इस फिल्म को लेकर हयार तरह की खबरें आ रही थीं. अनाउंसमेंट पोस्टर ने उनमें से कुछ को खारिज कर दिया और कुछ को सही साबित किया. जैसे H. Vinoth इस फिल्म के डायरेक्टर हैं. साथ ही Jawan, Master और Jailer जैसी फिल्मों के लिए म्यूज़िक बना चुके Anirudh Ravichander ‘थलपति 69’ के लिए भी म्यूज़िक देंगे. KVN Productions इस फिल्म को बना रही है. ये उनकी पहली तमिल फिल्म होने वाली है. 

‘थलपति 69’ के पोस्टर को देखकर लग रहा है कि ये सोशल ड्रामा फिल्म होने वाली है. विजय की कई फिल्में ऐसी रही हैं जहां उन्होंने सोशल और पॉलिटिकल कमेंट्री की है. ये भी उन्हीं फिल्मों में जाकर जुड़ेगी. पोस्टर में मशाल पकड़े एक हाथ नज़र आ रहा है. साथ में लिखा है – ‘लोकतंत्र की मशाल जलाने वाला जल्द आ रहा है’. मगर ये पूरी तरह से एक सोशल ड्रामा नहीं होने वाला. यहां मास अपील के लिए लार्जर दैन लाइफ एक्शन की जगह ज़रूर रखी जाएगी. ऊपर से विजय इस फिल्म के बाद अपना पॉलिटिकल करियर शुरू करने जा रहे हैं. ऐसे में इस सब्जेक्ट से उनकी दूसरी पारी को बूस्ट ही मिलेगा. 

बाकी फिल्म की कास्ट को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में कई नाम चल रहे हैं. बताया जा रहा है कि पूजा हेगड़े फिल्म की फीमेल लीड होंगी. बाकी इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक बॉबी देओल मेन विलन होंगे. ‘एनिमल’ के बाद से बॉबी का नाम नेगेटिव रोल्स से जुड़ रहा है. उन्होंने सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ में भी विलन का रोल किया है. टीज़र, ट्रेलर से उनके किरदार का जितना भी लुक दिखा, उसकी तारीफ ही हो रही है. ‘कंगुवा’ पहले 10 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब उसे पोस्टपोन कर दिया गया है. 

विजय की बात करें तो उनकी आखिरी फिल्म ‘थलपति 69’ अक्टूबर 2025 में रिलीज़ होने वाली है. उनकी पिछली फिल्म GOAT थी. फिल्म में उन्होंने पिता और बेटे का डबल रोल किया. क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को कोई खास रिव्यूज़ नहीं मिले, लेकिन फिल्म ने पहले दिन 44 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की. ट्रेड वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक GOAT पहले 10 दिनों में करीब 193 करोड़ रुपये कम चुकी है.
 

वीडियो: थलपति विजय की GOAT लास्ट रिलीज़ Leo की कमाई के पास भी नहीं पहुंच सकी

Advertisement