The Lallantop
Advertisement

दिग्गज एक्टर कोटा श्रीनिवास राव का निधन

कोटा श्रीनिवास राव को अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार' में उनके किरदार के लिए भी याद किया जाता है.

Advertisement
shri awardee kota srinivasa rao passed away
कोटा श्रीनिवास राव के निधन के बाद इंडस्ट्री के दिग्गज शोक जता रहे हैं.
pic
मेघना
13 जुलाई 2025 (Updated: 13 जुलाई 2025, 11:23 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलुगु सिनेमा के दिग्गज एक्टर Kota Srinivasa Rao का निधन हो गया है. 83 साल की उम्र में, हैदराबाद के अपने जुबली हिल्स वाले निवास पर कोटा श्रीनिवास राव ने अंतिम सांस ली. बताया जा रहा है कि वो बीते कई दिनों से बीमार थे. उम्र से जुड़ी कई बीमारियों से जूझ रहे थे.  13 जुलाई को उन्होंने आखिरी सांस ली. अपने करियर में उन्होंने करीब 750 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. फिल्मों में अपने योगदान के लिए उन्हें 2015 में पद्मश्री से सम्मानित भी किया. कोटा श्रीनिवास राव राजनीति में भी सक्रिय रहे. 1999 में वो विधायक भी बने.

कोटा श्रीनिवास के निधन के बाद  आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने उनके निधन पर शोक जातते हुए लंबा-चौड़ा पोस्ट किया. लिखा,

''अपनी बहुमुखी भूमिकाओं से सिनेमा दर्शकों का दिल जीतने वाले प्रसिद्ध एक्टर कोटा श्रीनिवास राव के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उनका जाना दुखद है. करीब चार दशकों तक सिनेमा और रंगमंच के क्षेत्र में उनका कलात्मक योगदान और उनक द्वारा निभाई गई भूमिकाएं अविस्मरणीय रहेंगी.''

विलेन और कैरेक्टर आर्टिस्ट के रूप में उनके द्वारा निभाई गई अनगिनत यादगार भूमिकाएं तेलुगु दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए ज़िंदा रहेंगी. उनका निधन तेलुगु फिल्म उद्योग के लिए एक क्षति है. 1999 में उन्होंने विजयवाड़ा से चुनाव जीता और विधायक बनकर जनता की सेवा की. मैं उनके परिवार के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.''

चंद्रबाबू नायडू के साथ ही नाग चैतन्या, आदिल श्रीकुमार, राहुल रवीन्द्र, एस. एस. कार्तिकेयन, रोहित नारा, मनोज मांचू, चिरंजीवी जैसे सेलेब्स ने भी अपना शोक व्यक्त किया.

कोटा श्रीनिवास राव का जन्म साल 1942 में आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कांकिपाडु में हुआ था. उन्होंने अपने करियर में तेलुगु, तमिल, कन्नड़ा और हिंदी समेत 750 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया. अपने अभिनय की शुरुआत उन्होंने रंगमंच से की. साल 1978 में फिल्म 'प्रणम खरीदू' से टॉलीवुड में कदम रखा था. वैसे तो अपने करियर में उन्होंने बहुत अच्छी-अच्छी फिल्में कीं. 'मगर आहा ना पेल्लांता!', 'प्रतिगतना', 'खैदी नंबर 786', 'शिवा' और 'यमलीला जैसी फिल्मों के लिए उन्हें याद रखा जाएगा. बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सरकार' में उनका रोल अमर हो गया. 

वीडियो: 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला का निधन, 42 की उम्र में आया कार्डियक अरेस्ट

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement