The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Sushant Singh Rajput's Death Anniversary: Rhea Chakraborty, Kriti Sanon, Sara Ali Khan remembered him

सारा अली खान, रिया चक्रवर्ती. कृति सेनन ने सुशांत सिंह राजपूत की याद में क्या लिखा?

सारा अली खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही की थी. दोनों साल 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' में दिखाई दिए थे.

Advertisement
sushant-singh-rajput
सारा अली खान और रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फोटो शेयर कर इमोशनल पोस्ट किया.
pic
मेघना
14 जून 2023 (Updated: 14 जून 2023, 07:24 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे तीन साल हो चुके हैं. आज ही के दिन सुशांत इस दुनिया को अलविदा कह गए थे. उनकी डेथ एनिवर्सरी पर उनकी फैमिली, फ्रेंड्स और उनके को-स्टार्स ने सुशांत के लिए इमोशनल पोस्ट किए. सुशांत को याद करते हुए किसने क्या कहा, यहां पढ़िए.

सारा अली खान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सुशांत सिंह राजपूत के साथ ही की थी. दोनों साल 2018 में आई फिल्म 'केदारनाथ' में दिखाई दिए थे. सारा ने 'केदारनाथ' फिल्म के सेट से पुरानी तस्वीरें शेयर की. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत भी दिख रहे हैं. कैप्शन लिखा,

''केदारनाथ के रास्ते पर हम पहली बार गए थे. मैं पहली बार शूट कर रही थी. पर मैं जानती हूं अब वैसी फीलिंग फिर कभी नहीं आएगी. लेकिन मैं ये भी जानती हूं कि इन एक्शन्स, कट्स, नदियों, बादलों, चांद की रोशनी, केदारनाथ और अल्लाह हू, इन सभी के बीच कहीं ना कहीं तुम अभी भी हो. ब्रह्मांड से पूरी आकाशगंगा तक तुम्हारा सितारा ऐसे ही चमकता रहे.''

'राब्ता' फिल्म में सुशांत के साथ काम करने वाली कृति सेनन ने भी उन्हें याद किया. कृति ने 'राब्ता' के दो गाने, 'तुम आस-पास हो' और 'एक वारी आ भी जा यारा' को स्टोरी पर शेयर किया. जिसके साथ सिंपल रेड इमोजी लगाया.

रिया चक्रवर्ती का नाम सुशांत सिंह राजपूत की डेथ से जोड़ा गया. सुशांत की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती जेल भी गईं. सुशांत की तीसरी डेथ एनिवर्सरी पर उन्होंने सुशांत के साथ अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया. जिसमें दोनों किसी पहाड़ी पर बैठे हैं. रिया ने इस वीडियो से साथ कैप्शन में सिर्फ एक दिल बनाया और साथ में इनफाइनाइट का इमोजी लगाया.

सुशांत को गए तीन साल गुज़र गए. बॉलीवुड में उनका सफर यादगार रहा. शामक डावर डांस एकेडमी से शुरू हुआ उनका सफर बैरी जॉन के एक्टिंग डिप्लोमा कोर्स तक पहुंचा. जहां से उन्हें एक्टिंग करने का मोटिवेशन मिला. साल 2008 में सुशांत को ज़ी के शो 'पवित्र रिश्ता' के लिए चुन लिया गया. फिर 'काय पो चे' से उन्होंने अपना फिल्मी करियर शुरू कर दिया.

वैसे सुशांत ने जितनी फिल्में की, उससे ज़्यादा फिल्में छोड़ी भीं. इन फिल्मों में जॉन अब्राहम के साथ बनी 'रोमियो अकबर वॉल्टर', संजय लीला भंसाली की 'राम-लीला', 'पद्मावत',' 'बाजीराव मस्तानी' के अलावा 'फितूर' और 'हाफ गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्में शामिल हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: शाहरुख खान स्टेज पर पहुंचे, महिला ने उन्हें खींचकर किस कर लिया, अब जनता भड़की है

Advertisement